समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 मई 2024

सक्षम जरूरतमंदों की मदद हेतु जल्द सेवा बैंक सेवा केंद्र शुरू करेगा- सक्षम मालवा प्रांत सचिव रविंद्र पांडे
मन्दसौर। समदृष्टि समता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) जल्द ही सेवा बैंक सेवा केन्द्र का शुभारंभ करने जा रहा है। जिसका उद्देश्य है कि आज कई ऐसे व्यक्ति हैं जिनके साथ घटना दुर्घटना हो जाती और उसके नियमित काम में आने वाली सामग्री उसे कुछ समय के लिए निः शुल्क उपलब्ध करवाना संस्था का ध्येय रहेगा।
उक्त जानकारी सेवा केन्द्र के रविंद्र पांडे ने देते हुए बताया आज भी कई घरों में घटना दुर्घटना होने बाद वाकर ,वेसाखी , हाकी,फोल्डिंग पलंग, फ्रेस होने वाली कुर्सी, छड़ी लम्बर बेल्ट, रिप बेल्ट ,निकेप, एंकलेट, एल्बो, रिस्ट बेल्ट , कमोड शीट, व्हील चेयर आदि और भी बहुत सामग्री है जो अटाले में पड़ी रहती अगर वह सामग्री किसी ऐसे जरूरतमंद को कुछ समय के लिए दी जाए तो वह उसका उपयोग कर स्वास्थ्य लाभ ले सकता है।
श्री पाण्डे ने जिलेवासियों से अनुरोध किया है की अगर आपके घर एक्सीडेंट घटना दुर्घटना के बाद ऐसी कोई भी सामग्री पढ़ी हो तो इस 9669466999,9425360028 नंबर पर संपर्क कर उपलब्ध करवा दे जिससे जल्द ही सेवा बैंक शुरू कर जिले के किसी भी व्यक्ति को आवश्यकता होने पर वह सामग्री निर्धारित समय के लिए उपलब्ध करवा दी जायेगी।
==================

=================
कन्या पूजन के साथ शुरू हुए महाप्रसादी का 25 हजार से अधिक भक्तों ने लिया लाभ
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़
श्री बड़े बालाजी मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा एवं प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि प्रातः करीब 10.30 बजे मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के बाद कन्या पूजन किया गया। कन्याओं को उपहार भी भेंट किये गये। कन्या पूजन के बाद महाप्रसादी शुरू हुई। प्रतिवर्ष हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस महाप्रसादी का भक्तों को इंतजार रहता है। हर वर्ष प्रसादी ग्रहण करने हेतु भक्तों की संख्या में वृद्धि होती है। जिसको लेकर मंदिर समिति द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं निर्धारित की जाती है। कई मंदिर समितियों द्वारा जल सेवा के स्टॉल भी लगाये।
इस दौरान समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, सदस्यगण विनय दुबेला, विनोद रूनवाल (ज्योतिष सलाहकार), नरेश चंदवानी, दिनेश जोशी, चौथमल शर्मा, विष्णु शर्मा, जितेन्द्र व्यास, सत्यनारायण पालीवाल, राजाराम तंवर, संजय चौरड़िया, अशोक नामदेव, अनिल सुराह, हेमन्त सुराह, महेंद्रसिंह सिसोदिया, अनूप माहेश्वरी, मुकेश कुमावत, कपिल सौलंकी, सज्जनलाल खमेसरा, शिवशंकर सोलंकी, रवि ग्वाला आदि ने महाप्रसादी में सेवाएं दी।
-====================
मतदान शुरू होने से लेकर समाप्ति तक नजर रखेंगे माईक्रो प्रेक्षक : सामान्य प्रेक्षक श्री सिद्दीकी
माईक्रो प्रेक्षक की मतदान के दिन प्रत्येक गतिविधि पर रहती है पेनी नजर : कलेक्टर
माईक्रो प्रेक्षक को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में दिया गया प्रशिक्षण
मंदसौर 5 मई 24/ लोक सभा निर्वाचन 2024 के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर को कुशाभाऊ ठाकरे
ऑडिटोरियम में डॉ जे.के. जैन द्वारा प्रशिक्षण प्रदान दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया कि मतदान में प्रारंभ
होने से लेकर समाप्ति तक माईक्रो प्रेक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। माईक्रो प्रेक्षक मतदान में उपस्थित होकर
वहां घटित होने वाले प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखेगा और पल-पल की जानकारी भी संकलित करेगा।
प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में हम सभी एक-दूसरे के सहयोगी के रूप में
कार्य करते है। इसलिए निर्वाचन कार्य में कहीं से कोई भी गलती की संभावना नहीं होती है। फिर भी सब अपने-
अपने हिस्से में आई जिम्मेदारी को गंभीरता पूर्वक करें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने भी माईक्रो प्रेक्षक के दायित्वों
के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री सिद्दीकी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, नोडल प्रशिक्षण एवं वनमंडल अधिकारी श्री चौहान सहित सभी माइक्रो
आब्जर्वर मौजूद थे।
मतदान प्रारंभ होने से समाप्ति तक नजर रखने के साथ-साथ 17 बिंदु वाले प्रारूप में हां या नहीं की
जानकारी प्रस्तुत करना होगी। इसके अलावा माईक्रों प्रेक्षकों को मतदान प्रारंभ से लेकर समाप्ति तक प्रत्येक घंटे में
हुए मतदान के प्रतिशत की जानकारी भी लेनी होगी। वहीं दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक पंक्ति में कितने मतदाता
खड़े थे और 5 बजे कितने मतदाताओं को टोकन दिया गया। 5 बजे के बाद कितने मतदाताओं ने मतदान किया
और मतदान कब समाप्त हुआ। आदि की जानकारी माईक्रों प्रेक्षकों द्वारा रखी जाएगी। माईक्रों प्रेक्षक की उपस्थिति
में ही मतदान होना जरूरी है। कोई भी दल मतदान पर अपने 3 अभिकर्ता नियुक्त कर सकता है। पर एक समय में
एक ही एजेंट संबंधित मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। अन्य दो एजेंट रिलीवर के रूप में कार्य करेंगे। ईव्हीएम
मशीनें आपस में एक-दूसरे में कनेक्ट होगी। मोक पॉल में जितने भी मतदान किए जाते है, यह पर्चियां निकालकर
पीठासीन अधिकारी द्वारा काले लिफाफे में बंद की जाएगी। मोक पॉल के दौरान प्रत्येक अभिकर्ता को मतदान
करने का अवसर दिया जाए। माईक्रो प्रेक्षक द्वारा मतदान के एक दिन पूर्व ही मतदान केंद्र का अच्छी तरह से
अवलोकन कर लेना चाहिए। खास तौर पर यह ध्यान रखे कि वोटर्स की गोपनियता तो भंग नहीं हो रही है।
मतदान केंद्र के निर्माण को अच्छी तरह से देख लें।
=================
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं का किया जा रहा सम्मान
मंदसौर 5 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां के
माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्ग
मतदाताओं का सम्मान किया जा रहा है एवं उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें मतदान
के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। उनको बताया जा रहा है कि वह बिना लाईन में लगे मतदान कर
सकते है उन्हे लाईन में लगने की आवश्यकता नहीं है। मतदान के माध्यम से जितनी अधिक मतदाता की
भागीदारी होगी उतना ही लोकतंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो सकेगा। मतदाता
जागरूकता गतिविधियों अन्तर्गत जिले के ग्रामो में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। सभी
मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था
रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र,
निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें ”।
===============
मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान के लिए किया जा रहा आमंत्रित
मंदसौर 5 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 13 मई को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान
होगा। प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के उपयोग के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप
गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान में कई नवाचारों से मतदाताओं को प्रेरित
किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी परियोजनाओं में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं
एवं सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को पीले चावल देकर 13 मई 2024 को मतदान के
लिए आमंत्रित किया जा रहा है। मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए 12 दस्तावेजों निर्धारित
किये गए है। इन 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग
कर सकता है। इन दस्तावेजों के अंतर्गत आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र,
पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन
दस्तावेज व सरकारी पहचान पत्र को शामिल किए गए हैं। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर आपको
अपने मत का प्रयोग करने से कोई भी नहीं रोक सकता है, तो आओ हम सब मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र को
बनाने के लिए सभी मतदान करें।
=================
मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा
मंदसौर 5 मई 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने लोक प्रतिनिधित्व
अधिनियम, 1951 की धारा 135-ख की उप धारा (1) अनुसार किसी कारोबार, व्यवसाय, औघोगिक उप क्रम
या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, जो लोकसभा या किसी राज्य की विधानसभा के लिये
निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, मतदान के दिन अवकाश मंजूर किया जाएगा। यदि कोई नियोजक उप
धारा (1) या उप धारा (2) के उपबंधों का उल्लंघन करेगा, तो ऐसा नियोजक जुर्माने से, जो पांच यौ रूपये तक
का दंडनीय होगा।
अत: जिले में निजी या सार्वजनिक/कार्यरत प्रत्येक कामगार को 13 मई 2024 को सवैतनिक अवकाश
दिया जाने हेतु कारखाना/ व्यपारियों/ प्रतिष्ठान/ संस्थान स्वामियें को आदेशित किया जाता है। अवकाश के
दिन किसी व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कोई कमी नहीं की जाएगी।
==============
11 मई की शाम 6 बजे से 13 मई मतदान समाप्ति तक रहेगा शुष्क दिवस
4 जून को मतगणना के दिन रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 5 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 13 मई को होने वाले मतदान एवं 4 जून को
मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 11 मई को शाम 6
बजे से 13 मई को मतदान समाप्ति तक एवं 4 जून को मतगणना के दिन शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क
दिवस अवधि के दौरान जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें, मदिरा गोदाम, एफ. एल.-2 बार, एफ.एल.
3 बार, एफ. एल -2 (कक), एम्बी वाईन शॉप, स्टोरेज मद्य भंडागार को पूर्णत: बंद रखा जाकार क्रय- विक्रय
प्रतिबंधित किया जाता है।
===============
जिले की सीमा से लगे गांव में मतदान के 48 घंटे पूर्व शराब ब्रिकी पर प्रतिबंध
मंदसौर 5 मई 24/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया गया कि
मध्यप्रदेश राज्य के लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान 13 मई एवं मतगणना 4 जनू को होगी। जिसके
संबंध में मध्यप्रदेश राज्य के मंदसौर जिले से लगते हुए राजस्थान राज्य के प्रतापगढ़, झालावाड़, कोटा एवं
चित्तौडगढ़ जिले के गांव मंदसौर जिले की सीमा से लगे हुए । मध्यप्रदेश राज्य के मंदसौर जिले से लगते हुए
सीमावर्ती में 3 किलो मीटर क्षेत्र में (मतदान के 48 घंटे पूर्व एवं मतगणना के दिन) शुष्क दिवस घोषित किया है।
शुष्क दिवस अवधि के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा ।
=================
पी.जी. कॉलेज के विद्यार्थियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं को किया जागरूक
मन्दसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देश पर मन्दसौर जिले स्वीप कैलेण्डर के अनुसार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई के स्वयंसेवक विद्यार्थियों द्वारा घर-घर दस्तक अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक किया ।
पी.जी. कॉलेज की रासेयो इकाई के विद्यार्थियों द्वारा आने वाली 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया। इस अभियान में कैम्पस एम्बेसडर विनय शर्मा, अर्पित परमार, युक्ता बोराना, जय प्रकाशिका, देवांश मालवीय, सुधांशु भावसार एवं हरिओम पाटीदार द्वारा चले बूथ की ओर अभियान के तहत मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु आह्वान किया ।
====================
श्री कमल गौशाला सिंदपन में गौ माता को हरे चारे एवं गुड़ का आहार कराया गया
अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर युवक महासंघ के के तत्वाधान में श्री कमल गौशाला सिंदपन में गौ माता को हरे चारे एवं गुड़ का आहार गुप्त महानुभाव द्वारा कराया गया इस अवसर पर युवक महासंघ के जिला परामर्शदाता श्री संजय जी संचेती गौशाला अध्यक्ष श्री नीलम जी वीरवाल जिला अध्यक्ष नवीन सकलेचा, प्रतीक चंडालिया,मनीष कर्णावट अनिल अग्रवाल मनीष खाबिया सौरभ डोसी नरेन्द्र जैन अन्ना अर्पित डोसी यश बाफना विशाल हिंगड़ कपिलखाबिया अर्पित जैन पीयूष नलवाया हिमांशु जैन जिनेंद्र नाहर आदि सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मनीष बाफना ने किया एवं अंत मे आभार संघठन मंत्री अर्पित डोसी ने माना यह जानकारी युवक महासंघ के सह मीडिया प्रभारी महेंद्र छिगावत ने दी
=========
जीव दया ही जैन धर्म का मूल सिद्धांत है
जैन सोशल ग्रुप मेन ने आयोजित किया वर्ष का तीसरा गौ सेवा प्रकल्प
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कनक पंचोली ने कहा कि जीव दया ही जैन धर्म का मूल सिद्धांत है जिसको जेएसजी मैन गौ सेवा प्रकल्प कर चरितार्थ कर रहा है। जैन सोशल ग्रुप मध्य प्रदेश रीजन के झोन को-ऑर्डिनेटर कपिल भण्डारी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन के खास अवसरों पर सेवा कार्य अवश्य करना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष अजीत बंडी ने कहा कि जैन सोश्यल ग्रुप ने अपने सेवा कार्यों के बल पर मंदसौर में अलग पहचान स्थापित की है। पूर्व अध्यक्ष सतीश लोढ़ा ने कहा कि जैन सोश्यल ग्रुप मेन की जीवदया के क्षेत्र में चलाई जा रही गतिविधियां प्रशंसनीय है। स्वागत उद्बोधन देते हुए जैन सोशल ग्रुप मेन के अध्यक्ष संजय दोशी ने कहा कि जैन सोशल ग्रुप मेन का इस नये कार्यकाल का यह तीसरा गौ सेवा प्रकल्प है।
प्रारंभ में लाभार्थी परिवार का स्वागत जैन सोशल ग्रुप मध्य प्रदेश रीजन के झोन को-ऑर्डिनेटर कपिल भंडारी, जैन सोशल ग्रुप मेन के पूर्व अध्यक्ष कनक पंचोली, संजय लोढ़ा, राकेश जैन, अजीत बंडी,विशाल गोदावत, यशपाल बाफना, सतीश लोढ़ा, अजय पोरवाल, संजय जैन श्वेता, जैन सोशल ग्रुप मेन के अध्यक्ष संजय दोशी, सचिव राजेश सिंघवी, प्रवक्ता शिखर रांका व ग्रुप सदस्यों ने किया। इस अवसर पर संचालक मंडल सदस्य संजय जैन,प्रदीप जैन, अमित पंचोली,कुशल नाहर,ग्रुप सदस्य रोहित संघवी,संजय जबराशाह, दिलीप कर्नावट, कमलेश मारू, अरुण जैन धमनारवाला, अजीत जैन, रमेश जैन,अनिल मिंडा,राकेश छाजेड़ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ग्रुप के सचिव राजेश सिंघवी ने किया। अंत में आभार संचालक मंडल सदस्य अमित पंचोली ने माना।