नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 दिसंबर 2023 मंगलवार

///////////////////////////////////////////////////////////

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शेष सभी हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाये-श्री जैन

कलेक्‍टर ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा

नीमच 18 दिसंबर 2023, विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित किए जा रहे शिविरों में शेष रहे
हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। हर एक शिविर में ग्रामीणों, हितग्राहियों की अधिकाधिक
उपस्थिति सुनिश्चित करवाये। टी.बी. मरीजों की स्‍क्रीनिंग बढाये। आभाआईडी और बी.पी.शुगर जॉचकर कार्ड
वितरित किये जाए। प्रतिदिन शिविरों की प्रगति की जानकारी ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज करें। सभी विभाग
अपने विभाग की योजनाओं की प्रगति बढाये। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट
सभाकक्ष में नीमच में जिला अधिकारियो की बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम सुश्री
नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सभी एसडीएम एंव जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि जिन विभागों को किसी भवन व अन्‍य निर्माण के कार्य स्‍वीकृत
हुए है, और ज़मीन संबंधी विवाद है, तो ऐसे मामलों में ज़मीन आवंटन करवाकर कार्य तत्‍काल प्रारम्‍भ
करवाये। बडे प्रोजेक्‍ट के कार्यो की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाये और किसी भी परिस्थिति में किसी
प्रोजेक्‍ट के कार्य में कोई अवरोध उत्‍पन्‍न ना हो।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में केसीसी बनाये-बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि सहकारी समितियां अपने
क्षेत्र के 100-100 किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर प्रदान करें। अन्‍य कामर्शियल बैंकें भी 50-50
किसान क्रेडिट कार्ड बनाये। कलेक्‍टर ने कहा कि महिला किसानों के क्रेडिट कार्ड भी बनाए।
जनप्रतिनिधियों को निर्माण कार्यो का भ्रमण करवाये- बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने सभी निर्माण विभागों के
अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे विभागीय निर्माण कार्यो का भ्रमण क्षेत्रीय सांसद, विधायक या अन्‍य
निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों से करवाये। विधायकगणों की अध्‍यक्षता में विकास एवं निर्माण कार्यों की नियमित
रूप से समीक्षा बैठके आयोजित की जाए। सडकों के निर्माण कार्यो में गुणवत्‍ता का विशेष ध्‍यान रखें , कार्य
समय सीमा में पूरे हो। गॉवों के आंतरिक मार्गो पर सीसी रोड , जल निगम के कार्यो की वजह से क्षतिग्रस्त हो
गये हो, तो उन्‍हे तत्‍काल दुरस्‍त करवाये।
साईलेंस झोन घोषित करें- कलेक्‍टर ने धार्मिक स्‍थलों व अन्‍य स्‍थलों पर नियंत्रित रूप से लाउडस्‍पीकर
ध्‍वनि विस्‍तारक यंत्रों का उपयोग सुनिश्चित करवाने के निर्देश देते हुए, कहा,कि सभी एसडीएम शहरी क्षेत्रों
में साईलेसं झोन चिहिंत कर, घोषित करवाये। ध्‍वनि विस्‍तारक यंत्रों का नियंत्रित उपयोग सुनिश्चित करवाये।
अवैध दुकानों को बंद करवाये- कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि जिले में अवेध रूप से बगैर लायसेंस के संचालित
मॉस, मछली की दुकानों का सर्वे कर, चिहिंत करें और अवैध रूप से संचालित दुकानों को बंद करवाये। साथ ही
दुकान संचालाकों से लायसेंस शर्तो का पालन भी सुनिश्चित करवाएं। सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को
उक्‍त निर्देशों का कडाई से पालन करवाकर, प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए गए।

रैन बसेरा व अलाव की व्‍यवस्‍था करें- कलेक्‍टर श्री जैन ने सभी नगरीय निकायों को ठण्‍ड को दृष्टिगत रख
नगरीय क्षैत्रों में रैन बसैरा, की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए गये। साथ ही नगरीय क्षैत्रों में भ्रमण कर,
आवश्‍यकतानुसार अलाव की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी सभी सीएमओ को दिए गये।
स्‍वच्‍छता सर्वे में रैक सुधारे-कलेक्‍टर श्री जैन ने सभी नगरीय निकायों की स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण रैंक की
समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, कि वे स्‍वच्‍छता गतिविधियां बढायें। जनवरी माह में विशेष स्‍वच्‍छता
अभियान चलाएं और गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष नगरीय निकायों की स्‍वच्‍छता रैंक उपर लाने का प्रयास
करें।
खुले बंद पडे बोरवेल बंद करवाये- कलेक्‍टर श्री जैन ने निर्देश दिए, कि जिले में सभी बंद पडे सूखे बोरवेल,
टयूबवेल को चिहिंत कर, सूची बनाये और उन्‍हे बंद करवाये या ढंकवाये, जिससे कि किसी दुर्घटना की कोई
सम्‍भावना ना हो। लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए, कि वे ड्रिलींग मशीन संचालको को पाबंद
करे, कि वे नलकूप खनन के पूर्व नलकूप खनन की जानकारी लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग या तहसील
कार्यालय में अनिवार्य रूप से दर्ज करवाये। सूखे हुए सभी नलकूपों को मिट्टी भरवाकर अच्‍छी तरह से बंद
करवाना सुनिश्चित किया जाये।

=====================

सीईओ गुरूप्रसाद ने की जनसुनवाई-57 लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 19 दिसम्बर 2023,कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने
जनसुनवाई करते हुए-45 लोगों से रूबरू होकर,उनकी समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश
संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रिती संघवी,
डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव साहू, जावद एसडीएम श्री राजकुमार हलदर, मनासा एसडीएम श्री पवन बारिया
सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में इन्दिरा नगर नीमच की सतोंषबाई चौहान ने पुत्री के विवाह हेतु आर्थिक सहायता
दिलवाने, चीताखेडा के भेरू मेघवाल ने आवेदक व विपक्षीगणों के मध्‍य संयुक्‍त कुएं से पानी भरने से रोकने
एवं कुएं पर कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, सावन के श्री निवास ब्राहमण ने भूमि बंटवारें का
निराकरण करने, झांतला के कालूराम गाडोलिया ने ड्रायविंग कार्य की मजदूरी दिलवाने, चीताखेडा की अंतिम
बाला ने शासकीय योजना का लाभ दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया ।
इसी तरह धामनिया के गोपाल धनगर,वार्ड नम्‍बर-10 ग्‍वालटोली नीमच की पंखा बंजारा, बाबुलाल
बंजारा, इन्दिरा नगर नीमच के राकेन्‍द्र वर्मा, ग्‍वाल टोली के राम स्‍वरूप, कालुराम कुम्‍हार, आदि ने भी
अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर, अपनी समस्‍याएं सुनाई।

=============================

कुण्‍डला व खानखेडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर संपन्न
हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित-लाभार्थियों ने साझा किये अपने अनुभव

नीमच 19 दिसंबर 2023, नीमच जिले के विधानसभा क्षेत्र नीमच जावद मनासा में 16 दिसंबर 2023 से
विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू होकर, यह यात्रा प्रतिदिन विभिन्न गांवों एवं नगरीय क्षेत्रों में आयोजित
की जा रही है यात्रा 26 जनवरी 2024 तक आयोजित होगी। यात्रा के दौरान प्रतिदिन दो गांवो में शिविर
स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को मनासा क्षेत्र के कुण्‍डला,खानखेडी व
कुण्‍ड़वासा में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की।
मनासा क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम कुण्‍डला,खानखेडी व कुण्‍ड़वासा में आयोजित की
गई। श्री पवन पाटीदार,यात्रा के जिला संयोजक श्री सुनील कटारिया, एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया एवं
अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित यात्रा एवं शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी,
कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर आयोजित शिविर में शासन की योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों ने
अपने अनुभव "मेरी कहानी मेरी जुबानी" प्रस्तुत की और अपने अनुभव साझा किये। शिविर में नवीन
चिन्हित लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ पत्रों का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। नीमच जनपद के
ग्राम आमलीखेडा में भी मंगलवार को विकसित भारत सकल्‍प यात्रा शिविर आयोजित किया गया ।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न
देशभक्ति पूर्ण योजनाओं पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शिविर में स्‍वास्‍थ्‍य
मेला आयोजित किया गया और उपस्थितजनों की शुगर बी.पी. की नि:शुल्‍क जांच की गई। इस मौके पर
जनप्रतिनधि, पंचायत पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्‍य नागरिक एवं बडी संख्‍या में ग्रामीणजन
उपस्थित थे।
आज इन गांवों में सकल्‍प यात्रा- एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया ने बताया कि आज 20 दिसंबर को
अनुभाग मनासा में विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत हतुनिया, बरलाई, पालडा एवं पिपलिया
सिंघड़िया में आयोजित होगी। उपखण्‍ड नीमच में20 दिसंबर को सकल्‍प यात्रा बोरदियाकला , मागरोल, एवं
सेमली मेवाड में आयोजित होगी ।

======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}