तीसरे चरण में मतदान शाम 05 बजे तक सबसे ज्यादा राजगढ़ में मतदान, सबसे कम भिंड में मतदान
मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर लोकसभा सीटों के लिए तीसरे चरण में मतदान हो रहे हैं। वोटिंग के लिए पुलिस-प्रशासन की तरफ से कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, शाम 05 बजे तक 62.28% मतदान हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ में 72.08 प्रतिशत हुई।
लोकसभा चुनाव के तीसरी चरण की वोटिंग के बीच मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 62.28 फीसदी मतदान हुआ. राजगढ़ में 72.08 फीसदी, गुना में 68.93 फीसदी, बैतूल में 67.97 फीसदी, विदिशा में 69.20 फीसदी, सागर में 61.70 फीसदी, भोपाल में 58.42 फीसदी, ग्वालियर में 57.86 फीसदी, मुरैना में 55.24 फीसदी, भिंड में 50.96 फीसदी मतदान हुआ. श्योपुर विधानसभा में शाम 5 बजे तक 65.79 और विजयपुर विधानसभा 66.22 प्रतिशत मतदान हुआ. शिवपुरी-गुना लोकसभा में पांच बजे तक 68.93 फीसदी मतदान हुआ. सागर लोकसभा में 61.70 प्रतिशत मतदान हुआ. आगर मालवा- राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सुसनेर विधानसभा में 72.50 प्रतिशत मतदान हुआ. बैतूल लोकसभा क्षेत्र में शामिल टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि, हरदा विधानसभा क्षेत्र में 63.10 प्रतिशत मतदान हुआ.
सागर में घोड़ा बग्गी से मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता
घोड़ा बग्गी में सवार युवा मतदाता
सागर लोकसभा के जैसीनगर में पहली बार वोट डाल रहे युवा मतदाता घोड़ा बग्गी में सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे और उत्साह के साथ मतदान कर सभी से वोट डालने की अपील की। @rajivkumarec@ECISVEEP#DeshKaGarv#GeneralElections2024#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/eTnm9jcN7b
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) May 7, 2024