मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 जुलाई 2024

News Madhya Pradesh Mandsaur 13 July 2024

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्‍सीलेंस का शुभारंभ 14 जुलाई को होगा

मंदसौर 12 जुलाई 24/ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्‍सीलेंस का शुभारंभ 14 जुलाई 2024 को केन्‍द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह मुख्‍य अतिथि एवं मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्‍यक्षतमा में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्‍सीलेंस का उदद्याटन एवं विद्यार्थियों हेतु बस सेवा का शुभारंभ श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्‍य महाविद्यालय इंदौर से वर्चुअली किया जायेगा। जिसका सीधा प्रसारण महाविद्यालय के श्री कुशाभाउ ठाकरे प्रक्षागृह में किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि राज्‍यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जन, अध्‍यक्षता सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विशिष्‍ट अतिथि विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्‍यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं स्‍थानिय प्रबंधन समिति अध्‍यक्ष श्री नरेश चंदवानी की उपस्थि‍ति में होगा ।

======================

मत्‍स्‍याखेट, मत्‍स्‍य विक्रय व मत्‍स्‍य परिवहन पर 15 अगस्‍त तक प्रतिबंध

मंदसौर 12 जुलाई 24/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मध्‍यप्रदेश नदीय मत्‍स्‍योद्योग अधिनियम 1972 की धारा-3(2) के अंतर्गत 15 अगस्‍त 2024 तक की अवधि में मत्‍स्‍याखेट निषेध किया गया है। इस दौरान मत्‍स्‍याखेट की रोकधाम मत्‍स्‍याखेट, मत्‍स्‍य विक्रय व मत्‍सय परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मध्‍यप्रदेश नदीय मत्‍स्‍योद्योग नियम 1972 की धारा-3(2) के प्रावधानों के विरूद्ध एवं मत्‍स्‍य क्षैत्र संशोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्‍लघनकर्ताओं को एक वर्ष तक का कारावास या 5 हजार रूपये का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाएगा। म.प्र. शासन मछली पालन विभाग द्वारा छोटे तालाब या अन्‍य स्‍त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जिन्‍हे निर्दिष्‍ट जल की परिभाषा के अन्‍तर्गत नहीं लाया गया है को छोड़कर समस्‍त नदियों व जलाशयों में बंदऋतु में मत्‍स्‍याखेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

================

जिले में अब तक 132.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 12 जुलाई 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 132.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 1.7 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 18.7 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 75.0 मि.मी., सीतामऊ में 103.0 मि.मी. सुवासरा में 120.5 मि.मी., गरोठ में 158.3 मि.मी., भानपुरा में 162.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 42.0 मि.मी., धुधंड़का में 106.0 मि.मी., शामगढ़ में 187.2 मि.मी., संजीत में 164.0 मि.मी., कयामपुर में 149.5 मि.मी. एवं भावगढ़ में 194.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1293.82 फीट है।

=================

विदेश में उच्च शिक्षा (स्नातकोत्तर एवं पीचएडी उपाधि के लिए) छात्रवृत्ति के लिए 31 जुलाई तक होंगें आवेदन

मंदसौर 12 जुलाई 24/ प्रदेश के सामान्य, अनारक्षित वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विदेश में स्नातकोत्तर एवं पीचएडी उपाधि के लिए छात्रवृत्ति योजना सत्र 2024-25 (सत्र जुलाई से दिसम्बर 2024) के अन्तर्गत आवेदन आंमत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। योजनांतर्गत पात्र विद्यार्थी आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई को सायं 6 बजे तक कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय, तृतीय तल, सतपुड़ा भवन, भोपाल में स्वयं अथवा वाहक अथवा डाक द्वारा द्वारा अपना आवेदन जमा कर सकेंगे। अपात्र/अपूर्ण/त्रुटिपूर्ण एवं निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन विचारणीय नहीं होंगे। अनारक्षित वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा (स्नातकोत्तर एवं पीचएडी उपाधि के लिए) प्राप्त करने के लिये राज्य सहायता छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी, मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। विद्यार्थी का अर्हकारी परीक्षा स्नातक/स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत से अधिक अंक से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अनुमोदित सूची में सम्मिलित विदेश में स्थित विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में अध्ययन के लिये प्रवेश (ऑफर लेटर) प्राप्त करना अनिवार्य है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र उच्च शिक्षा विभाग की बेवसाइट https://www.highereducation.mp.gov.in/ पर नवीन निर्देश के अन्तर्गत “विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिये छात्रवृत्ति योजना की मार्गदर्शिका” शीर्षक पर उपलब्ध है।

================

“उद्यानिकी विभाग लगाएगा 20 लाख पौधे”

पौधों का बच्चों की तरह संरक्षण जरूरी : मंत्री श्री कुशवाह

मंदसौर 12 जुलाई 24/ “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में उद्यानिकी विभाग प्रदेश में 20 लाख पौधे लगाएगा। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि पौधों का संरक्षण जब बच्चों की तरह किया जाएगा, तभी शत-प्रतिशत पौधे वृक्ष का रूप ले सकेंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पौध-रोपण के साथ उनके लिये खाद, पानी और सुरक्षा के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को मध्यप्रदेश में जन अभियान बनाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सब पर है। श्री कुशवाह ने कहा कि उद्यानिकी विभाग द्वारा 20 लाख 5 हजार पौधे 52 जिलों में रोपित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान में शासकीय नर्सरी से छायादार वृक्षों के साथ-साथ फलदार वृक्ष जिनमें आम, अमरूद, जामुन, शहतूत, आंवला के पौधे स्थानीय कृषकों को लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि वह स्वयं भी एक किसान हैं। पौध-रोपण के साथ उनकी सुरक्षा व्यवस्था करना अति आवश्यक है। फलदार वृक्ष संरक्षित किया जाना चाहिए। लगातार उनके खाद, पानी की चिंता करनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि उद्यानिकी विभाग के अधिकारी पौध-रोपण के उपरांत उनके पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये भी नियमित समीक्षा करें।

=================

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलिया स्टेशन में बिगिनर्स कोर्स का आयोजन
मन्दसौर। भारत स्काउट गाइड जिला संघ मंदसौर के द्वारा मल्हारगढ़ विकासखंड में एक दिवसीय स्काउट गाइड बिगिनर्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलिया स्टेशन के प्राचार्य उमाशंकर पांडे व बालक पिपलिया स्टेशन के प्राचार्य बालाराम सिसौदिया ने विद्यार्थियों  के सर्वांगीण विकास हेतु स्काउट गाइड के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
शिविर संचालक मांगीलाल गोड़ ने बिगिनर्स कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सहायक शिविर संचालक श्री विनोद जोशी ने दल संचालन के बारे में जानकारी दी, प्रशिक्षण में 35 प्रतिभागी उपस्थित थे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झार्डा के प्राचार्य मुकेश प्रजापति ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
मल्हारगढ़ विकासखंड स्काउट गाइड प्रभारी कमल राठौर ने कहा सभी शिक्षक शिक्षिकाएं प्रशिक्षण अच्छे से प्राप्त करें अपनी-अपनी शालाओं में गतिविधियों के साथ -साथ स्काउटिंग एवं गाइडिंग युवाओं के संपूर्ण शारीरिक, बौद्धिक, भावनात्मक, सामाजिक और आध्यात्मिक पहलुओं को व्यक्तिगत और जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करने का प्रयास करें । अन्त में उपस्थित सभी साथियों का आभार व्यक्त किया ।
=========

पन्यास प्रवर योगरूचि विजयजी म.सा. का चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश 17 को

मन्दसौर। श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर (आराधना भवन) नईआबादी में इस वर्ष पन्यास प्रवर श्री योगरूचित विजयजी म.सा. आदि ठाणा 2 का चातुर्मास होने जा रहा है। संतश्री चातुर्मास हेतु  दिनांक 17 जुलाई बुधवार को प्रातः 8.30 बजे चौधरी कॉलोनी स्थित श्री जैन प्रकाशजी धीग (लदूना वाला) के निवास स्थान से श्रीसंघ का विशाल चल समारोह निकलेगा। चल समारोह के पूर्व लाभार्थी परिवार के द्वारा नवकारसी का भी आयोजन होगा। श्रीसंघ के प्रमुख श्री दिलीप रांका ने मंदसौर नगर के धर्मालुजनों से चातुर्मास प्रवेश में पधारने की विनती की है।
————-
साध्वी श्री रमणीक कुंवरजी म.सा. का चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश 15 को
मन्दसौर । श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नईआबादी अध्यक्ष श्री अशोक उकावत, महामंत्री श्री मनोहर नाहटा, श्री राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष श्री हेमन्त मेहता, चातुर्मास समिति अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती, संयोजक श्री मोतीलाल मेहता, सहसंयोजक श्री विनोद कुदार, जैन दिवाकर नवयुवक परिषद अध्यक्ष श्री पवन जैन (एच.एम.) ने बताया कि प.पू. गुरूदेव श्री सौभाग्यमलजी म.सा. प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनिजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती, शासन दिपिका श्री केसरकुंवरजी म.सा. की सुशिष्या साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. (रंजन), साध्वी श्री चंदनाश्रीजी म.सा. (चिनू), श्री लाभोदयाजी म.सा. (लब्धि), श्री जिज्ञासाजी म.सा. आदि ठाणा 4 का वर्ष 2024 का चातुर्मास हेतु भव्य मंगल प्रवेश 15 जुलाई सोमवार को होने जा रहा है। साध्वी के मंगल प्रवेश के उपलक्ष्य में प्रातः 8 बजे श्री गोपालकृष्ण गौशाला बस स्टेण्ड से स्थानकवासी जैन समाज की परम्परानुसार सादगीपूर्ण रूप से चल समारोह निकाला जायेगा। यह चल समारोह गाधी चौराहा, जिला चिकित्सालय के सामने, बीपीएल चौराहा, जैन दिवाकर द्वार होते हुए श्री जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन शास्त्री कॉलोनी पहुंचेगा यहां साध्वीजी के मुखारविन्द से धर्मसभा होगी। मंदसौर नगर के सभी गणमान्य नागरिकों, सभी श्रीसंघों के प्रतिनिधियों, श्रावक श्राविकाओं से आग्रह है कि वे इस चातुर्मास प्रवेश में शामिल होवे।
————-
साध्वी श्री विशुद्धप्रज्ञाजी म.सा. का मंगल प्रवेश 15 को रूपचांद आराधना भवन में होगा
मन्दसौर। रूपचांद आराधना भवन श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, चातुर्मास समिति अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ की विनती पर साध्वी श्री विशुद्धप्रज्ञाश्रीजी म.सा., श्री उर्विता श्रीजी, श्री रूविता श्रीजी म.सा. का चातुर्मास चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में होने जा रहा है। साध्वीगणों का चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश 15 जुलाई सोमवार को होने जा रहा है। प्रातः 8 बजे श्रेयांशनाथ जैन मंदिर के पास चौरड़ियाजी के हाल से साध्वीजी के प्रवेश हेतु चल समारोह निकलेगा जो नईआबादी के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर रूपचांद आराधना भवन पहुंचेगा। चल समारोह के पूर्व लक्ष्मीलाल धींग कैलाशजी संघवी (जैन नमकीन) परिवार की ओर से नवकारसी का आयोजन होगा। सभी धर्मालुजनों से श्रीसंघ की विनती है कि वे मंगल प्रवेश में शामिल होवे।
================
सतगुरू टेऊँरामजी महाराज के 138वां जन्मोत्सव पर 138 व्यंजनों का 56 भोग का नैवेद्य लगाया गया
गौशाला में गोमाता की पूजा अर्चना आरती की
ऐसा भोग लगाओ मेरे गुरूवर, विषय भी अमृत हो जावे

मन्दसौर। श्री प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शिवानी ने बताया कि सिन्धी हिन्दू समाज की प्रमुख धर्मपीठ श्री प्रेमप्रकाश पंथ के आचार्य सद्गुरू स्वामी टेऊँरामजी महाराज के 138वें जन्मोत्सव के अंतर्गत  सत्संग सभा में संगत द्वारा श्रद्धापूर्वक तैयार 138 व्यंजनों का 56 भोग श्री प्रेमप्रकाश आश्रम ब्यावर के संत श्री शंभूलालजी प्रेमप्रकाशी ने यूट्यूब चैनल व आश्रम में महिला मण्डली के प्रमुख श्री पुष्पा पमनानी एवं महिला मण्डली ने –
मेरे सतगुरू भोग लगाओ, मेरे गुरूवर भोग लगाओ
हाथ जोड़कर विनय करू में, आओ भोग लगाओ
ऐसा भोग लगाओ मेरे गुरूवर, विष भी अमृत हो जावे
भजन के माध्यम से भोग लगाया। श्रीमती पुष्पा पमनानी ने स्वामी टेऊँराम महिमा के सुन्दर प्रसंगों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि संत महापुरूषों की लीला अपरम्पार है। वे जैसा चाहे-वैसा कर सकते है। फिर चाहे मिट्टी को भी सोना कर दे। अंत में पल्लव पाकर प्रसादी भण्डारा आयोजित किया गया। आभार प्रदर्शन श्रीमती देवकी कोठारी एवं सपना पमनानी ने प्रकट किया।
महिला मण्डली के तत्वावधान दादी पुष्पा पमनानी ने अपने मुखारविंद सत्संग में आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊॅराम महाराज के जीवन चरित्र पर कहा कि आचार्य श्री का गौमाता से इतना प्रेम था कि जब आप श्री अन्तरध्यान हुए तो वे जिस गौ माता कि पूजा करके दूध ग्रहण करते थे उस गाय माता का भी देहांत हो गया। महिला मण्डली ने गौमाता के भजनों की वर्षा करते हुए गौमाता की पूजा अर्चना आरती कर गौधन को हरे घास का भण्डारा करवाया गया। गो पालकों का गो सेवा के लिये सम्मान किया गया। श्री गोपालकृष्ण गौशाला के संचालक मण्डल का संगत एवं आभार प्रदर्शन नन्दू आडवानी एवं सुरेश बाबानी ने प्रकट किया।
============
साधक योग शक्ति को पर्यावरण संरक्षण में लगाए- योग गुरू श्री जैन
योग साधकों ने ‘‘एक पौधा जीवन साथी के नाम’’ कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण
मन्दसौर। साधक योग की शक्ति को पर्यावरण संरक्षण में लगाएं और स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरित धरा के निर्माण में योगदान करें।
उक्त बात दशपुर योग शिक्षा संस्थान के संस्थापक योग गुरु सुरेन्द्र जैन ने अपनी 57वीं विवाह वर्षगांठ पर साधकों द्वारा आयोजित ‘‘एक पौधा जीवन साथी के नाम’’ पौधारोपण कार्यक्रम में कहीं। इस दौरान में तलेरा विहार में योग गुरू श्री सुरेन्द्र जैन व श्रीमती सोरभ जैन व योग साधकों ने विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाये तथा उनके संरक्षण की जिम्मेदारी जैन दम्पत्ति ने ली।
पौधारोपण पश्चात् आयोजित कार्यक्रम में योग गुरू श्री जैन ने कहा आज हम बिगड़ते पर्यावरण और बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने के कदम सार्थक कदम उठायेंगे तभी हम आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य दे सकेंगे। पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को मिल-जुलकर कार्य प्रयास करने होंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी मिलिन्द जिल्हेवार ने कहा कि  हम अपने घर के बगीचों व गमलों में औषधीय पौधे लगाये जिससे वातावरण संतुलित होने के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर उनके औषधीय गुणों का लाभ भी प्राप्त किया सकेगा। आपने कहा कि औषधीय पौधों में कई उपचारात्मक गुण होते हैं जो हमें विभिन्न बीमारियों पर काबू पाने में सहायता करते हैं।
संस्था सचिव लोकेन्द्र जैन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण के लिए सभी को जागरूक होना जरूरी है। तभी पौधों केा पेड़ बनाया जा सकेगा। योग साधकों द्वारा योग भवन परिसर में अनेक पौधे लगाऐ जो आज बेहतर स्थिति में है, उनकी देखरेख की जा रही है तथा वह बड़े होकर उनमंे फूल आ गये है। आपने आमजन से संस्था द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित निःशुल्क योग कक्षाओं का लाभ लेने का आव्हान भी किया।
पौधारोपण कार्यक्रम में ओम गर्ग, रमेश खत्री, प्रीति जैन, जिनेन्द्र उकावत, विजय पलोड़, राजेन्द्र चाष्टा, धर्मदास संगतानी, राजकुमार अग्रवाल, ललित जैन, सुभाष पाटीदार, कंवरलाल पाटीदार, कपिल भण्डारी, प्रेमेन्द्र चौरड़िया, ज्योति चौरड़िया आदि उपस्थित थे। संचालन संस्था अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने किया व आभार संस्था उपाध्यक्ष जितेश फरक्या ने माना।
==============

शहीदाने कर्बला की याद में मुस्लिम महासभा द्वारा विशाल ब्लड डोनेशन कैंप 14 जुलाई को

मन्दसौर। मुस्लिम महासभा मंदसौर की जानिब से शहीदाने कर्बला की याद में लगातार आठवां ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कल 14 जुलाई, रविवार को प्रातः 10 से दोप. 3 बजे तक जिला चिकित्सालय मंदसौर के गेट नं. 2 आदित्य भवन ओपीडी भवन में आयोजित किया जा रहा है।
मुस्लिम महासभा के जिलाध्यक्ष आमीर पठान, नगर अध्यक्ष मुशर्रफ खान, समाजसेवी व पूर्व पार्षद साबिर हुसैन, ब्लड डोनेशन जिला प्रभारी अनिस खान ने बताया कि मुस्लिम महासभा द्वारा हर साल शहीदाने कर्बला की याद में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया जाता है। जिसमें बड़ी तादाद में मुस्लिम युवा ब्लड डोनेट कर शहीदाने कर्बला को अपनी ओर से नजराना पेश कर सवाब हांसिल करते है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में मुस्लिम युवा ब्लड डोनेट करेंगे।
मुस्लिम महासभा टीम सभी शहरवासियों से अपील करती है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में जिला चिकित्सालय आकर ब्लड डोनेट करेे व प्रोग्राम को कामयाब बनाये।
===========
सेवा निवृत एवं पेंशनर नागरिक महासंघ नगर इकाई मन्दसौर द्वारा 16 जुलाई को ज्ञापन दिया जावेगा
मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला मन्दसौर की त्रैमासिक बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार पेंशनरों की विभिन्न मांगों की पूर्ति हेतु चरणबद्ध आंदोलन करने के तहत, प्रथम चरण मंे तहसील/विकास खण्ड स्तर पर मुख्यमंत्री नाम मांगों का ज्ञापन दिया जावेगा। इसी क्रम में नगर मंदसौर की समस्त 17 इकाईयों की ओर से एक ज्ञापन महासंघ जिलाध्यक्ष अशोक रामावत के नेतृत्व में 16 जुलाई को दोप. 4 बजे सुशासन भवन कलेक्टर कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मन्दसौर को दिया जावेगा।
मुख्य मांगों में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन की धारा 49(6) को विलोपित करने व पेंशनरों को जनवरी 2024 से 50 प्रतिशत महंगाई राहत देने तथा बकाया का भुगतान करने सहित 9 सूत्रीय मांगों का दिया जावेगा । नगर मन्दसौर के सभी पेंशनर समय से पहले पहुंचे।
महासंघ जिलाध्यक्ष अशोक रामावत, परामर्शदाता श्रवणकुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष रमेशचंद्र चन्द्रे, जिला सचिव चन्द्रकान्त शर्मा, सहसचिव अनिलकुमार श्रोत्रिय, कोमल वाणावर, कोषाध्यक्ष अभिनन्दन ईकाई अध्यक्ष रमेशचंद्र सोनी, गीता भवन ईकाई अध्यक्ष गोपालदास रामावत, रेलवे स्टे. पूर्वी भाग के घनश्याम व्यास, रेल्वेस्टेशन पश्चिम भाग के निरंजन भारद्वाज, बालागंज के लक्ष्मीनारायण आंजना, जनकूपुरा के प्रहलाद सोनी, जनता कालोनी के देवकीनंदन पालरिया, नई आबादी के शिवनारायण व्यास, मेघदूत नगर के भूपेन्द्र पाण्डे, रामटेकरी के अशोक पंवार, खानपुरा के सतीश शर्मा, किटियानी के अशोककुमार जैन, बसन्त हुपेले, शहर इकाई अध्यक्ष दिनेश खत्री, महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला सेठीया, डे केयर सेंटर व्यवस्थापक डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, सचिव राजेंद्र पोरवाल सहित मन्दसौर नगर में निवासरत जिला पदाधिकारी व मोहल्ला ईकाई के समस्त पदाधिकारियों ने सभी पेंशनर बन्धुओं से अपील की हैं कि दिनांक 16 जुलाई 2024 को सांय 3.30 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाएं । यह जानकारी भूपेश पाण्डेय ने दी।

-=============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}