मंदसौरमंदसौर जिला

दशपुर लाफ्टर ग्रुप के सदस्यों ने 13 मई को मतदान करने का लिया संकल्प

राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिये मतदान अवश्य करें

 

मन्दसौर। दशपुर लाफ्टर ग्रुप मंदसौर के सदस्यों द्वारा स्थानीय दशपुर कुंज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आगामी 13 मई को मतदान करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष पी.आर. ज्ञानी ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए एक-एक वोट का महत्व है। राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करना है।
ग्रुप सचिव मदन हासानी ने कहा कि देश के स्वस्थ सरकार व विकास के लिये सभी लोगों के  वोट की महत्ता है। चुनाव महापर्व है तथा सभी इसमें अवश्य सहभागिता करे।
ग्रुप सचिव नरेन्द्र मेहता ने कहा कि पांच साल में आने वाले लोकसभा चुनाव में देश के  विकास के लिये हर एक मतदाता का मतदान करना जरूरी है। हम सभी वोटर अपने कर्तव्य का निर्वाह का अवश्य करें।
ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य लोकेन्द्र जैन (गोटावाला) ने सभी सदस्यों को मतदान करने का संकल्प दिया। सभी ने शपथ ली कि ‘‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।”
इस अवसर पर ग्रुप के पी. आर.ज्ञानी, मदन हासानी, नरेंद्र मेहता, जयराम खेराजानी, आत्माराम कोठारी, लोकेंद्र जैन, सागरमल जैन, एम.एल.पोरवाल,  विनोद रिझवानी, सुंदर हिरानी, नेमीचंद जैन, तेजमल गांधी, घनश्याम मंडलोई, कन्हैयालाल हड़पावत, जगदीश रामचंदानी, त्रिलोचनसिंह छाबडा, अनिल छाबड़ा, अजीत नाहर, प्रकाश कल्याणी, लालकृष्ण गिदवानी, पारसमल जैन, देवेंद्र चपरोत, प्रकाश चंदवानी, शेखर चपरोत, जी डी मित्तल आदि ने आगामी 13 मई को मतदान करने का संकल्प लिया। अंत में आभार लोकेन्द्र जैन गोटावाला ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}