श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल द्वारा लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ ली

श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल मंदसौर द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए रेल्वे स्टेशन पर दोपहर में आने वाली यात्री ट्रेनों में यात्रियों को आर ओ का शीतल जल उपलब्ध करवा रहीं हैं साथ ही यात्रियों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही है ।इसी तारतम्य में अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने समाज की उपस्थिति सभी महिलाओं को आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई ।
महिलाओं ने शपथ ली कि-“हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण निष्ठा रखते हुए, देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।साथ ही अपने सम्पर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे ।”
सचिव प्रमिला संघवी ने कहा – वैशाख के पवित्र महिने में जिस तरह जल दान-महादान है उसी तरह देश की चहुंओर प्रगति के लिए योग्य उम्मीदवार का विजय होना अनिवार्य है । मतदान भी एक महादान हैं । अतः 13 मई को “पहले मतदान फिर स्वल्पाहार”।
इस अवसर पर मार्गदर्शक मंडल निर्मला मांदलिया, गीता पोरवाल, गीता धनोतिया के साथ रेखा पोरवाल, रेखा मंडवारिया, हेमलता गुप्ता,जागृति सेठिया, सुनीता सेठिया, संगीता रत्नावत, सुमित्रा सेठिया, आशा सेठिया, कविता सेठिया, संतोष मांदलिया, संतोष मोदी, अनिता मंडवारिया, साधना मांदलिया नंदिनी रत्नावत, सरोज रत्नावत, सुशीला मोदी, ममता मोदी, मनीषा गुप्ता, मनीषा पोरवाल, हेमलता दानगढ़, रेखा मांदलिया, निधि गुप्ता, सीमा पोरवाल, गुणमाला धनोतिया, सुधा फरक्या, संतोष सेठिया, निर्मला सेठिया, रेखा गुप्ता, विद्या घाटिया, रानी रत्नावत, किरण पोरवाल, हेमलता मेहता, सुनीता पोरवाल, ममता रत्नावत, सुनीता मंडवारिया, अनिता उदिया, ज्योति सेठिया आदि सदस्याएॅ उपस्थित थी ।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने दी ।