समाचार मध्यप्रदेश नीमच 27 अप्रैल 2024

==================
एसडीएम ने मतदाता जागरूकता का न्यौता देकर वाहनों पर लगाए मतदाता जागरूकता के स्टीकर
बघाना में मतदाता जागरूकता रैली आयोजितएसडीएम ने दिलाई मतदान करने की शपथ
नीमच 26 अप्रैल 2024, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोकसभा निर्वाचन 2024 में
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियॉं आयोजित की
जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को शासकीय मूलचन्द्र चौधरी हाई स्कूल बघाना से मतदाता
जागरूकता वाहन रैली विभिन्न स्वंयसेवी संस्थानों के सहयोग से आयोजित की गई।
नगरपालिका नीमच, जिला पंचायत नीमच द्वारा आयोजित इस रैली के शुभारम्भ अवसर पर
एसडीएम डॉ.ममता खेडे ने उपस्थित जनों को मतदान करने की शपथ दिलाई। मतदान के लिए
मतदान केन्द्र पहुँचकर, मतदान करने के लिए उपस्थितजनों को न्यौता पत्र वितरित किए। साथ
ही वाहनों पर मतदाता जागरूकता के स्टीकर भीचिपकाये ‘’ सारे काम छोड़ दो सबसे पहले
वोट दो’’ के नारों के साथ यह रैली बघाना के मुख्य मार्ग से होकर निकली और मतदाताओं को
मतदान करने का संदेश दिया।
इस वाहन रैली में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी के साथ ही सामाजिक संस्था
कृति, लायंस क्लब नीमच, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच जिला इंजीनियरिंग
एसोसिएशन, गायत्री शक्तिपीठ नीमच, स्वच्छता एवं विकास अभियान नीमच न.पा.नीमच
सहित विभिन्न स्वंयसेवी सामाजिक संगठनों पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस मतदाता
जागरूकता रैली में शामिल होकर शतप्रतिशत मतदान का संकल्प लिया और लोगों को मतदान
के लिए प्रेरित किया।
-00-
================
लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत वोट के लिए बोट रैली आयोजित
नीमच 26 अप्रैल 2024, नीमच जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्नजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए
प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के रामपुरा में शतप्रतिशत वोट के लिए बोट रैली
शुक्रवार को आयोजित की गई। कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल,
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, एसडीएम श्री पवन बारिया ने बोट पर सवार होकर गांधी
सागर जलाशय के डूब क्षेत्र से लगे हुए दूसरे किनारे के गांवो में नावो से पहुंचकर, मतदाताओं
को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। इस बोट रैली में 30 से अधिक बोट में अधिकारी
कर्मचारियों ने सवार होकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और लोगों को मतदान के लिए
प्रेरित किया।
इसके पूर्व नगरपालिका कार्यालय रामपुरा से मतदाता जागरूकता वाहन रैली को कलेक्टर
एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर श्री जैन ने उपस्थित जनों को मतदान
करने की शपथ दिलाई। यह वाहन रैली रामपुरा के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी सागर
जलाशय के फिश कलेक्शन पॉइंट पर पहुंची। जहां पर कलेक्टर, एसपी एवं जिला पंचायत सीईओ
ने बोट पर सवार होकर तिरंगा लहराकर, बोट रैली का शुभारंभ किया।
-00-



