कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क, जगह-जगह हुआ आत्मीय स्वागत

मंदसौर। लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने जनसंपर्क अभियान की कडी में मल्हारगढ विधानसभा के मल्हारगढ ब्लाॅक में जनसंपर्क करते हुये आर्शिवाद प्राप्त किया। कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने ग्राम बोतलगंज, ढिकनिया, बाबुखेडा, लुनाहेडा, बादरी, नारायणगढ, पहेडा, मल्हारगढ आदी में दस्तक देते हुये आमजन से लोकसभा चुनाव में बदलाव हेतु मतदान करने की अपील करते हुये मत रूपी आर्शिवाद मांगा।
इस दोरान उनके साथ नीमच विधानसभा के पूर्व विधायक श्री नंदकिशोर पटेल, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, विधानसभा प्रत्याशी रहे श्री परशुराम सिसोदिया, खाचरोद ब्लाॅक अध्यक्ष श्री अनोखीलाल सोलंकी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन साथ थे।श्री गुर्जर ने रात्री मे मल्हारगढ बस स्टेण्ड पर नुक्कड सभा को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस सिर्फ वादे नही नही करती बल्कि उसे पुरा भी करती है। हमारी सरकार ने सूचना का अधिकार दिया। किसानो का कर्जा माफ किया, आरटीई लागु कर गरिब बच्चो को मुफत शिक्षा का प्रबंध किया। मध्यमवर्गीय नागरिको की आय डाॅ मनमोहनसिंहजी की सरकार मे बडी है किन्तु केन्द्र की भाजपा सरकार के राज में कोई भी वर्ग सुखी नही है। युवा बेरोजगार है, किसान आंदोलन कर रहे है लेकिन उनकी सुनी नही जा रही है। आम नागरिको की बचत परिवार चलाने में खत्म हो रही है।
श्री गुर्जर ने आमजन से परिवर्तन करने का आव्हान करते हुये कहा कि मैं आपके परिवार का सदस्य हूं। आपका हर कार्य आसानी से होगा। आप पिछले दस सालो से आपको सांसद को खोजना पड रहा है लेकिन मैं आपके बीच सरलता से उपलब्ध रहूंगा। आपके हर सुख-दुख में साथी बनकर खडा रहने की ग्यारंटी देता हूं।इस अवसर पर नीमच के पूर्व विधायक श्री नंदकिशोर पटेल, विधानसभा प्रत्याशी श्री परशुराम सिसोदिया आदी ने भी नुक्कड सभा को संबोधित किया।
इस दौरान ब्लाॅक प्रभारी श्री तुलसीराम पाटीदार, कार्यकारी अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल पाटीदार, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री गणपतलाल हरमाला, खाचरोदा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्री अनोखीलाल सोलंकी, श्री लियाकत मेव, श्री विजेश मालेचा, युवा नेता श्री कोहिनूर मेव सहित बडी संख्या में मंडलम, सेक्टर कार्यकर्ता व अन्य पदाधिकारीगण साथ थे।