गणित के महाकुंभ में भाग लेंगे सुवासरा के नन्हे गणितज्ञ
(8 मिनिट में हल करेगे 200 गणित के सवाल)
सुवासरा निप्र अबेकस शिक्षा के लिए प्रसिद्ध नंबर1 अंतरराष्ट्रीय संस्था ucmas की 19 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 27 अप्रैल को Emerald heights international school Indore में आयोजित होगी इसमें भूमिकाएं अबेकस एकेडमी सुवासरा से 7 बच्चे 5से 13 वर्ष की आयु वर्ग के शामिल होंगे
प्रतियोगिता के लिए सभी छात्र अपने पालकों के साथ ही 27 अप्रैल को इंदौर रवाना होंगे जिसमें अनमोल चौहान, राज हरवानी, निहित मुजावदीया ,वैदेही डपकरा, मानव उदिया ,इशित्व धनोतिया ,केशव गुप्ता अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रतियोगिता में भाग लेगे।
संस्था के डायरेक्टर नव कृष्ण ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगी छात्रों को 8 मिनिट में 200 गणित के जटिलतम सवालो को हल करने की चुनौती होगी
संस्था के कोर्स इनस्ट्रर पुजा धनोतिया और संस्था प्रबंधक राहुल पाटीदार ने बताया कि यूसीमास की प्रतिवर्ष होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे मध्य प्रदेश के लगभग 6000 प्रतियोगी शामिल होगे । प्रतियोगिता के अगले दिन चैम्पियन तथा पाच रनरअप विधार्थियों को इंदौर में पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा