उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए जगदीश पूर्बिया एवं धर्मेन्द्र कुमावत का अभिनंदन कोरोना में टीम भावना व आपसी सामंजस्य से जंग जीती – अधीक्षक डॉ आर एल सुमन
रोगी के स्वास्थ्य होने में नर्सिंग आंफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका - पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया
<img src="http
उदयपुर – राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन ,उदयपुर के जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष व संरक्षक रमेश मीणा के नेतृत्व में उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं एवं उत्तम व्यवहार के लिए एमबी हॉस्पिटल ,उदयपुर के नर्सिंग अधीक्षक जगदीश पूर्बिया व सिनियर नर्सिंग आंफिसर धर्मेंद्र कुमावत को साफ़ा व पुष्पमाला पहनाकर, उपरणा व शोल ओढ़ाकर, पुष्प गुच्छ, प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधीक्षक डॉ. आर एल सुमन,उप अधीक्षक डॉ संजीव टांक,नर्सिंग अधीक्षक सम्पत लाल बराला , ओम प्रकाश पालीवाल, शारदा गरासिया ,गीता आहारी, हरीलता गंधर्व , हसीना आहरी,सुख लाल धाकड़ थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत आमेटा, सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया थे। संचालन संतोष परमार ने किया। अधीक्षक डॉ आर एल सुमन ने कहा कि कोरोना की जंग वार्ड बॉय, नर्सिंग आंफिसर, अन्य कर्मचारियों व चिकित्सा अधिकारियों की टीम भावना व आपसी सामंजस्य से जंग जीती।सबका सहयोग महत्वपूर्ण था। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया ने कहा कि अस्पताल में रोगियों के ठीक होने में नर्सिंग आंफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इनके समय पर चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्शन लिखीं दवाइयां लगाने से रोगी स्वस्थ होकर अस्पताल से जाता हैं।कार्यक्रम में लालचंद ऐचरा, राजेश चौधरी, शर्मिला माली, सुरेन्द्र खटीक, अल्पेश परमार, मोहम्मद सकील, इकबाल हुसैन, रेहाना बेगम, जितेंद्र भटनागर,चन्द्र प्रकाश, जगदीश व दिनेश सिसोदिया, नरेन्द्र जावरीया, गणेश लाल डांगी,नारायण सिंह, मोहन लाल सालवी, ओम खंडेलवाल, हरीश चौबीसा, रमेश पंजाबी,सकीला अंसारी, राजेन्द्र जोशी, ललीत गंधर्व, अनिल प्रजापत,उमा सोनी, चंद्रकांता तलेसरा, अर्चना भाटी,मुस्तनसर बोहरा, पूर्व नर्सिंग अधीक्षक दिनेश शर्मा, रमेश आहरी, चुन्नी लाल नागदा,लिलम्मा जान,सुरजमल सालवी , रमेश सोनी सहित सैकड़ों सिनियर नर्सिंग आंफिसर उपस्थित थे।