मंदसोर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही,कार से 01.500 किलो अफीम एवं कार जप्त की जाकर पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी थाना नई आबादी श्री वरुण तिवारी के कुशल नेतृत्व में थाना नई आबादी टीम के द्वारा दिनांक 28.04.2024 को आरोपी 1 हरजेन्द्र सिहं पिता रघवीर सिंह जाति जाट उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम इसापुर थाना धुरी तह0 शेरपुर जिला संगरूर पंजाब 2 सत्यवेन्द्र सिंह पिता रघवीर सिंह जाति जाट उम्र 37 ग्राम इसापुर थाना धुरी तह0 शेरपुर जिला संगरूर के कब्जे वाली एक हुण्डई क्रेटा कार क्र पीबी 59बी 9005 की सीट के नीचे से नालछामाता फंटा के पास हाईवे रोड मंदसौर पर वाहन चेकिंग के दोरान एक प्लास्टीक की थेली मे भरा अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल 01 किलो 500 ग्राम जप्त की जाकर एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी हरजेन्द्र एवं सत्यवेन्द्र के विरुद्द अपराध क्रमांक 81/24 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत कायम कर अनुसंधान में लिया गया है आरोपीगण द्वारा अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबध मे पुछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी के नाम 1. हरजेन्द्र सिहं पिता रघवीर सिंह जाति जाट उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम इसापुर
थाना धुरी तह0 शेरपुर जिला संगरूर पंजाब
2 सत्यवेन्द्र सिंह पिता रघवीर सिंह जाति जाट उम्र 37 ग्राम इसापुर थाना धुरी तह0
शेरपुर जिला संगरूर
जप्त सामग्री – 01 किलो 500 ग्राम अफीम किमती 3 लाख रुपये
02 हुण्डई क्रेटा कार पीबी 59बी 9005 किमती 14 लाख रुपये ।
पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी ऩई आबादी, उनि एम एस य़ादव सउनि फिरोज कुरेशी, प्रआर 456 तरुण देवडा प्रआर 72 जीवन राठोर, आर 786 नेमाराम जाट , आर 62 संदीप यादव मंदसौर का सराहनीय योगदान रहा।