31 दिवसीय शिव शक्ति अनुष्ठान,51 ब्राह्मणों के द्वारा होगा संपन्न

सुवासरा /मंदसौर रमेश मोदी
मध्यप्रदेश मंदसौर जिले के तहसील सुवासरा मे आयोजित 31दिवसीय शिव शक्ति अनुष्ठान! कर्म आचार्य पंडित ओंकार लाल जोशी (गुराड़िया झाला )वाले ने जानकारी देते हुए बताया कि!मुंबई के कोमल ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के प्रमुख संचालक छगन लाल जैन व बड़े भाई प्रदीप कुमार जैन संदीप कुमार व उनके पोते आदित्य कुमार जैन जिन्होंने ईस आयोजन के मुख्य यजमान के रूप मे भागीदारी प्राप्त की! वही आचार्य द्वारा बताया गया!कि दिनांक 24 अप्रेल से अनुष्ठान कर्म की शुरुआत हुई! जिसमे 51 ब्राह्मणों के द्वारा पूजा पाठ किये जा रहे हे! जिसमे 11 लाख महामृत्युंजय जप, सहस्त्र चंडी पाठ,1100 श्री सूक्त पाठ,1100 कनक धारा पाठ,1100 हनुमान चालीसा पाठ,1108 भैरव पाठ व,1100 आदित्य ह्रदय स्तोत्र पाठ व जप निरंतर चलेंगे!वही 25 मई को पूर्णाहुति के साथ इस आयोजन का विराम होगा !