समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 02 मई 2024
बड़े बालाजी मंदिर में 5 मई को विशाल भण्डारा, 18 मई को विराट कवि सम्मेलन
पं. रामनारायण शर्मा काव्य अलंकरण सम्मान विख्यात कवि पं. अशोक नागर को मिलेगा
श्री बड़े बालाजी मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा एवं प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि 5 मई रविवार को प्रातः 10.30 बजे सनातन धर्म गुरूओं द्वारा कन्या पूजन होगा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक मंदिर परिसर में भंडारा शुरू होगा। भंडारे में हजारों भक्तगण प्रसाद ग्रहण करने पधारेंगे। साथ ही दिनांक 18 मई, शनिवार को सायं 7 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन बालाजी मंदिर परिसर पुराना बस स्टैंड पर होगा। इस दौरान पं. रामनारायण शर्मा काव्य अलंकरण सम्मान शाजापुर के विख्यात कवि पं. अशोक नागर को दिया जाएगा। कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कविगण हास्य राजस्थानी गीत अजात शत्रु उदयपुर, हास्य कवि सुरेश मिश्रा मुम्बई, वीर रस कवि मुकेश मोलवा, हास्य कवि दीपक पारीख भीलवाड़ा, गीतकार पंकज प्रसूम मांडल, श्रृंगार कवि सुमित्रा सरल काव्यपाठ करेंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार राष्ट्रीय कवि मुन्ना बैटरी व मंच संचालक अशोक नागर शाजापुर होंगे।
मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, सदस्यगण विनय दुबेला, विनोद रूनवाल (ज्योतिष सलाहकार), नरेश चंदवानी, दिनेश जोशी, चौथमल शर्मा, विष्णु शर्मा, जितेन्द्र व्यास, राजाराम तंवर, अनिल सुराह, हेमन्त सुराह, महेंद्रसिंह सिसोदिया, अनूप माहेश्वरी, मुकेश कुमावत, कपिल सौलंकी, सज्जनलाल खमेसरा, शिवशंकर सोलंकी, रवि ग्वाला ने सभी भक्तों व काव्य प्रेमियों से महाप्रसादी व कवि सम्मेलन में उपस्थित रहने का आव्हान किया है।
================
द्वितीय रेंडमाइजेशन में मतदान केन्द्रवार मशीनों तथा रिज़र्व मशीनों का आवंटन किया गया
मंदसौर 1 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 23-मन्दसौर के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रातः 11 बजे सुशासन भवन, सभागृह मन्दसौर में प्रेक्षक, रिटर्निंगअधिकारी, राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया गया। द्वितीय रेंडमाइजेशन में मतदान केन्द्रवार मशीनोंतथा रिज़र्व मशीनों का आवंटन किया गया। उक्त मशीनों की कमीशनिंग की कार्यवाही 4 मई से सम्बन्धितविधानसभा हेतु नियत दृढ़कक्ष में बीईएल इंजिनियर के मार्गदर्शन में प्रारंभ होगी।
इस दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री सिद्दीकी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री परमार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
=================
मतदाता जागरूकता की बाइक रैली का हुआ आयोजन
मन्दसौर 1 मई 24/ मतदाता जागरूकता गतिविधि अंतर्गत आज बाइक रैली को महाराणा प्रताप बस
स्टैंड अभिव्यक्ति स्थल से तहसीलदार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । बाइक रैली महाराणा प्रताप
बस स्टैंड अभिव्यक्ति स्थल से नयापुरा होते हुए शुक्ला चौक, धान मंडी होते हुए पशुपतिनाथ मंदिर परिसर
में समापन किया गया । रैली के समापन के पश्चात मतदान की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर
जिलाधिकारी, कर्मचारी, महिलाएं एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
================
नए मतदाताओं का सम्मान कर मतदान करने की शपथ दिलाई।
मंदसौर 1 मई 24/ मतदाता जागरूकता अभियान कें अंतर्गत शैक्षणिक संस्थान अपेक्स कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट पर नए मतदाताओं का सम्मान कर मतदान की शपथ दिलाई गई। हम, भारत के नागरिक,लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं कीमर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए,निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभीनिर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। इस दौरान परियोजना अधिकरी महिला बाल विकास श्रीसंतोष शर्मा ने युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा निवार्चन 2024 में नगरीय क्षेत्र एवंग्रामीण क्षेत्र में कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न रहे ।
====================
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों को दी विभिन्न श्रम कानूनों की जानकारी
मंदसौर 1 मई 24/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,
जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर
श्रीमती रेणुका कंचनके मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर इंदिरा कॉलोनी, वार्ड नंबर 02, नई आबादी,
मंदसौर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर मजदूरों को श्रम कानूनों के बारे में जानकारी दी गई।
जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा श्रमिकों को संबोधित करते
हुए कहा कि मानव जीवन की उत्पत्ति से लेकर अब तक जितने भी विकास कार्य हुये है, उनमें श्रमिक वर्ग का बहुत
बड़ा योगदान रहा है। श्रमिक वर्ग द्वारा की गई मेहनत की वजह से ही हर क्षेत्र में अधोसंरचना का विकास हुआ है।
जिससे आमजन को सुविधाओं की प्राप्ति हुई और जीवन आरामदायक हुआ है। साथ ही विभिन्न श्रम कानून के
महत्वपूर्ण प्रावधानों के बारे मे भी सहज रूप में जानकारी शिविर में उपस्थित श्रमिकों को प्रदान की गई। कार्यक्रम के
दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, मजदूर कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री करण सिंह
परिहार, पैरालीगल वालेन्टियर श्रीमती सीमा नागर एवं बड़ी संख्या में श्रमिकगण उपस्थित रहे।
==================
कलेक्टर श्री यादव ने 8 आदतन अपराधियों को किया जिलाबदर
मंदसौर 1 मई 24/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा राज्य सुरक्षा
अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत 8 आदतन अपराधियों इकबाल पिता बाबुखां मेव निवासी
खिलचीपुरा, गुणवन्त पिता धनश्याम पाटीदार निवासी बुढ़ा, आशिक पिता इब्राहिम कोडा निवासी
मुल्तानपुरा, अभिषेक उर्फ गोलु पिता कृष्णकान्त पोरवाल निवासी दलौदा, अनिल पिता रतनलाल गायरी
निवासी अंबिका नगर दलौदा, भूरा उर्फ भुरु पिता एहमद मथारिया निवासी मुल्तानपुरा, रणजीत पिता
जसवन्तसिंह शक्तावत निवासी मुंदेड़ी एवं भारत उर्फ बिच्छू पिता विष्णु रत्नावत निवासी ग्रामरविदास
मोहल्ला नरसिंहपुरा मंदसौर जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव
ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्व सीमा के साथ ही नीमच,
रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर
सकेगें ।
==============
11 मई की शाम 6 बजे से 13 मई मतदान समाप्ति तक रहेगा शुष्क दिवस
4 जून को मतगणना के दिन रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 1 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 13 मई को होने वाले मतदान एवं 4 जून को
मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 11 मई को
शाम 6 बजे से 13 मई को मतदान समाप्ति तक एवं 4 जून को मतगणना के दिन शुष्क दिवस घोषित किया
है। शुष्क दिवस अवधि के दौरान जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें, मदिरा गोदाम, एफ. एल.-2
बार, एफ.एल. 3 बार, एफ. एल -2 (कक), एम्बी वाईन शॉप, स्टोरेज मद्य भंडागार को पूर्णत: बंद रखा
जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित किया जाता है।
============
जिले की सीमा से लगे गांव में मतदान के 48 घंटे पूर्व शराब ब्रिकी पर प्रतिबंध
मंदसौर 1 मई 24/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया गया कि
मध्यप्रदेश राज्य के लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान 13 मई एवं मतगणना 4 जनू को होगी।
जिसके संबंध में मध्यप्रदेश राज्य के मंदसौर जिले से लगते हुए राजस्थान राज्य के प्रतापगढ़, झालावाड़,
कोटा एवं चित्तौडगढ़ जिले के गांव मंदसौर जिले की सीमा से लगे हुए । मध्यप्रदेश राज्य के मंदसौर जिले
से लगते हुए सीमावर्ती में 3 किलो मीटर क्षेत्र में (मतदान के 48 घंटे पूर्व एवं मतगणना के दिन) शुष्क दिवस
घोषित किया है। शुष्क दिवस अवधि के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा ।
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त मतदान दलों का प्रशिक्षण 2 व 3 मई को
मंदसौर 1 मई 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया
कि लोकसभा निर्वाचन 2024 मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त मतदान दलों का प्रशिक्षण 2 एवं 3
मई को आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण शासकीय महाविद्यालय मंदसौर एवं कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह में
आयोजित किया जाएगा।
==================
जिले के सभी मतदान केंद्रो पर मतदान पर्ची का किया जाएगा वितरण
मंदसौर 1 मई 24/ उप जिला निर्वाचन अधिकरी द्वारा बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2024
के अंतर्गत जिले के सभी मतदान केंद्रो पर बीएलओं द्वारा मतदान पर्ची का 4 मई से 8 मई 2024 को वितरण
की जाएगी। साथ ही वोटर गाईड का भी विरतण कर मतदाताओं को समझाईश दी जाएगी।
===============
वोटर स्लिप के साथ आइडेंटी कार्ड लाना जरूरी
मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता कर सकेंगे मतदान
मंदसौर 1 मई 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया
गया कि निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए मतदाता
पहचान पत्र के अलावा 12 दस्तावेजों निर्धारित किये गए है। इन दस्तावेजों में से कोई सा भी एक दस्तावेज़
होने पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। इन दस्तावेजों के अंतर्गत मतदाता पहचान पत्र,
आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त पासबुक, पेंशन
दस्तावेज(फोटो सहित), स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, स्मार्ट कार्ड, सेवा पहचान पत्र, आधिकारिक पहचान पत्र
एवं दिव्यांग यूनिक आईडी को शामिल किए गए हैं। इनमें से कोई सा भी एक दस्तावेज़ होने पर आपको
अपने मत का प्रयोग करने से कोई भी नहीं रोक सकता है, तो आओ हम सब मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र को
बनाने के लिए सभी मतदान करें ।
================
लोक सभा क्षेत्र मंदसौर के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री दास से मोबाइल 9993400843 पर कर सकते हैं
संपर्क
मंदसौर 1 मई 24/ लोकसभा- 2024 निर्वाचन के अंतर्गत 23 मन्दसौर लोकसभा क्षेत्र के लिए व्यय
प्रेक्षक श्री एसएस दास को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर
9993400843, ई-मेल soumendu.s.das@incometax.gov.in यह है। व्यय प्रेक्षक मन्दसौर सर्किट
हाऊस में रुके हुवे है, जिनके मिलने का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगा।
==================
लोक सभा क्षेत्र मंदसौर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री सिद्दीकी से मोबाइल 9238707632 पर कर
सकते हैं संपर्क
मंदसौर 1 मई 24/ लोकसभा- 2024 निर्वाचन के अंतर्गत 23 मन्दसौर लोकसभा क्षेत्र के लिए
सामान्य प्रेक्षक श्री अबूबक्कर सिद्दीकी पी. को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल
नंबर 9238707632, ई-मेल genralobservermandsaur01@gmail.com यह है। सामान्य प्रेक्षक
मन्दसौर सर्किट हाऊस कक्ष (शिवना) में रुके हुवे है, जिनके मिलने का समय दोपहर 4:30 से 5:30 तक
रहेगा।
==================
लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायत एवं जानकारी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
मंदसौर 1 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायतों के लिए कार्यालय कलेक्टर भवन
जिला मंदसौर के कक्ष क्रमांक 113 में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का
स्थानीय न . 07422- 235440, 235425 है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय हेल्पलाइन न. 1950 पर भी
संपर्क कर निर्वाचन संबंधी जानकारी ले सकते है, एवं शिकायत भी कर सकते है।
================
शामगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
गरोठ— सहायक निर्वाचन अधिकारी चंदर सिंह सोलंकी के निर्देशानुसार महिला बाल विकास विभाग सुपरवाइजर श्रीमती रीना झिजोरिया के नेतृत्व में आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सिलाई प्रशिक्षण केंद्र एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण शामगढ़ में केंद्र पर जाकर आने वाली मई माह की 13 तारीख को मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इसमे प्रशिक्षण केंद्र की महिलाएं एवं 18 वर्ष के नवीन मतदाता भी शामिल थे , इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कल्पना चौधरी उपस्थित रही।
==================
नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में केंट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए युवक का अपहरण 20 लाख की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है मिली जानकारी अनुसार युवक का अपहरण कर अवैध मादक पदार्थ में फसाने की कहकर उसके परिवार से 20 लाख की फिरौती की डिमांड की थी जिस पर कैंट पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उनमें से एक आरोपी केंद्रीय नारकोटिक्स मैं पदस्थ हे पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और भी बड़ा खुलासा होने की संभावना है
===================
डोडाचूरा की तस्करी करने वाले आरोपी को 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000 रूपये जुर्माने से दंडित
मंदसौर। विषेष न्यायधीष (एन.डी.पी.एस. एक्ट) मंदसौर द्वारा आरोपी दिलीपसिंह पुत्र देवीसिंह राजपूत आयु लगभग-52 वर्ष निवासी-ग्राम आधारी उर्फ निरधारी, तहसील व जिला-मन्दसौर (मध्य प्रदेश) को अवैध रूप से डोडाचूरा तस्कर करने के आरोप का दोषी पाकर 05 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10,000 रूपये जुर्माने से दंडित किया गया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि कि दिनांक 07.04.2018 को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो उपक्षेत्र मन्दसौर के आसूचना अधिकारी विजय शिंदे को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दिलीपसिंह पर्याप्त मात्रा में डोडाचूरा लेकर मोटरसाइकिल क्रमांक एम.पी.-14/एमवी-8079 से नयाखेड़ा फंटा, महू-नीमच राजमार्ग, नयाखेड़ा अजीजखेड़ी, तहसील मन्दसौर से रात्रि के लगभग 09.30 बजे से 10.30 बजे के मध्य पहुंचने वाला है, उक्त सूचना श्री विजयसिंह शिंदे द्वारा दिनांक 07.04.2018 को एनसीबी-1 प्रपत्र में दर्ज कर श्री दिनश अंकुश चैहान, अधीक्षक नारकोटिक्स कंट््रोल ब्यूरो उपक्षेत्र मन्दसौर के समक्ष प्रस्तुत की गई थी जिस पर अधीक्षक द्वारा कार्यवाही हेतु श्री विजयसिंह शिंदे, आसूचना अधिकारी को निवारक दल का गठन करके प्रतिबंधित पदार्थ की जप्ती के लिए निगरानी रखने तथा एन.डी.पी.एस.एक्ट की धारा 85 के अंतर्गत जरूरी कार्यवाही करने के लिए कहा गया था एवं श्री विजयसिंह शिंदे आसूचना अधिकारी को निवारक दल का प्रभारी नियुक्त किया गया था तत्पचात श्री विजयसिंह शिंदे द्वारा निवारक दल का गठन कर उक्त दल में श्री गोपालराम यादव, रविन्द्र यादव, रमेश यादव, मनीष और विक्रमसिंह चुड़ावत को शामिल किया गया था एवं वह लोग शासकीय वाहन से सूचना तस्दीक हेतु रवाना हुए थे। उक्त निवारक दल कार्यवाही हेतु लगभग रात्रि के 08.30 बजे नयाखेड़ा फंटा, महू-नीमच राजमार्ग, नयाखेड़ा अजीजखेड़ी, तहसील मन्दसौर पहुंचा था, तत्पश्चात निवारक दल मुखबिर द्वारा बताए गये व्यक्ति के आने का इंतजार करने लगा था, समय लगभग रात्रि के 09.30 बजे गुप्त सूचना अनुसार एक व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी.-14/एमवी-8709 से आता हुआ दिखा था जिसे आसूचना अधिकारी विजयसिंह शिंदे ने रूकने का ईशारा किया था तो उस व्यक्ति ने मोटरसाइकिल किनारे कर दी थी, विजयसिंह शिंदेे ने उस व्यक्ति का नाम, पता पूछा था तो उसने अपना नाम दिलीपसिंह बताया था, सूचना की पुष्टि होने पर विजयसिंह शिंदेे ने दिलीपसिंह को अपना एवं निवारक दल का परिचय देते हुए उसे गुप्त सूचना से अवगत कराया था और उसके पास अवैध डोडाचूरा होने की संभावना में उसकी और उसकी गाड़ी की तलाशी लेने के बारें में बताया था निवारक दल द्वारा दिलीपसिंह की तलाशी ली गई थी तो तलाशी के दौरान आरोपी दिलीपसिंह की मोटरसाइकिल क्रमांक एम.पी.-14/एमवी-8079 की सीट के उपर काले रंग का कट्टा सुथली से बंधा हुआ मिला था जिसे आरोपी दिलीपसिंह ने स्वयं का होना बताया था, उक्त कट्टे को खोलकर देखने पर उसके अंदर हल्के भूरे मटमैले रंग का छिलके जैसा पदार्थ दिखा था जो प्रथम दृष्टया डोडाचूरा लग रहा था, दिलीपसिंह से पूछने पर आरोपी दिलीपसिंह ने उसके डोडाचूरा होने की पुष्टि की थी, दिलीपसिंह से पूछे जाने पर उसने उसके एवं उसके परिवार के पास अफीम का लाइसेंस न होना बताया था। तत्पश्चात काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे में भरे हल्के भूरे रंग के छिलके वाले डोडाचूरा का वजन किया था तो उसका वजन 21.500 किलोग्राम होना पाया गया था, जप्ती पंचनामें की संपूर्ण कार्यवाही दिनांक 07.04.2018 को लगभग रात्रि 11.45 बजे पूर्ण हुई थी इसके पश्चात समस्त सीलबंद नमूना पैकेट मूल माल एवं बनाए गये सभी दस्तावेजों को जप्ती अधिकारी विजयसिंह शिंदे ने अपने कब्जे में लिया था तथा आरोपी दिलीपसिंह को मौके पर एन.डी.पी.एस.एक्ट की धारा 67 का नोटिस दिया गया था, उक्त नोटिस के पालन में आरोपी दिलीपसिंह बयान हेतु स्वापक नियंत्रण ब्यूरो उपक्षेत्र मन्दसौर में उपस्थित हुआ था, जहां जप्तीकर्ता अधिकारी विजयसिंह शिंदे द्वारा उसके कथन अंकित किए गये थे जिसमें आरोपी ने अपने द्वारा किए गये अपराध को स्वीकार किया था तथा जप्तशुदा डोडाचूरा ईश्वरसिंह से प्राप्त करना बताया था। इसके पश्चात जप्तीकर्ता अधिकारी श्री विजयसिंह शिंदेे द्वारा आरोपी दिलीप को दिनांक 08.04.2018 को शाम 05.45 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पत्रक तैयार किया गया था एवं प्रकरण विवेचना में लिया था। प्रकरण में संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया।
विचारण के दौरान प्रकरण में न्यायालय के समक्ष विशेष लोक अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यो व तर्को से सहमत होकर साक्ष्य के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को दोषसिद्ध किया।
प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विषेष लोक अभियोजक श्री कांतिलाल रूनवाल द्वारा किया गया।
====================
रतलाम में नदी पर निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज पर क्रेन टूटी, दो लोग घायल
रतलाम में नामली-जावरा के बीच हल्दूनी गांव में मलेनी नदी पर निर्माणधीन रेलवे ब्रिज पर क्रेन टूट गई। क्रेन टूटने से गर्डर गिर गई। इसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों के नाम आशीष (40) और प्रखर शेखर (29) है। इनमें से गंभीर रूप से घायल आशीष को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
=================
शहीदों की शहादत को याद किया, मजदूर दिवस मनाया
मन्दसौर। एक मई मजदूर दिवस मनाने के लिये सीटू से जुड़ी यूनियनों के साथी एवं मंदसौर नगर के विभिन्न ट्रेड यूनियनों के साथियों ने शाम पांच बजे गांधी चौराहे पर एकत्र होकर मजदूर दिवस के शहीदों की शहादत को याद किया तथा कारपोरेट सांप्रदायिक गठजोड़ की केन्द्र सरकार के मजदूर-किसान विरोधी चरित्र पर प्रहार करते हुए आंदोलन को तेज से तेजतर करने का संकल्प लिया।
मजदूर दिवस की आयोजित सभा को सीटू जिला महासचिव गोपालकृष्ण मोड़, दैनिक वेतन भोगी यूनियन के महासचिव बालूसिंह, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन से कामरेड सोनी, बैंक इम्पलाइज यूनियन से कामरेड गजेन्द्र तिवारी, स्टार्च केमिकल यूनियन से अशोक सौलंकी ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता कामरेड सईद चौधरी ने की। आभार अजय उटवाल ने व्यक्त किया।
================
जिला स्तरीय स्काउट गाइड की बैठक में लिए कई निर्णय
मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा
मंदसौर । भारत स्काउट गाइड जिला संघ की बैठक नूतन हाई स्कूल मंदसौर में आयोजित हुई। बैठक में सहायक राज्य संगठन आयुक्त उज्जैन डॉ. सुरेश पाठक, नूतन हाई स्कूल प्राचार्य श्रीमती जे. शर्मा, जिला कमिश्नर गाइड सलमा शाह ने माँ सरस्वती एवं स्काउट के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
उज्जैन से बैठक में सहायक संगठन आयुक्त डॉ. सुरेश पाठक ने विद्यालय में दल संचालन, ग्रीष्म अवकाश में अभिरुचि केंद्रों के संचालन, जल सेवा शिविर लगाने एवं मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्काउट गाइड द्वारा की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।
बैठक में कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के लिए प्रत्येक शासकीय /अशास्कीय विद्यालय के स्काउट गाइड 85 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग करें । मतदान का प्रतिशत कई जगह पर कम हो रहा है इसे बढ़ाने के लिए स्काउट गाइड पूरी मेहनत करें और प्रजातंत्र के इस पावन पर्व पर अपनी स्वर्णिम सेवाएं प्रदान करें। मतदाता जागरूकता रैली निकाले, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करें, रंगोली के द्वारा जागरूकता का संदेश दे आदि के लिए बैठक में निर्देशित किया ।
डॉ. पाठक ने बताया कि जुलाई में ही दल संचालक हेतु दल पंजीयन करवाने के निर्देश दिए। 1 मई से ही स्काउट गाइड के प्रशिक्षण और अपने एडवांसमेंट के लिए जुट जाना है सभी स्काउट शिक्षक और गाइड कैप्टन अपने-अपने दलों को व्यवस्थित रूप से संचालित कर उनकी जानकारी जिला, संभाग और प्रदेश स्तर पर लगातार देते रहें। जून माह में मंदसौर में जो स्काउट गाइड द्वितीय सोपान हो चुके हैं उनके लिए तृतीय एवं जो प्रथम सोपान कर चुके हैं उनके लिए द्वितीय सोपान शिविर लगाया जाएगा, साथ ही बेसिक स्काउट मास्टर का कैंप भी मंदसौर में ही आयोजित किया जा रहा है । इस हेतु शीघ्र ही भोपाल से आदेश जारी होंगे ।
यह रहे उपस्थित- प्राचार्य शासकीय उ.मा.वि नगरी एम.एल.डोहरा, मनोहर लाल शर्मा, कमल राठौर, राजेश कुमार पंड्या, अशोक चौहान, प्रकाश पटेल, मनीष पाटीदार, सुखदेव बोरीवल, महेश भंडारी, पीटर भूरिया, दिनेश दास बैरागी, सुरेश भावसार, संकुल प्राचार्य, स्काउट प्रभारी आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला स्काउट गाइड प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने दी।
=========
कार्यक्रम में लायंस के संभागीय अध्यक्ष विजय पलोड़ ने कहा कि लायंस गोल्ड का उद्देश्य विद्यालय में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना है जिससे बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहे।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर शिवानी गर्ग, डिप्टी कलेक्टर शुभम पाटीदार तहसीलदार रमेश मरासे ने प्रोजेक्ट का अवलोकन कर लॉयन्स इंटरनेशनल की सामुदायिक सेवाओ की सराहना करी ।
संभागीय अध्यक्ष विजय पलोड़ क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन हस्तीमल जैन, संभागीय सचिव लायन मनोज मित्तल की उपस्थिति में शुद्ध पेयजल प्लांट विद्यार्थियों की सेवा के लिए विद्यालय को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के अध्यक्ष राजकुमार पारीख, सचिव संदीप जैन, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर दिनेश बाबानी, सुरेश सोमानी, मनोज सेवानी, विनोद उकावत, चंचल आचार्य, हंसा पारीख, वार्ड पार्षद ईश्वरसिंह चौहान, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती अनिता डोसी, श्रीमती संजीवनी शिंदे, श्रीमती किरण पाटिल भी उपस्थित रहे। आभार सचिव संदीप जैन ने व्यक्त किया।
पुण्य अर्जन का पवित्र माह है वैशाख- श्री राठौर
इस अवसर पर नन्दकिशोर राठौर ने कहा कि वैशाख माह विष्णुजी, परशुरामजी जैसे देव अवतारों का माह है। विशाखा नक्षत्र से नाता होने से इसे वैशाख माह कहा जाता है जो ‘‘पुण्य अर्जन का पवित्र माह है वैशाख’’ इसे माधव मास भी कहा जाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत चेतन व्यास के गीत ‘‘मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है’’ से हुई। नरेन्द्रपाल सिंह राणावत ने ‘‘मैं तो हारी रे गिरधार, कैसे आऊं हे मुरारी, बड़ी दूर नगरी’’ भजन सुनाया। लोकेन्द्र पाण्डे ने भजन ‘‘राम नाम के साबून से जो मन का मैल भगाएगा, निर्मल मन के दर्पण में राम में दर्शन वाएगा’’ सुनाया। ललित बटवाल ने ‘‘नाम जपन क्यों छोड़ दिया’’ क्रोध न छोड़ा, झूठना छोड़ा, सत्य वचन क्यों छोड़ दिया’’ भजन सुनाया।
गोपाल बैरागी ने ‘‘मन की तरंग मार लो तो हो गया भजन, आदत बुरी सुधार लो तो हो गया भजन’’ सुनाया। स्वाति रिछावरा ने ‘‘ज्योति कलश झलके, हरे गुलाबी रंग दल बादल के’’ लताजी द्वारा गाया ‘‘भाभी की चूड़ियां का गीत’’ सुनाया।
नरेन्द्र त्रिवेदी ने ‘‘माँ लिखती थी खत मेरे लाड़ले, जब से तू गया रोती हूँ, सोती नहीं’’ सुरीला भजन गाया। श्रीमती चंदा डांगी ने ‘‘नवकार मंत्र है, महामंत्र, इस मंत्र की महिमा न्यारी है। हस्ती सांखला ने नेताओं पर व्यंग ‘‘तबाही के मडराते थे सफेद कबूतर, रंगीन महफीलों में उड़ाते मजाक हमारी’’ सुनाया। अजय डांगी ने ‘‘हर बच्चा माँ को अपनी सुरक्षा ढाल समझता, ऐसे ही हम बच्चा बन प्रभु को समझे तो कष्ट कहाँ’’।
नंदकिशोर राठौर ने गीत ‘‘ओ दुनिया के रखवाले, सुन दर्द भरे मेरे नाले’’ सुनाया। नरेंद्र भावसार अपनी पत्नी स्वर्गीय अंजू भावसार का स्मरण करते हुए कविता ‘‘मैं चीजें भूलने लगा हूँ, भूल जाता हूँ कि अब तुम नहीं हो, बैठा रहता हूँ बिस्तर पर बिना चाय के’’ सुनाई।
भजन संध्या का संचालन नन्दकिशोर राठौर ने किया एवं आभार नरेन्द्र भावसार ने माना।