निर्वाचनभोपालमध्यप्रदेश

तीसरे चरण में मतदान शाम 05 बजे तक सबसे ज्यादा राजगढ़ में मतदान, सबसे कम भिंड में मतदान

 

मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर लोकसभा सीटों के लिए तीसरे चरण में मतदान हो रहे हैं। वोटिंग के लिए पुलिस-प्रशासन की तरफ से कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, शाम 05 बजे तक 62.28% मतदान हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ में 72.08 प्रतिशत हुई।

लोकसभा चुनाव के तीसरी चरण की वोटिंग के बीच मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 62.28 फीसदी मतदान हुआ. राजगढ़ में 72.08 फीसदी, गुना में 68.93 फीसदी, बैतूल में 67.97 फीसदी, विदिशा में 69.20 फीसदी, सागर में 61.70 फीसदी, भोपाल में 58.42 फीसदी, ग्वालियर में 57.86 फीसदी, मुरैना में 55.24 फीसदी, भिंड में 50.96 फीसदी मतदान हुआ. श्योपुर विधानसभा में शाम 5 बजे तक 65.79 और विजयपुर विधानसभा 66.22 प्रतिशत मतदान हुआ. शिवपुरी-गुना लोकसभा में पांच बजे तक 68.93 फीसदी मतदान हुआ. सागर लोकसभा में 61.70 प्रतिशत मतदान हुआ. आगर मालवा- राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सुसनेर विधानसभा में 72.50 प्रतिशत मतदान हुआ. बैतूल लोकसभा क्षेत्र में शामिल टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि, हरदा विधानसभा क्षेत्र में 63.10 प्रतिशत मतदान हुआ.

 

सागर में घोड़ा बग्गी से मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता

सागर लोकसभा के जैसीनगर में पहली बार वोट डाल रहे युवा मतदाता घोड़ा बग्गी में सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे और उत्साह के साथ मतदान कर सभी से वोट डालने की अपील की।

भिंड में युवक को मारी गोली, ग्वालियर रेफर

मुरैना पुलिस ने कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशी को किया नजरबंद लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के दौरान मध्य प्रदेश के मुरैना में पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर, बसपा उम्मीदवार रमेश चंद्र गर्ग और कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार प्रत्याशियों को नजर बंद कर लिया। पुलिस ये कार्रवाई गड़बड़ी की आशंका का देखते हुए की है।
भिंड में युवक को मारी गोली, ग्वालियर रेफर लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान भिंड के शिवपुरी में मतदान करने जा रहे एक युवक को पुरानी रंजिश के कारण एक युवक ने गोली मार दी। गोली लगने से राघवेंद्र पुत्र महेंद्र खटीक (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिकी इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। हालांकि, भिंड कलेक्टर ने इस खबर को अफवाह बताया है। भिंड कलेक्टर के ‘X’ अकाउंट से बताया गया कि पुरानी रंजिश में विद्यावती कॉलेज के ठीक सामने राघवेंद्र खटीक घर पर ही बैठा था, इस दौरान दो लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसमें फरियादी के पेट में गोली लगने से वह घायल हो गया। तत्काल उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
https://twitter.com/BhindCollector/status/1787699132972617898?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1787699132972617898%7Ctwgr%5Ecdad10d2e28b63e8ddf757c22c62a7ef86fc436b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Fmadhya-pradesh%2Fmadhya-pradesh-lok-sabha-election-2024-live-voting-mp-3rd-phase-ls-chunav-voters-list-bjp-sp-cong-996851.html
 सीएम मोहन यादव ने की मतदान करने की अपील
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है और इससे लोकतंत्र मज़बूत होता है… मेरी अपील है कि आप सभी मतदान करें… यह चुनाव वास्तव में दो मां के सपूत के बीच का है, एक भारत मां के सपूत नरेंद्र मोदी हैं और दूसरा एक विदेशी मां के सपूत हैं जिन्होंने न गरीबी देखी न कष्ट देखा है…”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}