संपादक स्व. नंदलाल जी तिवारी की 16वीं पुण्यतिथि पर पत्रकारों का सम्मान समारोह का आयोजन

***************************
मल्हारगढ़।जिला संपादक संघ मंदसौर कि मासिक बैठक एवं मल्हार मार्तंड के संपादक स्वर्गीय नंदलाल जी तिवारी की 16वीं पुण्यतिथि पर पत्रकारों का सम्मान समारोह का आयोजन जिला संपादक संघ के संस्थापक ओंकार सिंह डाबोदिया संपादक संघ के जिला अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर चंद्रमणि संपादक राधेश्याम बैरागी दैनिक भास्कर प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि रमेशचंद्र विजयवर्गीय नगरपरिषद सभापति प्रतिनिधि हरिकृष्ण बटवाल नई दुनिया प्रतिनिधि सतीश दरिंग के आतिथ्य में किया गया।
इस अवसर पर संस्कार दर्शन के संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया सीतामऊ चेतन सिंह राजपूत मंदसौर पुष्कर दहिया मालवा की दस्तक सरवर खान मंदसौर दरबार सिंह राठौड़ डॉ योगेश कच्छावा सहित अनेक पत्रकारों और अतिथियों ने स्वर्गीय नंदलाल जी तिवारी के जीवन की अनेक घटनाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि स्वर्गीय तिवारी जी निडर एवं जांबाज़ पत्रकार थे वह हमेशा अपनी कलम से प्रमाणिक समाचार मल्हार मार्तंड में निडरता के साथ प्रकाशित करते थे उन्होंने अपने जीवन में कभी भी अपनी लेखनी के साथ समझौता नहीं किया और वह एक ईमानदार पत्रकार थे आज हमें उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पदचिन्हों पर चलकर सच्ची और प्रामाणिक और ईमानदारी की पत्रकारिता करना चाहिए यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी
इस अवसर पत्रकार नेमीचंद डाका महेश मरेठा मानसिंह डांगी बंशीदास बैरागी शीतल पंडित संदीप विजयवर्गी प्रकाश माली अंकित जैन सीतामऊ डॉक्टर फाजिल डॉक्टर योगेश कच्छावा विष्णु भारती सद्भावना समिति अध्यक्ष छगनलाल तवर हेमंत गुप्ता प्रकाश कच्छावा रंणजीत दुग्गड मनोहर जैन सभापति प्रतिनिधि दीनदयाल माली नागेश चौहान घनश्याम पाटीदार सहित अनेक पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों ने स्वर्गीय नंदलाल तिवारी को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की जिला संपादक संघ मंदसौर द्वारा स्वर्गीय नंदलाल जी तिवारी की स्मृति में पत्रकारिता पुरस्कार के रूप में सभी पत्रकारों को प्रमाण पत्र प्रदान किये इस अवसर पर सभी पत्रकार साथियों ने लोकतंत्र के महापर्व 13 मई को अपने परिवार सहित मतदान करने का संकल्प लिया और सभी पत्रकार साथियों का सहभोज हुआ कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सूरजमल राठौर ने किया संस्कार दर्शन के संपादक लक्ष्मी नारायण मांदलिया सीतामऊ ने आभार व्यक्त किया।