पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल्य ग्रुप ने निकाली चुनर यात्रा

प्रसाद वितरण कर लिया माताजी का आशीर्वाद
नाहरगढ़:-श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल्य ग्रुप मंदसौर द्वारा नवरात्री के पावन अवसर पर विशाल चुनर यात्रा का आयोजन किया गया
ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती नीतू संजय मेहता,सचिव मंजू महेंद्र मुजावदिया, कोषाध्यक्ष कृष्णा कैलाश गुप्ता ने बताया कि विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा से आरंभ होकर चुनर यात्रा घंटाघर, पशुपतिनाथ मंदिर की बड़ी पुलिया होते हुए नालछा माता मंदिर में पहुंची और वहां माताजी को चुनरी अर्पित की गई इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे, सर्वप्रथम चुनरी की पूजा विश्वपति शिवालय मंदिर में की गई उसके बाद चुनर यात्रा प्रारम्भ की गईं 51 मीटर लंबी चुनरी माता को अर्पित की गई जगह-जगह पर चुनर यात्रा का भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया गया, पुरुष सफेद कुर्ता पजामा और महिलाएं लाल चुनरी की साड़ी धारण किए हुए थी चुनरी अर्पित करने के पश्चात साबूदाने की खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया गया!
ग्रुप के अध्यक्ष नीतू संजय मेहता ने कहा कि हमारे संस्कार हमारा धर्म और रीति-रिवाज परंपराओं को जीवित रखना हम सभी का दायित्व है
पार्शवी धनोतिया बिटिया ने दुर्गा माता का रूप धारण कर रखा था सभी समाजजन माता की जय कारे लगाते हुए नालछा माता मंदिर पहुंचे और माता जी को चुनरी अर्पित की और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया!