घटनामंदसौर जिलासीतामऊ

रविवार को लापता हुए, तितरोद के दो युवकों की चंबल नदी में डूबने से मौत !

 

एक का शव गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला… एक शव मंगलवार सुबह नदी में दिखा 

सीतामऊ थाना क्षेत्र के तितरोद गांव के दो युवकों की बसई चंबल नदी में डूबने से मौत हो गई है सोमवार को दिन भर सर्चिग अभियान चलाया गया जिसमें शाम होते होते तितरोद निवासी कालु पिता जगदीश सूर्यवंशी का शव मिला है वही एक और युवक की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक मजदूरी करते हैं और रविवार को खाद भरने गए थे जिसके बाद लापता हो गए थे । जिनके कपड़े मोबाइल और जूते नदी किनारे मिलने के बाद यह आंशका जताई जा रही थी की नहाने के दौरान उनकी डूबने से मृत्यु हो गई हो जिसके बाद प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से सर्चिंग अभियान चलाया।

जानकारी के मुताबिक सीतामऊ थाना क्षेत्र में तीतरोद गांव निवासी सूरज उर्फ कालू पिता जगदीश सूर्यवंशी उम्र (26) वर्ष व मनीष पिता अमरपुरी गोस्वामी (25) दोनों सुबह मजदूरी पर गए थे। इनमें एक ड्राइवरी करता है जबकि दूसरा ट्रॉली भरने की मजदूरी करता है। रविवार की सुबह को दोनों घर से मजदूरी करने निकले थे और शाम तक वापस नहीं लौटे तो परिवारजनों ने दोनों को ढूंढना शुरू किया। देर रात तक नहीं मिले तो थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। बाद में परिजनों को दोनों के मोबाइल कपड़े और जूते नदी किनारे पड़े दिखाई दिए। इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि दोनों की दोनों नदी में नहाने के दौरान डूब सकते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों में से एक युवक तैरना आता था जबकि दूसरा युवक तैरना नहीं जानता था । मामले में स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस द्वारा सोमवार को दिन भर नदी में सर्चिग अभियान चलाकर दोनों यूवको की तलाश की गई जिसमें शाम तक एक युवक के शव को नदी से बरामद किया गया।

जानकारी के अनुसार दुसरे दिन मंगलवार सुबह बसई चम्बल नदी में गिरे तितरोद के दूसरे युवक मनीषपुरी पिता अमरपुरी उम्र 26 वर्ष के लगभग का शव भी नदी में किनारे पर मिल गया है,,कल सूरज उर्फ कालू पिता जगदीश सूर्यवंशी निवासी तितरोद का शव बड़ी मशक्कत के बाद मिला था।

विधायक डंग ने घटना की जानकारी ली 

मौके पर क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग भी पहुंचे और शौक संवेदनाएं जताते हुए इस घटना की जानकारी ली फिलहाल इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फल गई हैं तो वही तितरोद गांव में मातम छा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}