राड़ी वाले बालाजी पर सात दिवसीय अनुष्ठान संपन्न

आगामी दिनों में बड़े महायज्ञ की तैयारी
खड़ावदा- राडी़ वाले बालाजी रामनगर (त. गरोठ) के पास स्थित राडी़ वाले बालाजी का स्थान धीरे-धीरे प्रसिद्धि पाता जा रहा है साथ ही यह पुरातत्व धरोहर भी है तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए गांधी सागर अभ्यारण्य क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राडी़ वाले बालाजी का मंदिर निर्माण का कार्य भी चल रहा है मलकाना से 2 किलोमीटर दूर जंगल में यह स्थान बहुत ही रमणीय है यहां पर अयोध्या से पधारे स्वामी रामतीर्थ दास जी महाराज बड़े भक्तमाल के द्वारा सात दिवसीय अनुष्ठान का कार्य किया गया इस अवसर पर आसपास के ग्रामीण अंचलों की आम जनता का भी सहयोग मिला उल्लेखनीय है कि वर्ष 2002 में देथली खुर्द मैं स्थित बारामासी चौराहे पर बाबा रामदेव मंदिर के यहां नौ कुंडीय रुद्र महायज्ञ पिठाधिशवर श्री रामनरेशाचार्य जी महाराज भी बारामासी पधारे थे स्वामी रामतीर्थ दास जी महाराज ने देथली बुजुर्ग संवाददाता हुकुमचंद रत्नावत को जानकारी में बताया कि आगामी आने वाले दिनों में राडी़ वाले बालाजी के यहां पर एक बड़े यज्ञ का आयोजन की