मंदसौर जिलासीतामऊ

हाजी सद्दाम बेग चले दोबारा हज पर…..

 

“साबिर पटेल”

कहते हैं अल्लाह जिसे चाहे अपने घर की जियारत करा दे। यही कहावत चरितार्थ हुई है भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष हाजी सद्दाम बेग के साथ। बहुत खुशकिस्मत लोगों को यह मौका मिलता है। हज का कोटा सीमित होने की वजह से तीन-चार साल लगातार कोशिश करने पर आपका हज यात्रा के लिए नंबर लगता है। छह साल पहले जब प्रथम बार हज यात्रा पर गए थे तब उन्होंने खुद भी नहीं सोचा होगा कि यह मौका दोबारा मिलेगा। दोबारा किस्मत आप पर मेहरबान इस साल हुई है।2024 के हज यात्रा टूर पर 45 दिन के लिए हाजियों की सेवा हेतु मक्का मदीना जा रहे हैं। आप 12 मई को रतलाम से प्रस्थान करेंगे। 13 मई को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मक्का मदीना के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान डेढ़ महीने तक आप मक्का मदीना में रहकर हाजियों की सेवा के साथ मक्का मदीना सहित पैगंबर इस्लाम मोहम्मद मुस्तफा(से.अ.व.) के रोजे की जियारत एवं ईद उल अजहा के दिन हज के मुबारक अरकान, काबे का तवाफ व कुर्बानी भी अदा करेंगे। 45 दिन की यात्रा के दौरान मोबाइल नंबर बंद रहेगा। 8827652860 व्हाट्सएप कॉलिंग चालू रहेगी ।आवश्यक कार्य हेतु उक्त नंबर पर व्हाट्सएप कॉलिंग के द्वारा संपर्क किया जा सकता है।

आपकी इस उपलब्धि पर ईष्ट मित्रों साबिर पटेल, मुस्ताकभाई सुरखेड़ा,दीपक जी सोनी,संजू शर्मा,जाफर भाई(जय टेंट),जुल्फिकार अली,आदि ने मुबारकबाद बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मित्रों को दुआ में याद रखते हुए यात्रा में सफलता की दुआएं की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}