एबीवीपी सीतामऊ द्वारा जल मंदिर (प्याऊ) का किया शुभारंभ तथा मतदान करने का लिया संकल्प

सीतामऊ।एबीवीपी के सेवार्थ विद्यार्थी एसएफएस के माध्यम द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी का जल मंदिर खोला गया । साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया। आगामी 13 मई को शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री प्रकाश परमार , विभाग संयोजक गुरदीप आंजना , प्रांत कार्यकारणी सदस्य महिपाल सिंह गौड़ एव नरसिंग कुमावत नगर मंत्री तुषार बैरागी,नगर कार्यालय मंत्री नीलेश बड़गुर्जर, नगर एसएफएस प्रमुख संजय राठौर परिसर कॉलेज अध्यक्ष कारण धनगर , परिसर उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, परिसर मंत्री जितेंद्र दरिंग एव विजय भाटी ,बलराम सिंह, आयुष आदि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी शालिग्राम सूर्यवंशी, मेडिकल ऑफिसर डॉ विजय कृष्ण सुरा, वरिष्ठ डा. के.पी. सिंह सिसोदिया, बी.पी.एम. कमलेश भाटी, आशुतोष मेडिकल संचालक बृजेश गहलोत , सुपर वाईजर घनश्याम शर्मा , मोहन वाघेला आदि उपस्थित रहे ।