रीवा से मुंबई के लिए मिली एक और ट्रेन, यात्रियों पर रेलवे मेहरबान, अब 3 ट्रेन जाएंगी मुंबई
रीवा से मुंबई जाने वाले यात्रियों पर रेलवे इन दिनों मेहरबान नजर आ रहा है। हाल ही में एक साप्ताहिक ट्रेन की चलाए जाने के बाद मुंबई के लिए रीवा को एक और स्पेशल ट्रेन मिल गई है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। जिसके बाद अब रीवा से मुंबई के लिए सप्ताह में तीन दिन ट्रेन हो गई है। रीवा के लिए जो नई स्पेशल ट्रेन दी गई है, वह 9 ट्रिप के लिए रहेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यह स्पेशल ट्रेन रीवा से बांद्रा टर्मिनल के बीच चलेगी। मुंबई के लिए एक और स्पेशल ट्रेन चलाए जाने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। अभी जो सप्ताह में 2 स्पेशल ट्रेन चल रही है। उसमें काफी भीड़ जा रही है। सप्ताह में दो दिन चलने के बाद एक और स्पेशल ट्रेन किस वजह से दी गई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि माना जा रहा है कि गर्मी में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक और ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि रीवा से मुंबई के लिए डेली ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही है, रेलवे इन ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों की ऑक्यूपेसी चेक कर टे्रन चलाए जाने की संभावनाओं को तलाश रहा है। बहरहाल, कारण चाहे जो भी हो लेकिन एक नई टे्रन चलाए जाने से यात्रियों का काफी ज्यादा आराम मिलने वाला है। बताया गया है कि रीवा-मुंबई स्पेशल ट्रेन 3 मई से 28 जून और मुंबई-रीवा स्पेशल ट्रेन 2 मई से 27 जून तक चलेगी। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई से रीवा के लिए यह स्पेशल ट्रेन 2 मई से हर गुरूवार सुबह 4.30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7 बजे रीवा पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त शुक्रवार को सुबह 11 बजे यह स्पेशल ट्रेन रीवा से रवाना होगी, जो अगले दिन दोपहर 12.5 बजे बांद्रा टर्मिनल स्टेशन पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित होगी। जिसमें 22 कोच होंगे।
केवल सात स्टेशनों में होगा ठहराव
रीवा और बांद्रा टर्मिनल के बीच यह स्पेशल ट्रेन सात स्टेशनों पर रूकेगी। जिसमें से चार स्टेशन जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत होगें। बताया है कि रीवा से बांद्रा टर्मिनल के बीच यह ट्रेन दोनों तरफ आने-जाने में यह ट्रेन वापी, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना रेलवे स्टेशन में रूकेगी।
और चल रही 2 ट्रेनें
रीवा से मुंबई के बीच सप्ताह में दो और ट्रेनें चल रही हैं। एक स्पेशल ट्रेन गुरूवार को शाम 4 बजे रीवा से मुंबई के लिए रवाना होती है। साथ ही एक स्पेशल रविवार को शाम 4 बजे रीवा से मुंबई के लिए रवाना हो रही है।