आशीष रत्नावत भारत सरकार सचिवालय में फील्ड ऑफिसर

एक छोटे से गांव ग्राम लसूड़िया राठौर( मंदसौर) के सरस्वती शिशु मंदिर पढ़ाई की शुरुआत करने वाले प्रतिभावान छात्र आशीष s/o श्री प्रभुलाल रत्नावत को भारत सरकार सचिवालय में फील्ड ऑफिसर में चयन होने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं जिन्होंने पोरवाल समाज और अपने परिवार को गौरवान्वित किया साथ मे रत्नावत परिवार को भी बहुत बहुत बधाई जिन्होंने आशिष को यह मुकाम हासिल करवाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया इसी परिवार से पूर्व में भी श्री संतोष रत्नावत जो की तहसीलदार है वह भी अपने पद के प्रति ईमानदार और देश की सेवा के प्रति निश्ठावान है जिन्होंने कंडील के उजाले में पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया और अपनी ईमानदारी की वजह से उनके ऊपर प्राण घातक हमला हो चुका है ईमानदारी की वजह से कई बार ट्रांसफर भी हो चुका है फिर भी डटकर मुकाबला कर रहे हैं दोनों प्रतिभाओ को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं अपने परिवार और समाज को गौरवान्वित करे