श्री रोटीराम गौशाला बेहपुर में गौ भक्तो ने गौ माता को हरा चारा खिलाकर कि सेवा
दिपक टेलर
खजुरीया सारंग। सनातन धर्म में गाय को लक्ष्मी स्वरुप भी माना गया है। इसलिएम ऐसा कहा जाता है कि गाय की सेवा करने से घर-परिवार सुखी संपन्न रहता है। हिन्दू मान्यता के अनुसार जिस घर में गाय की सेवा निःस्वार्थ भाव से की जाती है उस घर में सदैव लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। अमावस्या को रोटी, गुड़, चारा आदि खिलाना चाहिए। गाय की सेवा पूजा से लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर भक्तों को मानसिक शांति और सुखमय जीवन होने का वरदान देती हैं।इस प्रकार गाय की सेवा से अनेकों पुण्य के भागी बन जाते हैं हम अगर गौमाता के प्रति सेवा भाव और इस प्रकार के नित्य कर्म करने का प्रयास करते है । इसी भाव को लेकर अमावस्या के पावन अवसर के साथ संत श्री रोटीराम गौशाला बेहपुर, खजूरिया सारंग, चांदाखेड़ी में गौ भक्तों द्वारा गौ माता को हरा चारा खिलाया गया। इस अवसर पर बलराम पाटीदार, देवेश पाटीदार,आयुष गोस्वामी ,गोविंद पाटीदार, राकेश पाटीदार,शुभम पाटीदार,नानूराम पाटीदार, विजय पाटीदार, जितेंद्र पाटीदार,दीपक टेलर,रोहित टेलर, दीपेश टेलर सभी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इन्ही गौ भक्तो द्वारा चार ट्रॉली हरा चारा खिलाया गौ माता कि सेवा में समर्पित किया था।