घटनामध्यप्रदेशसीधी

बस ने बोलेरो को मारी टक्‍कर, दर्जन भर से ज्यादा घायल

 

सीधी से रीवा जा रही थी तेज रफ्तार बालाजी बस क्रमांक एमपी- 07 पी 3282। सेमरिया पुलिस ने घायलों का कथन लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

सीधी। चुरहट थाना के सेमरिया चौकी अंतर्गत बढ़ौरा में तेज रफ्तार बस ने बोलेरो को ठोकर मार दी है जिसमें सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है वहीं बस सवारों को मामूली चोट लगी है। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार को लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सेमरिया पुलिस ने घायलों का कथन लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

सडक़ से नीचे बांस के भीरे से जा टकराई है बोलेरो

सेमरिया पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ौरा के पास सीधी से रीवा जा रही तेज रफ्तार बालाजी बस क्रमांक एमपी- 07 पी 3282 ने बढ़ौरा के समीप रीवा तरफ से आ रही बोलेरो को टक्‍कर मार दी। जिसमें सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि बस टक्‍कर मारने के बाद सडक़ से नीचे बांस के भीरे से जा टकराई है। गनीमत यह रही कि अगर बांस का पेड़ न होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहां मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सेमरिया पुलिस चौकी को दी।

घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया

सेमरिया पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। घायलों में पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा पिता बंसबहोर 25 साल निवासी खैरा,रवी विश्वकर्मा पिता आशीष 13 वर्ष बम्हनी,रानी विश्वकर्मा पति आशीष 36 वर्ष निवासी बम्हनी,किरण विश्वकर्मा पत्नी पुष्पेन्द्र 22 वर्ष कुड़ैनिया,रंगनाथ जायसवाल पिता दीनबंधु 45 वर्ष निवासी खैरा,प्रभुनाथ विश्वकर्मा पिता रघुनाथ 36 वर्ष बम्हनी,आशीष विश्वकर्मा पिता रघुनाथ 36 वर्ष बम्हनी,नैंसी विश्वकर्मा पिता रमाशंकर 13 वर्ष उकरहा,सुमन विश्वकर्मा पिता विश्वनाथ 19 वर्ष देवरी, चिरौंजी विश्वकर्मा पति बंशबहोर खैरा, मीना विश्वकर्मा पति लक्ष्मण 36 वर्ष नौंगवा, नागेन्द्र विश्वकर्मा, कुशुमकली कुशवाहा पति मकसूदन 42 वर्ष बारपान एवं सरस्वती गुप्ता पति प्रवीण गुप्ता 36 वर्ष निवासी जोगीपहरी शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}