किसान रामप्रसाद मीणा ने सोयाबिन की फसल को रोटावेटर चलाकर कर दिया नष्ट

==============
गरोठ -तहसील के देवरिया गांव किसान रामप्रसाद मीणा ने सोयाबिन की फसल को रोटावेटर चलाकर नष्ट कर दिया है गरोठ क्षेत्र में लगातार सोयाबीन की फसल को नष्ट करने का सिलसिला चल रहा है पहले भी कई किसानों ने रोटावेटर चला कर सोयाबीन का भाव नहीं मिलने से खत्म कर दि थी, आज शुक्रवार को भी डेढ़ बीघा सोयाबीन की हकाई की है।
किसान का कहना है कि लागत मूल्य नही निकलने व सरकार का किसानों के सोयाबीन के भाव के प्रति सुस्त रवैया होने से दुखी होकर शुक्रवार डेढ़ बीघा सोयाबीन में रोटावेटर करवा दिया है।
किसान रामप्रसाद मीणा के परिवार में 6 सदस्य है और उनके पास 3 बीघा जमीन है जिसमे से 1.5 बीघा जमीन में रोटावेटर कर दिया है किसान ने बताया कि सोयाबीन की फसल से परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल लग रहा है सोयाबीन की फसल में उन्होंने 15 हजार का खर्चा किया था जिसको वो आगामी फसल में कवर करने का प्रयास करेंगे, इसलिए इस जमीन में जिस फसल का अच्छा भाव मिलेगा वो बोवेगे, किसान मौसम की मार व भाव न मिलने और सरकार की ओर से भाव को लेकर कोई आश्वासन नही मिलने से परेशान है।