किसान, युवा, महिला सहित सभी वर्गो के लिये कांग्रेस के न्याय पत्र मे उन्नति का समावेश

सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ ब्लॉक में चुनाव सामग्री वितरित, घर-घर दस्तक अभियान भी हुआ प्रारंभ
मंदसौर। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंहजी गुर्जर को विजय बनाने एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा राहुलजी के नेतृत्व मे जनता को समर्पित न्याय पत्र की ऐतिहासिक योजनाओ को जन-जन तक पहुंचाने के अभियान की कडी में सीतामऊ, शामगढ, सुवासरा ब्लॉक में घर-घर दस्तक अभियान के साथ ही मंडलम, सेक्टर अध्यक्षो को चुनाव सामग्री का वितरण किया गया।
जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी ने तीनो ब्लॉक कांग्रेस कमेटियो के मंडलम, सेक्टर अध्यक्षो को न्याय पत्र की ऐतहासिक जनकल्याणकारी योजनाओं की बारिकी से अवगत कराते हुये कहा कि किसानो के लिये एमएसपी के साथ ही कर्जमाफी, जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया गया है वही दुसरी ओर परिवार की गरिब महिला को एक लाख रूपये वार्षिक की मदद कांग्रेस सरकार बनने पर मिलेगी। युवाओ के लिये दस लाख नौकरियो का वादा किया गया है और इस वादे का क्रियान्वयन के दौर पर समयबध्द केलेण्डर भी जारी कर दिया गया है। उन्होनें मंडलम, सेक्टर अध्यक्षो को घर-घर दस्तक देते हुये कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंहजी गुर्जर के चुनावी सामग्री के वितरण के साथ ही कांग्रेस के न्याय पत्र को भी गंभीरता से पहुंचाने का आव्हान किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री एवं लोकसभा मिडीया प्रभारी श्री सुरेश भाटी, किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री श्री हेमंत शर्मा, सीतामऊ ब्लॉक प्रभारी श्री गोविंदसिंह पंवार, सुवासरा ब्लॉक अध्यक्ष श्री कृपालसिंह सोलंकी, शामगढ कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष श्री प्रमोद फरक्या, वरिष्ठ नेता श्री गिरीश वर्मा, श्री जगदीश कोठारी सहित बडी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित थे।