शादियों पर लगा विराम ढाई माह तक मुहूर्त विश्राम, पंचांगों में मई -जून के विवाह मुहूर्त नहीं दिए गए

सीतामऊ / सुवासरा- शादियों पर लगा विराम ढाई माह तक मुहूर्त विश्राम। पंचांगों में मई -जून के विवाह मुहूर्त नहीं दिए गए हैं। लेकिन अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त विवाह के लिए माना जाता है। 28 अप्रैल को शुक्र ग्रह अस्त हो जाएंगे। वहीं 9 जुलाई से भी विवाह के मुहूर्त शुरू होंगे। जो 15 जुलाई तक जारी रहेंगे।
गोवर्धनपुरा सुवासरा जिला मंदसौर के निवासी राष्ट्रीय ज्योतिष आचार्य पंडित रामदयाल पांडे ने विवाह मुहूर्त आदि को लेकर बताया कि शुक्र अस्त वैशाख कृष्ण पक्ष की 4 रविवार तारीख 28 अप्रैल 2024 को शुक्र पूर्व में अस्त होकर के आषाढ़ कृष्ण पक्ष की ग्या रस11 मंगलवार 2 जुलाई 2024 को पश्चिम में उदय होगा इसी प्रकार से बृहस्पति वैशाख कृष्ण पक्ष की अमावस बुधवार 8 मई अस्त होगा जेस्ट कृष्ण पक्ष की 9 शनिवार 1 जून 2024 को उदय होगा
इस समय सभी प्रकार के ब्याव शादी का कार्य बंद रहेगा सभी प्रकार के यज्ञ मूर्ति प्रतिष्ठा सभी प्रकार की मूर्ति प्रतिष्ठा कर्ण छेदन गुरु दीक्षा व्रत उद्यापन यज्ञोपवीत संस्कार सगाई गृह प्रवेश ग्रह खनन हुआ तालाब बावड़ी कुवा बनाने का मुहूर्त बंद रहेंगे
जो कार्य चालू रहेगा उसमें कथा नित्य प्रति अनुष्ठान अभिषेक महामृत्युंजय अनुष्ठान सभी देवताओं के अनुष्ठान जो नित्य प्रतीकरते हैं जो चालू रहेंगे उन्हें अपन कर सकते हैं