जिपं अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार ने खेत ईकाई से फसल नुकसानी सर्वे को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

जिला पंचायत अध्यक्षा पहुंची किसानों के खेतों में पहुंच कर किया फसलों का आंकलन
सीतामऊ। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने अतिवृष्टि से किसानों की फसलों के हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा। पत्र में कहा गया कि केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की आपके नेतृत्व में चलने वाली सरकार ने हमेशा किसानों की चिंता की है मंदसौर जिले में सोयाबीन खरीफ फसलों में प्रमुखता से बोया जाता है जिसकी कटाई का समय वर्तमान में चल रहा है किंतु बारिश के कारण मंदसौर जिले के कई गांव में किसानों के खेतों की फसल खराब होने के संदेश प्राप्त हुए हैं।किसान भाइयों को उचित फसल बीमा की मांग की जो आपकी और प्रेषित की है जिसमें मंदसौर जिले में बीमा कंपनी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा किया है जिसका टोल फ्री नंबर 1800 233 7115 दिया किंतु किसानों ने बताया कि अधिकांश समय टोल फ्री नंबर पर उत्तर नहीं मिलता है। बीमा कंपनी के पास कर्मचारी तहसील स्तर पर मात्र एक कर्मचारी हैं, जिस कारण समय सीमा पर खेत में फसल नुकसान आसानी सर्वे पर पहुंचने में सक्षम नहीं है जिससे किसानों के सामने शेष बची फसल को प्राप्त करने का संकट बना रहता है पिछले वर्ष भी खरीफ फसल के पकने का समय में सोयाबीन की फसल को नुकसान हुआ था किंतु उक्त कंपनी के कर्मचारी समय पर पहुंच कर नुकसान एक आकलन करने में असफल रहे, जिससे कई किसान भाइयों की फसल का बीमा का लाभ नहीं मिल सा पाया। फसल बीमा का नियम है कि किसान द्वारा फसल नुकसान की सूचना देने के बहुत 72 घंटे के अंदर फसल नुकसान का आकलन बीमा कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा किंतु 72 घंटे का समय अधिक होने से किसान भाइयों के सामने फसल को निकालने का संकट बना रहता है। बीमा कंपनी द्वारा क्रॉप कटिंग से प्राप्त आंकड़ों को ही फसल बीमा पात्रता हेतु मानक माना जाता था,किंतु वर्तमान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसान भाइयों के प्रत्येक खेत को इकाई माना गया है अतः फसल बीमा हेतु हल्के में की गई क्राप कटिंग को आधार न मानते हुए खेत को ही इकाई मानकर फसल नुकसान का सर्वे किया जाए। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले प्रत्येक किसान क्रॉप इंश्योरेंस एप्प पर अपनी फसल नुकसानी की सूचना दर्ज करने में सक्षम नहीं है। श्रीमति पाटीदार ने मुख्यमंत्री श्री यादव से वर्तमान में फसल नुकसान का सही आंकलन करने हेतु राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को तुरंत गांव तक पहुंचाने किसानों द्वारा फसल नुकसान ए सूचना दिए जाने पर प्रत्येक खेत का सर्वे करने तथा फसल नुकसान की सूचना किसानों द्वारा पंचायत स्तर पर दी जा सके ऐसी व्यवस्था संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने कि मांग की।