समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 18 जनवरी 2022

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जायेगा
‘’वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’ थीम पर आधारित कार्यक्रम होगें
नीमच 18 जनवरी 2023,भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2023,को मतदाताओं को जागरूक करने एंव प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिलास्तर व मतदान केन्द्र स्तर पर 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक मनाया जावेगा। मतदाता दिवस की थीम ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’ रहेगी। इस थीम को केन्द्र में रखकर टीव्ही, रेडियों, सोशल मीडिया पर वेबीनार, सेमीनार, विचार, गोष्ठियां आदि का आयोजन किया जावेगा। साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से थीम का प्रचार किया जावेगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन क्विज,रैली, मैराथन दौड, मानव श्रंखला का आयोजन, पेंटिक, पोस्टर,रंगोली, कार्टून,पंतग, ग्रिटिंग कार्ड केलीग्राफी, बीएलओं कौन, हिन्दी अंग्रेजी शपथ राईटिंग, स्पोट्स प्रतियोगिताएं विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, मॉल, आदि के नुक्कड नाटक, युवाओं के लिए कार्यक्रम, लक्की ड्रा एवं अन्य संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन एवं ग्रामीण स्थानों पर हाट बाजारों में प्रचार-प्रसार डोन्डी पिटवाकर करवाया जावेगा।
महाविद्यालयीन स्तर पर ईएलसी क्ल्ब के माध्यम से वेबीनार आयोजित कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम‘’ वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’पर विचार गोष्ठियां प्रस्तुत करना तथा ईएलसी क्लब से संबंधित गतिविधियां करवाकर, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन किये जाने वाले प्रचार-प्रसार एवं मतदाता दिवस आयोजित कर, उसके फोटो ग्राफ्स भेजेगें । साथ ही ईएलसी क्लब का एक व्हाट्सएप ग्रुप क्रिएट कर भारत निर्वाचन आयोग को ग्रुप में जोडते हए फोटोग्राफ्स उस पर भेजने के निर्देश दिए गए है।
========================
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
नीमच 18 जनवरी 2023, गणतंत्र दिवस समारोह की बैठक में निर्णय लिया गया है, कि गणतंत्र दिवस 2023 समारोह जन आंदोलन सप्ताह की तरह से मनाया जावेगा। जिससे कि जन सामान्य देशभक्ति एवं गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में जागरूक हो सके। इस हेतु विभिन्न संस्थाओं में प्रतियोगिताएं एवं देशभक्ति से संबंधित आयोजन किए जावेंगे। 21 जनवरी 2023 को विद्यालयों में 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस से संबंधित पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा तथा प्रथम 3 बच्चों को जिला स्तरीय प्रोग्राम में सम्मानित किया जावेंगा। 22 जनवरी 2023 को जिले के समस्त निकयों में स्वच्छता अभियान एवं जन अभियान परिषद के माध्यम से ग्राम स्तरीय रैलियों का आयोजन किया जावेगा। 23 जनवरी 2023 को जिला स्तर पर 10 बजे जागरूकता रैली का आयोजन किया जावेगा। रैली में एनसीसी, एनएसएस एवं अन्य विद्यार्थियों को शामिल किया जावेगा। 24 जनवरी 2022 को जिले के समस्त महाविद्यालयों में 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान के महत्व को लेकर व्याख्यान का आयोजन किया जावेगा। 25 जनवरी 2023 को जिले के समस्त महाविद्यालयों में नुक्कड नाटक एवं समस्त विद्यालयों में गणतंत्र दिवस से संबंधित कॉस्ट्यूम प्रतियोगिता एवं क्रिएटिव राईटिंग का आयोजन किया जावेगा।
==============================
ग्रामीण क्षेत्रो में आनंद उत्सव के कार्यक्रम आयोजित
नीमच 18 जनवरी 2023,जनपद पंचायत मनासा क्षेत्र में 14 से 24 जनवरी 2023 तक सभी ग्राम पंचायतों में 32 आनंद उत्सव स्थल बनाकर स्थानीय तौर पर परंपरागत खेल कूद गतिविधियाँ कब्बडी खो-खो, बोरा रेस, रस्साकस्सी, चेयर रेस तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य भजन गायन, कीर्तन लोक संगीत आदि का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें सभी ग्रामीणजन भाग लेकर आनंद उत्सव मना रहे हैं। आयोजन में अभी तक 8 कलस्टर की 25 पंचायतों में इन खेलो एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं जिनमें 2240 प्रतिभागीयो ने भाग लिया। कार्यक्रमों के शुभारंभ एवं समापन हेतु सभी स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जा रहा हैं। प्रत्येक आनंद उत्सव स्थल पर कार्यक्रम आयोजन समिति का गठन तथा प्रत्येक स्थल पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई हैं। आनंद उत्सव समारोह की गतिविधियों में समाज के सभी वर्गों यथा महिला पुरुष, सभी आयु वर्ग के नागरिक, दिव्यांग शामिल हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला, पुरूष की सहभागिता के निर्देश भी दिये गये हैं। अनुविभागीय अधिकारी मनासा श्री पवन बारिया ने बताया, कि प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र भी दिये जा रहे है। आन्नद उत्सव कार्यक्रम में सभी से भाग लेने की अपील की गई हैं।
=======================
प्रदेश में 5 फरवरी से विकास यात्रा का आयोजन
नीमच 18 जनवरी 2023, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने बुधवार को निवास स्थित कार्यालय में मंत्रीगणों के साथ प्रदेश में आगामी 5 फरवरी संत रविदास जयंती से प्रारंभ हो रही विकास यात्रा की तैयारियों के संबंध में चर्चा कर, आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी संभागायुक्त और जिला कलेक्टरों से भी वीसी के माध्यम से चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी में कहा, कि प्रदेश के सभी जिलों में 5 फरवरी से 20 फरवरी तक विकास यात्रा के दौरान स्वीकृत कार्यो का शिलान्यास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण के कार्यक्रम आयोजित किए जावेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के लाभार्थियों को लाभ पत्र का वितरण एवं हितग्राही सम्मेलनों का आयोजन भी किया जावेगा।
नीमच जिले के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने भी मुख्यमंत्री जी की उक्त वीडियों कांफ्रेंसिंग में हिस्सा लिया।
========================
मंत्री श्री सखलेचा आज जावद आएंगे
नीमच 18 जनवरी 2023, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा गुरूवार 19 जनवरी को रात्रि 2 बजे रतलाम से कार व्दारा प्रस्थान कर प्रात: 4 बजे जावद आऐंगे और रात्रि विश्राम जावद में करेंगे। मंत्री श्री सखलेचा का शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जावेगा।
===========================
कलेक्टर कार्यालय में नि:शक्तजनों के लिए भृत्य के चार पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित
नीमच 18 जनवरी 2023, कलेक्टर कार्यालय नीमच के अधिनस्थ राजस्व विभाग के कार्यालयों में नि:शक्तजनों के लिए भृत्य के चार रिक्त पदों की पूर्ति वाक इन इंटर व्यू के माध्यम से करने के लिए केवल नि:शक्तजन इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र 15 दिवस में (कार्यालयीन समय में) आमंत्रित किए गए है। भृत्य के रिक्त पदों में एक पद– दृष्टिबाधित और कम दृष्टि वाले नि:शक्तजन के लिये, एक पद बहरे व कम सुनने वाले नि:शक्तजन के लिए, एक पद लोकोमीटर, बोनापन, एसिड अटैक पीडित, मस्कुलर डिस्ट्राफी के लिए एवं एक पद आटिज्म, बौद्धिक दिव्यांगता, स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी और मानसिक बीमारी और बहु विकलांगता वाले नि:शक्तजनों के लिए रिक्त है। इच्छुक नि:शक्तजन कक्षा आठवीं उर्त्तीण हो, भृत्य के पद के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन कलेक्टर कार्यालय जिला नीमच के नाम से बंद लिफाफे में प्रस्तुत कर सकता है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कलेक्टर कार्यालय नीमच के नोटिस बोर्ड पर देखी जा सकती है।
============================
जिले में ओलम्पियाड परीक्षा आज
नीमच 18 जनवरी 2023, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देश में पूरे राज्य में अंग्रेजी एवं विषयगत ओलम्पियाड परीक्षा सम्पन्न की जा रही है। जिले के शासकीय विद्यालयों मे कक्षा 2 से 8 के वि़द्यार्थियों के लिए 35 परीक्षा केन्द्रों पर जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर परीक्षा आज 19 जनवरी 2023 को आयोजित की जा रही है। परीक्षा में कक्षा 2 व 3 के 1554 बच्चे, कक्षा 4 व 5 के 1607 बच्चे व कक्षा 6 से 8 के 4216 बच्चे कुल 7357 बच्चे सम्मिलित होंगे। इस प्रकार यह परीक्षा तीन स्तरों में ली जा रही है। परीक्षा के प्रश्न पत्र राज्य स्तर से बनकर प्राप्त हुए है तथा प्रश्न पत्र के उत्तर ओएमआर शीट पर अंकित होंगे। परीक्षा सामग्री परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के समय से 90 मिनट पूर्व पहुंचाये जायेंगे। यह ओएमआर शीट राज्य को जमा की जायेगी जहां से परीक्षा परिणाम जिला स्तर की ओलम्पियाड प्रतियोगिता हेतु प्राप्त होंगे। कक्षा 2 से 5 के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का समय प्रातः11 बजे से 12.30 बजे तक रहेगा एवं कक्षा 6 से 8 के लिए प्रातः11 बजे से 1.30 बजे तक रहेगा। यह जानकारी जिला शिक्षा केंद्र नीमच के परियोजना समन्वयक व्दारा दी गई है।
==========================
नीमच जिले में नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला आज
नीमच 18 जनवरी 2023,शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नीमच मे एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेले(PMNA)का आयोजन आज 19 जनवरी 2023 प्रातः9.30 से किया जा रहा है। इस मेले में विकर्मिशियल प्रा.लि.बग्गड जिला धार द्वारा ट्रेड-वेल्डर.फिटर,मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, (पास आउट) एवं 12वीं उत्तीर्ण (महिला, पुरुष) के 220 पद, अडानी विलमार लिमिटेड नीमच द्वारा ट्रेड-इलेक्ट्रीशियन, फिटर(पास आउट) 5 पद(केवल पुरुष), धानुका सोया प्रायवेट लिमिटेड नीमच फिटर(पासआउट) 3 (केवल पुरुष) एम.एस.सोल्वेक्स प्रा.लि. नीमच फिटर (पास आउट)5 पद(केवल पुरुष) की भर्ती की जावेगी। इस अप्रेन्टिशिप मेले में आईटीआई पास आउट एवं 12वीं उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है।आयु सीमा 18 से 24 वर्ष रहेगी। मेले में भाग लेने इच्छुक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित 19 जनवरी 2023 प्रात:9.30 बजे आईटीआई नीमच में उपस्थित होकर भाग ले सकते है।
============================
//खुशियों की दांस्ता//
जनसेवा ही हमारा संकल्प-अपना म.प्र.सबका म.प्र.
होर्डिंग्स से मिल रही आमजनों को योजनाओं की जानकारी
नीमच 18 जनवरी 2023, म.प्र.शासन जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल द्वारा म.प्र.सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न कार्यालयों में ‘’समृद्ध म.प्र.जन-जन खुशहाल ‘’की श्रृंखला के तहत लगाये गये, आयरन फ्रेम बोर्ड जनसेवा ही हमारा संकल्प अपना मध्यप्रदेश सबका मध्यप्रदेश,समृद्ध मध्यप्रदेश, जन-जन खुशहाल आमजनों के लिए योजनाओं की जानकारी हांसिल करने का सशक्त माध्यम बन रहे है। कलेक्टर कार्यालय नीमच में ’समृद्ध म.प्र.जन-जन खुशहाल के विभिन्न प्रचार बोर्ड लगाये गये है। कलेक्टोरेट में आने वाले आमजन यह बोर्ड पढ़कर शासन की जन कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे है।
बुधवार को नीमच जिले के ग्राम कराडिया महाराज निवासी अशोक सांवरिया एवं ग्राम राबडिया निवासी सुरेश सालवी, अपने किसी कार्य से बुधवार को कलेक्टोरेट आये, तो उनका ध्यान कार्यालय परिसर में लगे इन आकर्षक आयरन फ्रेम बोर्ड की ओर चला गया और वे इन्हे पढ़कर योजनाओं के बारे में जानकारी हांसिल करने लगे। ’समृद्ध म.प्र.जन-जन खुशहाल, श्रृंखला के इन आकर्षक आयरन फ्रेम बोर्ड पर लाड़ली लक्ष्मी योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, सम्बल योजना, किसान कल्याण योजना, आयुष्मान योजना, पी.एम.स्वनिधि, पी.एम.आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान आदि योजनाओं की उपलब्धियों व योजनाओ की जानकारी को प्रदर्शित किया गया है, जिसे आमजन आते-जाते रूक कर पढ़ रहे है और शासन की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी हांसिल कर, लाभ प्राप्त करने के लिए जागरूक होकर आगे आ रहे है।
====================
//खुशियों की दास्ता//
समाधान एक दिन के तहत रितेश को मात्र एक घण्टे में मिली खसरा नकल
नीमच 18 जनवरी 2023, समाधान एक दिन के तहत लोकसेवा केन्द्रो के माध्यम से त्वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। ग्राम खडावदा निवासी रितेश पिता देवकरण कटारिया को लोकसेवा केन्द्र नीमच से बुधवार को मात्र एक घन्टे में ही डिजिटल खाता खसरा नकल मिल जाने से वह काफी खुश है। रितेश ने बुधवार को प्रात:11 बजे लोकसेवा केन्द्र नीमच में डिजिटल खसरा नकल बनवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया और उसे बुधवार को ही दोपहर 12 बजे डिजिटल खसरा नकल मिल गई। मात्र एक घन्टे में डिजिटल खसरा नकल मिल जाने से वह काफी खुश है।
===========================
महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल आज से नीमच जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेगें
नीमच 18 जनवरी 2023,मध्य प्रदेश शासन के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल आज 19 जनवरी 2023 से नीमच जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेगें और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगें। महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 19 जनवरी 2023 को दोपहर 2 बजे गुजरबर्डिया मंदसौर से कार द्वारा प्रस्थान कर, अपरान्ह 3 बजे सीआरपीएफ मेस नीमच पहुचेगें, और 4 बजे नीमच में ट्रायबल होस्टल के निरीक्षण एवं हितग्राहियों को लाभ वितरण कार्यक्रम में भाग लेगें। महामहिम राज्यपाल इसी दिन शाम 5.15 बजे जिला प्रशासन के अधिकारियों की सीआरपीएफ आफीसर्स मेस नीमच में बैठक लेने के बाद रात्रि विश्राम नीमच में करेगें।
महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 20 जनवरी 2023 को प्रात:10 बजे नीमच से कार द्वारा आंगनवाडी केन्द्र जावद के लिए प्रस्थान कर,10.45 बजे आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण कर, बच्चों के साथ चर्चा तथा प्रात:11.15 बजे स्कूल के विदयार्थियों के साथ चर्चा करेगें। महामहिम राज्यपाल दोपहर 12 से एक बजे तक सिकलसेल एनिमिया शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का निरीक्षण करेगें, तदपश्चात दोपहर एक से 2 बजे तक जावद में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के आवास का निरीक्षण, एवं हितग्राहियों के यहां भोजन करने के बाद, सीआरपीएफ मेस नीमच के लिए प्रस्थान करेगें। महामहिम राज्यपाल शुक्रवार को अपरान्ह 3.05 बजे नीमच से हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेगें।
============================
गोपाल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
नीमच 18 जनवरी 2023, गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता के तहत भारतीय नस्ल के गोवंश पालन एवं दुग्ध उत्पादन को बढावा देने के लिए गोपाल पुरूस्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में दुग्ध उत्पादन के आधार पर जिला एवं राज्य स्तर पर क्रमश: प्रथम, व्दितीय एवं तृतीय पुरूस्कार प्रदान किए जावेंगे। गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए भारतीय नस्ल के गोवंश पशु के पंजीयन के लिए आवेदन के लिए अंतिम तिथि 5 फरवरी 2023 है। आवेदन निकटतम पशु चिकित्सा विभाग की संस्था में जमा किए जा सकते है। विस्तृत जानकारी उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं नीमच से प्राप्त की जा सकती है।
==========================