नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 29 अप्रैल 2024

जावद में मतदाता जागरूकता रैली आज

नीमच 28 अप्रैल 2024 मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज 29 अप्रैल को प्रातः 10:00
बजे से शा.महात्‍मा गांधी महाविद्यालय जावद से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया
जा रहा है। एसडीएम श्री चन्द्रसिंह धार्वे ने आधिकाधिक नागरिकों और मतदाताओं से मतदाता
जागरूकता रैली में भाग लेने का आह्वान किया है। रैली का समापन शासकीय चिकित्‍सालय
जावद पर होगा ।

–00—

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रामपुरा के पेट्रोल पम्‍प की अनूठी पहल
मतदान कर निशान दिखाएं, पेट्रोल डीजल पर दो लीटर की छूट पाये

नीमच 28 अप्रैल 2024 नीमच जिले में शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए मतदाता
जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अंकित जयसवाल, जिला
पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद, मनासा एसडीएम श्री पवन, बारिया, एसडीओपी श्री विमलेश उईके
एवं संहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय आदि अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता
अभियान को गति प्रदान करने के लिए गतदिनों रामपुरा क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं को
मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में रामपुरा के रियल पेट्रोलियम द्वारा मतदाता
जागरूकता अभियान के तहत एक अनूठी पहल की गई है। इसके तहत जो भी मतदाता 13 मई
को मतदान करेगा, वह मतदान करने का निशान दिखाकर, पेट्रोल- डीजल पर दो रुपये प्रति लीटर
की छूट प्राप्‍त कर सकेगा। यहां पहुंचे कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री जायसवाल का श्री देवेन्‍द्र
जैन श्री अमन जैन, श्री रवि पोखरणा, ने स्‍वागत किया ।
–00—

 

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर  चलें बूथ की ओर अभियान चलायें

नीमच 28 अप्रैल 2024 लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत प्रदेश में तृतीय एवं चतुर्थ चरण का
मतदान क्रमश: 7 मई 2024 एवं 13 मई 2024 को होने जा रहा है। मतदान प्रक्रिया में अधिक से
अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने  चलें बूथ की ओर अभियान प्रत्येक मतदान केन्द्र पर
चलाया जाएं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने यह निर्देश संबंधित जिलों के कलेक्टर
एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये हैं।
श्री राजन ने कहा कि कि तृतीय चरण के लिये यह अभियान एक मई एवं चतुर्थ चरण के
लिये 7 मई  को चलाये साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अन्य आयोजन भी करें। अभियान के
अंतर्गत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ जागरूकता समूह (BAG) के सदस्यों, कैम्पस एम्बेसडर, रहवासी
कल्याण समिति (RWAs), चुनावी साक्षरता क्लब (ELCs), गैर सरकारी संगठन (NGOs), चुनाव
पाठशाला तथा स्थानीय लोगों के माध्यम से सघन स्वीप गतिविधियां आयोजित कर लोगों को अपने
मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जागरूक एवं प्रेरित करने की कार्यवाही करें। आयोजित
गतिविधियों के उच्च गुणवत्ता के फोटोग्राफ्स एवं वीडियो उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये हैं।

चौथे चरण के 18007 मतदान केंद्रों पर चलेगा अभियान

चौथे चरण में प्रदेश के 8 लोकसभा क्षेत्रों के 18 हजार 7 मतदान केंद्रों पर यह अभियान
चलाया जाएगा। इसमें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा लोकसभा क्षेत्र
शामिल हैं।
व्‍यय प्रेक्षक श्री एस.एस दास ने किया मनासा में कन्‍ट्रोल रूम ,सी-विजील सिंगल विन्‍डों का

===============

निरीक्षण
चेकपोस्‍ट का अवलोकन

नीमच 28 अप्रैल 2024 भारत निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मन्‍दसौर
संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्‍त व्‍यय प्रेक्षक श्री एस.एस.दास ने रविवार को नीमच जिले के मनासा
में स्‍थापित कन्‍ट्रोल रूम सी-विजल सिंगल विन्‍डों सिस्‍टम एवं अकाउटिग शाखा का निरीक्षण
कर निर्वाचन व्‍यय निगरानी शिकायतों के निराकरण एवं सूचनाओं शिकायतों को प्राप्‍त करने की
प्रकिया और प्राप्‍त शिकायतों के सबंध में उनके निराकरण की स्थिति की जानकारी ली ।व्‍यय प्रेक्षक
श्री दास ने भाटखे़डी चेक्रिंग पाईट ,कुंडालिया चेक्रिंग पाईट पर एस.एस टी एवं एफ.एस.टी द्वारा की
जा रही वाहनों की चेक्रिग के कार्य का जायजा लिया और आवश्‍यक निर्देश भी दिये ।इस मौके पर
एसडीएम श्री पवन बारिया एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थें।
–00—

================

प्रेक्षक श्री सिद्दीकी की मौजूदगी में मतदान दलों एवं
माइक्रो आब्जर्वर का विधानसभावार रेंडमाइजेशन सम्‍पन्‍न

नीमच 28 अप्रैल 2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 मंदसौर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री
अबू बक्‍कर सिद्दीकी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत
सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों की मौजूदगी में मतदान दलों एवं माइक्रो
आब्जर्वर का विधानसभावार रेंडमाइजेशन किया गया। नीमच जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के
लिए 743 मतदान दल कर्मियों का एवं माइक्रो आब्जर्वर का रेंडमाइजेशन किया गया। इसमें
10% रिज़र्व कर्मचारी भी शामिल है। नीमच विधानसभा क्षेत्र में 277, मतदान केंद्रों के लिए
277, मतदान दल बनाए गए हैं। जिसके लिए मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन किया गया। वहीं
जावद विधानसभा क्षेत्र में 318 मतदान केंद्रों के लिए 318 मतदान दल बनाए गए हैं। जिसके
लिए मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन किया गया। मनासा विधानसभा क्षेत्र में 248 मतदान केंद्रों
के लिए मतदान दल बनाए गए हैं। जिसके लिए मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन किया गया।
जिले में कुल 743 मतदान केंद्र है, इनमें 25 पिंक, महिला मतदान केंद्र 385, मिश्रित महिला-
पुरूष मतदान केंद्र एवं 333 पुरूष मतदान केंद्र शामिल है। जिले में कुल 150 क्रिटिकल मतदान
केंद्र है।
रेडमाईजेशन एनआईसी कक्ष नीमच में हुआ। इस मौके पर एसडीएम श्री राजेश शाह, जावद
श्री पवन बारिया, मनासा डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री
संजीव शाहू, डीआईओ एनआईसी श्री योगेश जैन, जिला आबकारी श्री आर.एन.व्‍यास भी
उपस्थित थे।
/फोटो/

–00—

व्यय प्रेक्षक श्री दास से मोबाइल 9993400843 पर कर सकते हैं संपर्क

नीमच 28 अप्रैल 2024, लोकसभा- 2024 निर्वाचन के अंतर्गत 23 मन्दसौर लोकसभा क्षेत्र के लिए
व्यय प्रेक्षक श्री एस.एस.दास को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल
नंबर 9993400843, ई-मेल soumendu.s.das@incometax.gov.in है। व्यय प्रेक्षक मन्दसौर
सर्किट हाऊस में रुके हुए है, जिनसे मिलने का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगा।

-00-

लोकसभा निर्वाचन-2024

स मा चा र

सामान्य प्रेक्षक श्री सि‌द्दीकी से मोबाइल 9238707632 पर कर सकते हैं संपर्क
नीमच 28 अप्रैल 2024, लोकसभा- 2024 निर्वाचन के अंतर्गत 23 मन्दसौर लोकसभा क्षेत्र के
लिए सामान्य प्रेक्षक श्री अबू बक्कर सि‌द्दीकी पी. को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया
गया है। इनके मोबाइल नंबर 9238707632, ई-मेल genralobservermandsaur01@gmail.com
है। सामान्य प्रेक्षक मन्दसौर सर्किट हाऊस कक्ष (शिवना) में रुके हुए है, जिनसे मिलने का समय
दोपहर 4:30 से 5:30 तक रहेगा।

-00-

जिला स्‍तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्‍थापित

नीमच 28 अप्रैल 2024,लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए
नीमच में जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। कंट्रोलरूम का टोल फ्री नम्‍बर-
1950 और दूरभाष नम्‍बर-07423-257566 है।निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्‍त नम्‍बरों पर दर्ज
की जा सकती है।यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम का प्रभारी डिप्‍टी
कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना को बनाया गया है।
-00-

जावद में निर्वाचन कंट्रोल रूम स्‍थापित

नीमच 28 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए
विधानसभा खण्‍ड क्रमांक 230 जावद के लिए कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। कंट्रोल रूम
का टोल फ्री नम्‍बर दूरभाष नम्‍बर-07420-232241 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्‍त
नम्‍बरों पर दर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम के नोडल
अधिकारी तहसीलदार जावद श्री यशपाल मुजाल्‍दा को बनाया गया है।

-00-

मनासा में निर्वाचन कंट्रोल रूम स्‍थापित

नीमच 28 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-228 मनासा में तहसील स्‍तरीय कंट्रोल रूम, तहसील कार्यालय मनासा
में स्‍थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक-07421-242058 है। कन्‍ट्रोल रूम नोडल
अधिकारी नायब तहसीलदार कुकडेश्‍वर श्री नवीन छलोत्रे है।

-00-

जनरल आर्ब्‍जवर श्री सिद्दीकी ने नीमच में किया मतगणना केंद्र  एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
नीमच 28 अप्रेल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के मंदसौर
संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्‍त जनरल आब्‍जर्वर श्री अबू बक्‍कर सिद्दीकी पी. ने रविवार को
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नीमच में 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना के लिए
प्रस्‍तावित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के परिसर एवं स्ट्रांग रूम
का निरीक्षण कर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत विधानसभा क्षेत्र नीमच के लिए कॉलेज के
पुराने भवन में स्‍ट्रांग रूम एवं गणना कक्ष का निरीक्षण किया। उन्‍होने कॉलेज के नये भवन
में वि.स.क्षेत्र मनासा एवं जावद के स्‍ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्षों का अवलोकन भी किया।
प्रेक्षक ने मतगणना केंद्र पर आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में सम्‍बंधितों को आवश्‍यक
निर्देश भी दिए। उन्‍होने मतगणना स्‍थल पर प्रस्‍तावित वाहन पार्किंग स्‍थल, मतगणना केंद्र
पर प्रवेश एवं निकासी की व्‍यवस्‍था, बेरिकेटिंग्‍स की व्‍यवस्‍था, स्‍ट्रांग रूम की सुरक्षा
व्‍यवस्‍था आदि का जायजा लिया।
इस मौके पर कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत
सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम श्री राजेश शाह, श्री पवन बारिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री
संजीव साहू, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे, सहित लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री श्री महेन्‍द्र
सिह चौहान व अन्‍य अधिकारी उपस्थि‍त थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}