समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 नवंबर 2024 रविवार

{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में आनंद सभा का आयोजन
मंदसौर । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर की व्यक्तित्व विकास कक्षा में डॉ वीणा सिंह द्वारा, आज 09.11.24को आनंद सभा का आयोजन हुआ बी. ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए मदद, पीयर प्रेशर, स्वीकार्यता, अपनी गड़बड़ और जीवन की नदी के पत्थरों को देखना और निकालना अपनी स्वॉट एनालिसिस करना, सकारात्मकता बढ़ाना, जीवन के लक्ष्यों पर आनंदित होकर ध्यान केंद्रित करना आदि विषयों पर चर्चा की। सर्वप्रथम छात्रा हिमांशी हाड़ा ने प्रार्थना प्रस्तुत की।
तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर एवं व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ संयोजक डॉ वीणा सिंह ने मदद एवं स्वीकार्यता के भाव पर बात की जहां पर अपनी मानसिक, शारीरिक, पारिवारिक और सामाजिक स्थिति को समझकर ,स्वीकार करके किस प्रकार पीयर प्रेशर को हैंडल किया जा सकता ,है इस पर बात करते हुए कृतज्ञता के भाव पर अपनी बात का समापन किया। उन्होंने यह भी बताया की कुछ भी बोलने और करने से पहले छोटा सा समय विराम लेकर किस प्रकार गलत परिस्थितियों को टाला जा सकता है और प्रतिदिन का अल्पविराम लेने की आदत का यदि अभ्यास किया जाए तो जीवन आनंद की ओर बढ़ने लगेगा। परमात्मा माता पिता एवं गुरु के प्रति सदैव मन में कृतज्ञता का भाव रखना चाहिए। तत्पश्चात उन्होंने सकारात्मकता को बढ़ाकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की कला को प्रतिदिन अल्पविराम लेकर किस प्रकार बढ़ाया जा सकता है इस विषय पर बातचीत की। उन्होंने समझाया कि यदि अपनी खूबियां पता हो तो कार्य को बहुत अच्छे से संपन्न किया जा सकता है और यदि अपनी खामियां पता हो तो उन्हें हटाकर अपने अंदर की गड़बड़ को दूर करके आनंद के मार्ग पर निरंतर चला जा सकता है। अंत में बच्चों के साथ मिलकर दुनिया की हालत है बेकार सभी की है यही फरियाद और हम आपसे पूछते हैं कौन है जिम्मेदार गीत गाया लगभग 80 बच्चों ने आनंद सभा का लाभ लिया । कई विद्यार्थियों ने मदद एवं आभार के भाव पर अपने विचार व्यक्त किए
=========
इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय मंदसौर में विश्व रेडियोग्राफी दिवस मनाया गया
रेडियोलॉजी अदृश्य को दृश्य बनाने की अपनी क्षमता में अद्वितीय है
मन्दसौर। विश्व रेडियोग्राफी दिवस को जिला चिकित्सालय मंदसौर के सभी रेडियोग्राफर के द्वारा संयुक्त रूप मनायाा। इस दिवस की शुरुवात 2012 से हुई थी, 8 नवंबर 1895 को महान जर्मन वैज्ञानिक विल्हेम कोनार्ड रोंजन सर द्वारा एक्सरे या एक्स रे रेडिएशन की खोज हुई थी, प्रगतिशील रेडियोग्राफर संघ के आवाहन पर प्रदेश के चिकित्सालयों में खतरनाक आयनिक विकिरण व संक्रमण क्षेत्र मे कार्यरत रेडियोग्राफर साथियों व प्रदेशवासियों को आज विश्व रेडियोग्राफी दिवस की 129 वीं वर्षगाँठ की बधाई शुभकामनाएं प्रदान की गई।
कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोकुल सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित क़र रोंजन सर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। रेडियोलॉजी एक्सरे जाँच का चिकित्सा विज्ञान के तीसरे नेत्र के साथ कोविड-19 महामारी से जंग में रेडियोलॉजी जांच, चेस्ट एक्सरे, सीटी थोरेक्स का अहम महत्त्व रहा। प्रदेश में कोविड मरीजों की जाँच व मध्यप्रदेश शासन की निशुल्क जांच योजना में सराहनीय कार्य करने पर सभी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इसे विश्व को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र का तीसरा नेत्र व चमत्कारी खोज प्रदान करने वाले महान् विभूति परम् श्रद्धेय विलियम कोनार्ड रोन्जन को प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सौरभ मंडवारिया, एक्सरे विभाग प्रभारी डॉ संजय शर्मा, डॉ हिमांशु यजुर्वेदी, सहायक आरएमओ डॉ आशीष वर्मा, संघ जिला अध्यक्ष मोहनलाल धनगर, प्रगतिशील रेडियोग्राफर्स संघ मंदसौर के पदाधिकारी व सदस्य ने शत-शत नमन किया गया।
डॉ हिमांशु यजुर्वेदी ने बताया की चिकित्सा व जनोपयोगी कार्य में इस खतरनाक आयनिक विकिरण के सदुपयोग को देखते हुए इस महान् वैज्ञानिक को 1901 में प्रथम भौतिक नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था परन्तु भारत में दुर्भाग्य से इस खतरनाक आयनिक विकिरण के उपयोग के साथ खतरों व सुरक्षा के प्रति जागरूकता की भारी कमी है। हमे गर्व है कि राज्य स्तर पर प्रगतिशील रेडियोग्राफर्स संघ मध्यप्रदेश ने पिछले कई सालों से आयनिक विकिरण खतरों के प्रति जागरूकता विश्व रेडियोग्राफी दिवस के मौके पर संगोष्ठी कर खतरनाक आयनिक विकिरण के खतरे व सदुपयोग के लिए जागरूकता अभियान चलाया है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौहान ने सभी स्टॉफ को डॉक्टर की सलाह पर एक्सरे करने की बोला गया। प्रभारी सिविल सर्जन ने सभी स्टॉफ को टीएलडी बेच लगाकर सुरक्षा साधन का उपयोग क़र एक्सरे करने की कहा। आपने कहा एक्सरे चिकित्सा जगत के लिए वरदान है तो अभिशाप भी है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोकुल सिँह चौहान, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सौरभ मंडवारिया, एक्सरे विभाग प्रभारी डॉ संजय शर्मा, डॉ आशीष वर्मा डॉ हिमांशु युजुर्वेदी,प्रगतिशील रेडियोग्राफर संघ जिला अध्यक्ष मोहनलाल धनगर, रितु साहू, अजय गंगवाल, प्रदीप मालवीय, धनंजय शाक्य,अनिल शर्मा, दीपक मालवीय, सूरज सांकला एवं जिला चिकित्सालय स्टॉफ उपस्थित रहे।
===========
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी, महज 3% मिलेगा ऋण
केंद्र सरकार ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत पढ़ाई के लिए बैंकों से ₹10 लाख तक एजुकेशन लोन लिया जा सकेगा। योजना के तहत 8 लाख सालाना आय वाले परिवार के बच्चों को महज 3% ब्याज दर पर लोन मिलेगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 7.5 लाख तक के ऋण पर भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा को आसान और सुगम बनाने के लिए सरकार ने ये कदम उठाए हैं।
================
महिला सिलाई, ब्युटी पार्लर युवतियो के लिए प्रशिक्षण 15 नवंबर से प्रारम्भ होगा
मन्दसौर 9 नवम्बर 24/ सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सर्किट हाउस से पहले, नई आबादी थाने के पास, दलोदा रोड मन्दसौर द्वारा 15 नवम्बर 2024 से महिला सिलाई, ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा ।
इस प्रशिक्षण का लाभ गामीण अंचल की युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो को प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण मे आवास, भोजन व नाश्ते की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। बैंकिग संबंधी सभी जानकारियां दी जायेगी।प्रशिक्षणार्थी को 4 नये पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एवं राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ आवेदन सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सर्किट हाउस से पहले, नई आबादी थाने के पास, मन्दसौर मे जमा करा सकते है। उक्त प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठावे । संस्थान मे संपर्क सुबह 10:00 से शाम 5:30 बजे तक मोबाईल न. 7999852839, 8435806297,9111858590, 9589720982, 8619685744 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
=============
अनुसूचित जाति/जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी (समस्त वर्ग) के शोधार्थी पीएचडी शोध छात्रवृत्ति के लिए 18 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
मंदसौर 9 नवम्बर 24/ उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति/जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी (सभी वर्ग) के शोधार्थियों को पीएचडी शोध छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसके अनुसार सत्र 2024-25 के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति एवं दिव्यांग (दिव्यांग श्रेणी के सामान्य/पिछडा वर्ग / अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) के शोधार्थी, पीएचडी शोध छात्रवृत्ति के लिए 18 नवंबर 2024 तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। उक्त शोधार्थियों को अपना आवेदन पत्र, संस्था/शोध केन्द्र से अग्रेषित कराकर कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा, तृतीय तल सतपुडा भवन, भोपाल में 18 नवंबर तक जमा करना/भेजना होगा।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाईट www.highereducation.mp.gov.in पर नवीन निर्देश के अंतर्गत उपलब्ध है, जो अनुसूचित जाति/जनजाति एवं दिव्यांग (दिव्यांग श्रेणी के सामान्य/पिछडा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) के शोधार्थियों को पीएच.डी. शोध छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित करने के बावत” शीर्षक पर अंकित है।
================
बकरी पालन प्रशिक्षण गॉंव काचरिया चन्द्रावत में 11 नवंबर से प्रारम्भ होगा
मंदसौर 9 नवंबर 24/ सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निर्देशक श्री महेशचन्द्र अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ग्राम काचरिया में 11 नवंबर से बकरी पालन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की युवक युवतियां जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन के लिए 2 नये पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एवं राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ गॉंव काचरिया चंद्रावत स्थान ग्राम पंचायत भवन पर श्री अशोक नागदा मोबा. 8435806297 को समय 11 बजे से 11 नवंबर तक जमा करवा कर रजिस्ट्रेशन करवाये। इससे पूर्व भी आप अपना रजिस्ट्रेशन श्री रमेश मालवीय मोबा. 7771810707 को जमा करवा सकते है। अधिक जानकारी हेतू 6269058449, 7999852839, 8435806297 पर सम्पर्क करें।
============
कास्ट्युम ज्वेलरी उद्यमी प्रशिक्षण गॉंव बादपुर में 11 नवंबर से प्रारम्भ होगा
मंदसौर 9 नवंबर 24/ सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निर्देशक श्री महेशचन्द्र अग्रवाल द्वारा बताया गया कि कास्ट्युम ज्वेलरी उद्यमी प्रशिक्षण ग्राम बादपुर में 11 नवंबर से 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की युवक युवतियां जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन के लिए 2 नये पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एवं राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ गॉंव बादपुर स्थान ग्राम पंचायत भवन पर रविना प्रजापति मोबा. 7999852839 को समय 11 बजे से 11 नवंबर तक जमा करवा कर रजिस्ट्रेशन करवाये। अधिक जानकारी हेतू 6269058449, 8435806297 पर सम्पर्क करें।
================
विद्युतीय कार्य के एवज में यदि कोई व्यक्ति / कम्पनी
कर्मचारी अवैधानिक राशि मांगता है तो दूरभाष नम्बर 07422 298001 पर सम्पर्क करें
मंदसौर 9 नवम्बर 2024/ श्री आर.सी. जैन अधीक्षण अभियन्ता मंदसौर ने बताया कि विद्युत के नये कनेक्शन लिये जाने, फैल वितरण ट्रांसफार्मर बदलने इत्यादि कार्यो की शिकायतें प्राप्त हुई है। जिनमें पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कतिपय कर्मचारियों/ बाहरी व्यक्तियों द्वारा उपभोक्ताओं के कार्य करने के एवज में अवैधानिक रूप से राशि की अपेक्षा की जाती है। विद्युत उपभोक्ताओं/आवेदकों से अपील है कि विद्युत प्रदाय से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्य के लिये किसी बाहरी व्यक्ति से सम्पर्क न करते हुवे निकटस्थ विद्युत वितरण कम्पनी कार्यालय के अधिकारी / कर्मचारी से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए नियमानुसार आवेदन किया जावे। साथ ही वांछित कार्य हेतु कम्पनी द्वारा जारी मॉग पत्र को कम्पनी के केश काउण्टर / ऑन लाईन जमा करवाते हुवे विधिवत रसीद भी प्राप्त की जावे।
यदि कोई बाहरी व्यक्ति / कम्पनी कर्मचारी नियम के विरूद्ध किसी भी प्रकार की राशि की मॉग करता है तो कृपया कम्पनी के स्थानीय वरिष्ठ अधिकारी को दूरभाष पर अथवा व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर संज्ञान में आवश्यक रूप से इस तथ्य को लाया जावें ताकि संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सकें। विभाग के दूरभाष नम्बर 07422 298001 पर एवं कार्यालयीन समय में सूचित कर सकते है।
=============

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व मेला समिति सभापति श्रीमती श्रीमती पमनानी ने नपा कार्यालय में मेला समिति के सदस्यों के साथ मेला आयोजन को लेकर समिति की बैठक की। बैठक में मेला समिति लिपिक राजेन्द्र नीमा ने अवगत कराया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये जो टेंडर आमंत्रित किये गये थे वे टेण्डर नपा को ऑनलाईन प्राप्त हो गये है। पारदर्शी तरीके से देश व प्रदेश के आर्गेनाईजरों ने इस टेण्डर प्रक्रिया में सहभागिता की है। मेला के लिये कलाकारो के रेट आ गये है। इनका तुलनात्मक अध्ययन हो रहा है। प्रभारी राजस्व अधिकारी मंगेशराव नवले में अवगत कराया कि नपा में कुल 636 अस्थायी दुकानें लगायी जाना है जिसमें मनिहारी, होटल, रेस्टोरेंट, झूले चकरी, जनरल आइटम की दुकाने शामिल है। नपा को 313 दुकानों के सीलबंद आफर मिले है शेष बची 323 दुकानों के लिये पुनः निविदा आमंत्रित की गई है। जिसकी अंतिम तिथि 9 नवम्बर 2024 नियत की गई है। मेला अधिकारी व कार्यपालन यंत्री श्री पी.एस. धारवे ने मेले की अन्य व्यवस्थाओं से समिति को अवगत कराया।
बैठक में मेला समिति सदस्यगण दीपक गाजवा, ईश्वरसिंह चौहान एड., रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, दिव्या अनूप माहेश्वरी, संगीता शैलेन्द्र गोस्वामी, माया भावसार उपस्थित थे। बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने का कि कलाकारों के जो रेट आये है उनका तुलनात्मक अध्ययन जल्दी से कर ले तथा जो भी कलाकार मेला में आने को तैयार हो उसकी डेट कन्फर्म करें साथ ही उसी कलाकार को बुलाने का विचार किया जाये जो नपा के बजट में आने को तैयार हो। सांस्कृतिक नृत्य, संगीत कार्यक्रम सभी इसमें शामिल हो। स्थानीय कलाकारों के लिये भी मेला अवधि में अलग अलग तिथि रखी जाये। भजन संध्या, आर्केस्ट्रा, मिमिक्री सभी प्रकार के कार्यक्रमों का समावेश किया जाये।
————-
वार्ड नं. 6 में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाया गया
मन्दसौर। क्षेत्रीय पार्षद व नपा पीडब्ल्यूडी सभापति श्रीमती निर्मला चंदवानी व शा. महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी की पहल पर वार्ड नं. 6 के दशरथ नगर कार्नर स्थित गोदीपंति बालाजी मंदिर परिसर में 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने हेतु शिविर लगाया गया है। शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को निःशुल्क 5 लाख रू. तक के इलाज की सुविधा मिले इसके लिये यह शिविर लगाया गया है। 8 व 9 नवम्बर को सैकड़ों की संख्या में वृद्धजनों ने अपने परिवारजनों के साथ पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवाये।
——————————
मंदसौर ,मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति एवं इंदौर, उज्जैन संभाग के सम्मेलन में मंदसौर के पदाधिकारी भाग लेंगे यह जानकारी मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रीति पाल सिंह राणा एवं जिला महासचिव संजय भाटी ने देते हुए बताया कि मंदसौर जिले के पत्रकारों की समस्या सम्मेलन में रखेंगे एवं उनके निराकरण की दिशा में प्रदेश सम्मेलन में आमंत्रित का उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एवं अन्य मंत्रियों को अवगत कराएंगे सम्मेलन में इंदौर, उज्जैन संभाग के पत्रकारों के अलावा प्रदेश के कोने-कोने से संघ के पदाधिकारी गण सम्मिलित होंगे तीन सत्रों में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड नेता शलभ भदोरिया करेंगे। इस अवसर पर संभाग के कमिश्नर तथा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहेंगे। संपूर्ण सम्मेलन में इंदौर, उज्जैन तथा प्रदेश के पदाधिकारी को मिलाकर 400 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है।
============
श्रीमति उमाकांता मालवीय संयुक्त मजदुर युनियन संघ तहसील उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त
संयुक्त मजदुर युनियन संघ की मुख्य बैठक समपन्न
मंदसौर। संयुक्त मजदूर यूनियन संघ के जिला कार्यालय संजीत नाका पर बैंठक का आयोजन रखा गया। आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष वकील बंजारा के द्वारा बताया कि संगठन को मजबुती प्रदान करने के लिये सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। मंदसौर जिला कार्यकारणी में नवनियुक्तिया की गई। प्रदेश अध्यक्ष वकील बंजारा के द्वारा मंदसौर जिला तहसील उपाध्यक्ष पद पर उमाकांता मालवीय, तहसील सहायक सचिव दुर्गा बाई परिहार को नियुक्त किया गया। संगठन के पदाधिकरी नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर जितेन गॉड, सतीश मालवीय, तुलसीराम पवार, नगर अध्यक्ष संतोष बैरागी उपस्थित रहे।
===========
लायंस क्लब को इस सत्र का सातवां नेत्रदान प्राप्त हुआ
इस अवसर पर लायंस क्लब सचिव सिद्धार्थ पोरवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन सीए विकास भंडारी, विकास अग्रवाल, मयूर सुराणा ने उपस्थित होकर स्व. श्रीमती जैन को विनम्र श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
लायंस क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अपने परिवार, समाज में दिवंगत के नेत्रदान करे तथा इस हेतु सभी की प्रेरित करे। नेत्रदान के इच्छुक लायंस क्लब से सम्पर्क करे।
मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि 16 नवम्बर, शनिवार को सायं 6.30 बजे भव्य महाआरती का आयोजन होगा। उसके पश्चात् अन्नकूट का बालाजी महाराज को भोग लगाकर भक्तों में वितरित किया जाएगा।
मंदिर समिति के विनय दुबेला, नरेश चंदवानी, हिम्मत डांगी, विनोद रूनवाल, जितेंद्र व्यास, दिनेश जोशी ऊँ शांति, वर्दीचन्द कुमावत, राजाराम तंवर, कमल कण्डारे, हेमंत सुरा, अशोक परमार, चोथमल शर्मा, अनूप माहेश्वरी, गोविन्द नागदा, अनिल सुराह, महेंद्रसिंह सिसोदिया, सज्जनलाल खमेसरा, कपिल सोलंकी, हरीश साल्वी ने सभी बालाजी भक्तों से उपस्थित होकर अन्नकूट प्रसादी का लाभ लेने की अपील की है।
=================
शीतकालीन अवकाश की घोषणा , 31 दिसम्बर से 5 दिन बंद रहेंगे स्कूल
मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है, जिसके तहत निजी और सरकारी दोनों ही स्कूल बंद रहेंगे, इस साल शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से शुरू होंगे जो शनिवार 4 जनवरी तक रहेंगे. यह शीतकालीन अवकाश सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं है बल्कि शिक्षकों के लिए भी स्कूल बंद रहेगा।
============
हिंदू-मुस्लिम कपल की शादी पर MP हाई कोर्ट की अंतरिम रोक, DGP-कलेक्टर को भेजा नोटिस
हिंदू-मुस्लिम जोड़े की शादी पर लगी रोक! मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने बदला फैसला
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने हिंदू युवती (27) और मुस्लिम युवक (29) की स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत होने वाली शादी पर रोक लगा दी है।
पहले उन्हें सिंगल बेंच ने इसकी इजाजत दे दी थी।इसके बाद युवती के पिता ने आदेश को चुनौती दी और कहा कि उन्हें अपना पक्ष रखने का उचित मौका नहीं मिला।पिता के वकील ने कोर्ट में कहा कि युवक और युवती को जान का खतरा है, इस संबंध में कोई सबूत पेश नहीं किया गया है।संदेह होने पर हाई कोर्ट ने आदेश पर रोक लगा दी।मामले में अगली सुनवाई दो सप्ताह के बाद होगी।