नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 मई 2024

==============

प्रेक्षक श्री सिद्दीकी ने मनासा में मतदान दलों के प्रशिक्षण का लिया जायजा
प्रेक्षक श्री सिद्दीकी ने मनासा क्षेत्र में घर-घर वोटिंग प्रक्रिया का जायजा लिया

नीमच 3 मई 2024, भारत निर्वाचन आयोग के सामान्‍य प्रेक्षक श्री अबू बक्‍कर सिद्दीकी पी ने शुक्रवार कोशासकीय महाविद्यालय मनासा में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण कर, जायजा लिया।उन्‍होने मतदान दलों में पीठासीन अधिकारियों को ईव्‍हीएम मशीन के हेण्‍ड ऑन प्रशिक्षण के बारे में भीपूछा और पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियो से चेलेन्‍ज वोट, टेण्‍डर वोट की प्रक्रिया की जानकारी भीली।
प्रेक्षक श्री सिद्दीकी ने शासकीय महाविद्यालय मनासा में डाक मत पत्र ,ईडीसी के लिए स्‍थापितफेसिलिटेशन सेन्‍टर का भी अवलोकन कर, जायजा लिया।प्रेक्षक श्री सिद्दीकी ने मनासा क्षेत्र के महागढ एवं अन्‍य गांवों में विभिन्‍न मतदान केंद्रों का निरीक्षणकर ए.एम.एफ. सुविधाओं की उपलब्‍धता का जायजा भी लिया।प्रेक्षक श्री सिद्दीकी ने मनासा क्षेत्र में 85 प्‍लस आयु के वरिष्‍ठ मतदाताओं एवं दिव्‍यांग मतदाताओं केलिए घर-घर वोटिंग की प्रक्रिया का भी निरीक्षण कर, जायजा लिया।

-00-

एडीएम श्रीमती गामड ने जावद में मतदान दलों के प्रशिक्षण का लिया जायजा

नीमच 3 मई 2024, अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड ने शुक्रवार को शासकीय महाविद्यालय जावद में
आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण का जायजा लिया। एडीएम श्रीमती गामड ने मतदान दलों के प्रशिक्षण
कार्यक्रम में कहा, कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में लगे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एंव वीवीपीएटी के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्‍यक है। वे ईव्हीएम व
वीवीपीएटी के बारे में अच्छी तरह से पूर्वाभ्यास करलें। जिससे उन्हें स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित
मतदान कराने में कोई समस्‍या ना हो।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से मतदान दलों को मतदान सामाग्री प्राप्त करने,
मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन विधि लागू करने, मतदाता की पहचान का सत्यापन, अमिट स्याही
लगाने, मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, प्रपत्रों की पूर्ति, मतपत्र लेखा तैयार करने के संबंध में विस्तार से
जानकारी दी। प्रशिक्षण में ईव्हीएम व वीवीपीएटी का हेण्‍ड आन प्रशिक्षण भी दिया, निर्वाचन से संबंधित सभी
आवश्यक जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को छोटे-छोटे समूह
में इलेक्ट्रॉनिक ईव्हीएम व वीवीपीएटी के बारे में विस्तार से समझाईश देते हुए, ईव्हीएम व वीवीपीएटी का
संचालन भी करवाया गया।
एडीएम ने जावद में 85 प्‍लस आयु के वरिष्‍ठ मतदाताओं एवं दिव्‍यांग मतदाताओं के लिए घर-घर
वोटिंग की प्रक्रिया का भी निरीक्षण कर, जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम जावद श्री राजेश शाह,
तहसीलदार श्री यशपाल सिह मुजाल्‍दा भी उपस्थित थे।
/

-00-

खेलवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

नीमच 3 मई 2024, संचालनालय खेल एवं युवा कल्‍याण म.प्र.शासन द्वारा एक अप्रैल 2023
से 31 मार्च 2024 के मध्‍य आयोजित अधिकृत राज्‍य स्‍तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता
जिले के प्रतिभावान खिलाडियों से वर्ष 2024 की राज्‍य स्‍तरीय खेलवृत्ति हेतु आवेदन पत्र
आमंत्रित किये जा रहे है। अधिकृत राज्‍य स्‍तरीय प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक विजेता खिलाडी
को राशि 10 हजार रूपये, रजत पदक विजेता खिला‍डी को राशि 8 हजार एवं कास्‍य पदक
विजेता खिला‍डी को राशि 6 हजार रूपये खेलवृत्ति राशि प्रदान की जावेगी।
खेलवृत्ति हेतु आवेदन पत्र जिला खेल कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्‍त किए जा
सकते है। आवेदन पत्र 31 मई 2024 तक स्‍वीकार किये जायेंगे। इसके पश्‍चात प्राप्‍त
आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। म.प्र.राज्‍य खेल अकादमी प्रशिक्षण केन्‍द्र फीडर
सेंटर भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण केन्‍द्र एवं खेल छात्रावास के अंतर्गत प्रशिक्षणरत
खिलाडियों को खेलवृत्ति की पात्रता नहीं होगी। यह जानकारी जिला खेल अधिकारी नीमच ने दी
है।

-00-

=====================

मतदान कर नीली स्याही का निशान दिखाएं
13 मई को नि:शुल्क ब्लड प्रेशर शुगर की जांच करायें
नीमच 3 मई 2024, अनुभागीय अधिकारी नीमच डॉ.ममता खेड़े ने बताया, कि मतदाता
जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वाराजागरूक नीमच, स्वस्थ नीमच की पहल
अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके तहत मतदान दिवस 13 मई को मतदाता, मतदान कर
मतदान करने का नीली स्याही का निशान दिखाकर निशुल्क ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच
करवा सकता है ।जिले के विभिन्न संस्थानों द्वारा 13 मई 2024 को मतदान करने वाले नागरिकों
की निशुल्क ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जाँच करवाने का  अनुरोध  किया है।
नीमच जिला प्रशासन की पहल पर वधवा नर्सिंग होम, विकास नगर  नीमच,चौरडिया
हॉस्पिटल, एलआईसी चौराहा, अम्बेडकर रोड नीमच  ज्ञानोदय हॉस्पिटल, कनावटी,श्रीराम हॉस्पिटल,
गांधीनगर नीमच,. मेवाड़ हॉस्पिटल, विकास नगर नीमच , चौधरी नर्सिंग होम, मेहनोत नगर
नीमच ,सुविधा डायग्नोस्टिक सेंटर, डाक बंगले के सामने नीमच,विनायक हॉस्पिटल, इंदिरा नगर
नीमच , पोरवाल चिकित्सालय एवं फोटोलोजी, लेब, शास्त्री नगर, नीमच एवं  गर्ग नर्सिंग होम,
मेहनोत नगर नीमच द्वारा मतदान करने का नीली  स्याही का निशान दिखने वाले मतदाताओं
की ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निशुल्क जांच की जावेगी आधिकारिक मतदाताओं से मतदान कर
अपने ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निशुल्क जांच करवाने का आह्वान किया गया है।

-00-

13 मई को बूथ जाकर मतदान करें, फिल्‍म देखने पर 50 प्रतिशत छूट पाये
नीमच 3 मई 2024, एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया ने बताया, कि 13 मई को लोकसभा
निर्वाचन में मतदाता मतदान केंद्र पर जाकर, मतदान करें और अपनी उंगली पर मतदान करने
की नीली स्‍याही का निशान दिखाकर मनासा रतन सिनेप्‍लेक्‍स टॉकीज मनासा में फिल्‍म
देखने पर 50 प्रतिशत की छूट प्राप्‍त कर सकते है। उन्‍होने मनासा क्षेत्रवासियों से शतप्रतिशत
मतदान करने की अपील की है।

-00-

==================

व्‍यापारी एवं हम्‍मालों की अनुज्ञप्ति निलंबित

नीमच 3 मई 2024, कृषि उपज मंडी नीमच के सचिव श्री उमेश बसेडिया शर्मा ने बताया कि कृषि‍ उपज मण्‍डी समिति व्‍दारा कृ‍षकों से धोखाधडी करने और मण्‍डी अधिनियम काउल्‍लंघन करने पर अनुज्ञप्तिधारी फर्म राज इंटरप्राईजेस नीमच एवं हम्‍माल सलीम राधे पितारफीक, मोहसीन पिता ईस्‍माईल एवं आशीक पिता मुबारिक व्‍दारा किसानों को भ्रमित एवं छलकर 18 हजार 800 की अवैध वसूली करने पर उक्‍त फर्म एवं हम्‍मालों की अनुज्ञप्ति तत्‍कालप्रभाव से निलंबित कर दी गई है।

-00-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}