
********”””***†**********
ताल — शिवशक्ति शर्मा
आजादी की 77वीं वर्षगांठ नगर में धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह तिरंगा ध्वज फहराया गया ।विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकली और देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए।
मुख्य समारोह मुखर्जी चौक पर हुआ, जहां नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने ध्वजारोहण किया । थाना प्रभारी कर्ण सिंह पाल एवं उप निरीक्षक आर एन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टुकड़ी ने ध्वजारोहण पर सशस्त्र सलामी दी पश्चात परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया एवं शासन की नीतियों से अवगत कराया इसके पश्चात उनकी परिषद ने नगर विकास के जो कार्य किए हैं उनका उल्लेख करते हुए आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए श्री परमार ने अपने भाषण में कहा कि उनकी परिषद उन बस्तियों में सड़क बनाने को प्राथमिकता देगी जिनमें पूर्व में सड़क निर्माण कार्य नहीं किया गया है ।यहां पर उपस्थित नागरिकों और विद्यार्थियों को मेरा देश मेरी माटी अभियान के तहत पंच प्राणों की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार शर्मा ने किया। आभार जगदीप सिंह कुशवाह ने माना।
कार्यक्रम में तहसीलदार बी एल डाबी, थाना प्रभारी कर्ण सिंह पाल, उपनिरीक्षक आर एन सिंह,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष राठौड़, अनिल परमार शेखावत मोहम्मद खान ,गोवर्धन पोरवाल, शंकर दास बैरागी, मगनलाल खत्री, विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधान, शिक्षक, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक , नगर परिषद स्टाफ आदि उपस्थित थे। तहसील में तहसीलदार बी एल डाबी, पुलिस थाने में थाना प्रभारी कर्ण सिंह पाल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य प्रमोद कुमार भट्ट, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया ।नगर की अशासकीय शालाओं में भी ध्वजारोहण किया गया ।नगर परिषद की ओर से सभी छात्रों को विद्यालयों में मिठाई का वितरण किया गया।