गरोठ में सेक्टर 19 के मतदान केन्द्र वार मतदाता जागरूकता को लेकर वृहद अभियान एवं चौपाल का आयोजन

गरोठ। सेक्टर 19 के मतदान केन्द्र क्रमांक 224-225 (चिकनिया), 139 (लाम्बीखेड़ी) में मतदाता जागरूकता और Sveep एक्टिविटी को लेकर चौपाल और वृहद जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें चिकनिया, चिकनिया का खेड़ा, लांबीखेड़ी का खेड़ा, खजूरीदौड़ा, लाम्बीखेड़ी गांवों में घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया एवं मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ. अशोक बैरागी एबी ने मतदाताओं को शपथ दिलाई और आग्रह किया कि 13 मई को सुबह 7:00 बजे से 6:00 बजे के बीच में अवश्य मतदान करें एवं एक सुरक्षित, शक्तिशाली, संपन्न देश एवं महान गणतंत्र स्थापित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने बातचीत के दौरान 85 वर्ष से अधिक, महिलाओं एवं दिव्यांग मतदाताओं से विशेष आग्रह किया कि आप मतदान करने अवश्य जाएं ताकि आपको देखकर युवाओं एवं नये मतदाताओं में मतदान को लेकर जागरूकता आए। इसके साथ ही गांव के ऐसे वृद्ध मतदाता जो 80 वर्ष से अधिक आयु के है उनका पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर, सेक्टर 19 से सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ. अशोक बैरागी एबी, चिकनिया से गोपाल सिंह, राजमल बागवान, लेखराज धाकड़, बद्रीलाल बामनिया, रजाक मंसूरी, मनोज शर्मा, बालाशंकर धनोलिया, दिनेश मेहर, दिनेश मालवीय एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और लाम्बीखेड़ी से घीसू सिंह चौहान, सुरेन्द्र परिहार, राजाराम जोशी, मांगीलाल सोनी, शांति बाई एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।