समाचार मध्यप्रदेश नीमच 23 अप्रैल 2024 मंगलवार

////////////////////////////////
मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए-कलेक्टर श्री जैन
मतदान केंद्रों पर पहुंचकर, शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें-श्री जैन
कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण
नीमच 22 अप्रैल 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत
सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र जावद के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर,
मतदान केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर एवं सीईओ ने मतदान
केंद्रों के कक्षों की स्थिति, प्रवेश एवं निकासी की स्थिति, पेयजल, सुविधाघर की उपलब्धता, रैम्प
निर्माण, प्रकाश, छाया, कूलर, पंखे आदि का जायजा लिया और मतदान केंद्रों पर आवश्यक प्रबंध
सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जैन ने मतदान केंद्रों पर उपस्थित बीएलओ व अन्य अधिकारियों से गत
विधानसभा निर्वाचन में मतदान के प्रतिशत की जानकारी ली और लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत
मतदाताओं को प्रेरित कर मतदान करवाने की समझाईश दी। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने
जावद के शासकीय उ.मा.वि.में मतदान केंद्र क्रमांक 179,180 शा.कन्या.छात्रावास जावद में स्थित
मतदान केंद्र क्रमांक 181,182, शासकीय उ.मा.वि.अठाना में मतदान केंद्र क्रमांक 134 व 136, शासकीय
प्राथमिक विद्यालय पालराखेडा के मतदान केंद्र क्रमांक 193, शा.मा.वि.भवन पालराखेडा में मतदान केंद्र
194, उ.मा.वि.सरवानिया महाराज के मतदान केंद्र क्रमांक 198, 199 एवं प्राथमिक एवं माध्यमिक
विद्यालय मोडी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर, महिला एवं पुरूष मतदाताओं की संख्या, गत निर्वाचन
में हुए मतदान के प्रतिशत आदि की जानकारी ली और अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंच
कर, मतदान करने की समझाईश भी ग्रामीणों को दी। कलेक्टर एवं सीईओ ने वसुंधरा दिवस पर
शा.उ.मा.वि.अठाना में पौधारोपण किया और पक्षियों के लिए सकोरे भी वितरित किए।
इस निरीक्षण दौरान एसडीएम श्री चन्दनसिंह धार्वे, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे, तहसीलदार श्री
यशपाल मुजाल्दा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
-00-
धनेरियाकलां में यूथ चला बूथ सेल्फी पाईंट स्थापित
नीमच 22 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 स्वीप गतिविधियों अंतर्गत कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री दिनेश जैन, स्वीप नोडल अधिकारी एंव सी.ई.ओ.जिला पंचायत श्री गुरुप्रसाद के निर्देशन
ग्राम पंचायत धनेरियाकलां में शत-प्रतिशत मतदान एवं महिला मतदाताओं के मतदान प्रतिशत में वृद्धि
के लिए मतदान केन्द्र क्रं. 19 एवं 20 में यूथ चला बूथ सेल्फी पाईंट लगाया गया। जहां ग्राम वासियों
ने सेल्फी लेकर आगामी चुनाव में मतदान करने का संकल्प लिया। बी.एल.ओं रेखा सूत्रकार एवं
मंजूनाथ पंवार ने भी ग्राम के सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की।
-00-
कलेक्टर श्री जैन एवं जिला पंचायत सीईओ ने पैडो पर लगाये सकोरे और पक्षियों के लिए सकोरो में भरा पानी
कॉलेज में विद्यार्थियों को दिलाई मतदान की शपथ
नीमच 22 अप्रैल 2024,जिले में चलाये जा रहे, पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता
अभियान के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने जावद के
शासकीय कॉलेज में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में एनसीसी एवं एनएएस के छात्र-
छात्राओं द्वारा बनाई गई मतदाता जागरूकता रंगोली का अवलोकन किया। कलेक्टर एवं जिला
पंचायत सीईओं ने इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं और मतदाताओं को मतदान करने की
शपथ भी दिलाई।
कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और नागरिकों को
पक्षियों के पीने के पानी की व्यवस्था के लिए सकोरे वितरित किये तथा कॉलेज परिसर में पेड
पर अपने हाथों से सकोरे लगाए एवं सकोरो में पानी भी भरा। इस मौके पर प्राचार्य
डॉ.जे.के.मांदलिया, एसडीएम श्री चन्द्रसिंह धार्वे, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्दा, जनपद सीईओ
श्री आकाश धार्वे, प्रोफेसर श्री आर.पी.मेघवाल व अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं
उपस्थित थे।
============
खतरनाक बावडी को बंद नही करवाने पर कलेक्टर ने पालराखेड़ा के सचिव को किया निलबिंत
नीमच 22 अप्रैल 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने
सोमवार को ग्राम पालराखेड़ा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर, उपलब्ध सुविधाओं का
जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने गॉव में मुख्य मार्ग से लगी खुली हुई, क्षतिग्रस्त बावडी
पाये जाने पर बावडी का अवलोकन किया। पालराखेडा के सचिव द्वारा बावडी को ढंकवाने
(सुरक्षित) करवाने संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया है,जबकि मौके पर बावडी खुली पाई गई। इस
पर कलेक्टर ने पालराखेडा के सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश जिला एवं
जनपद सीईओ को दिए। इस मौके पर जनपद सीईओं श्री आकाश धार्वे एवं तहसीलदार श्री
यशपाल मुजाल्दा भी उपस्थित थे।
-00-
प्राधिकृत पत्रकार पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए फॉर्म 12D भरकर आज ही जमा करवाए
फाम-12डी भरकर जमा करवाने का अंतिम दिन आज
नीमच 22 अप्रैल 2024 जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने बताया कि, भारत निर्वाचन
आयोग द्वारा मतदान दिवस के कवरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकारों को पोस्टल बैलेट से वोट
डालने की सुविधा प्रदान की गई है। आयोग ने पत्रकारों के कार्य को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में
स्थान देकर यह सुविधा प्रदान की है। पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए आज 23 अप्रैल
2024 को कार्यालयीन समय में फॉर्म 12D भरकर अनिवार्य रूप से जमा करवाए। अतिम तिथि
23 अप्रैल 2024 के पश्चात फॉर्म 12D जमा नहीं कर सकेंगे और पोस्टल बैलेट की सुविधा नहीं
मिलेगी। जिन पत्रकारगणों, मीडिया बंधुओं ने जिला जनसंपर्क कार्यालय नीमच से फार्म-12डी एवं
प्राधिकार पत्र प्राप्त कर लिए है, वे अपना फार्म-12डी भरकर आज 23 अप्रेल 2024 को
कार्यालयीयन समय में अनिवार्य रूप से जमा करवाए। इसके पश्चात भरे हुए फार्म-12डी
स्वीकार नहीं किए जावेंगे। निर्धारित तिथि एवं समय पर फार्म-12डी जमा नहीं होने की स्थिति
में डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा नहीं मिलेगी।
यह सुविधा केवल उन पत्रकारों को मिलेगी, जिन्हें निर्वाचन कार्य के कवरेज हेतु भारत
निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकारपत्र जारी किया गया हो। चुनाव कार्य के कवरेज में संलंग्न
पत्रकार को अपना प्राधिकारपत्र लगाकर पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिये आवेदन करना
होगा। तय प्रक्रिया का पालन करने एवं प्राधिकार पत्र संलग्न करने पर संबंधित निर्वाचन
अधिकारी प्राधिकृत पत्रकार को पोस्टल बैलेट जारी कर उनसे मतदान करायेंगे।
-00-
-00-
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ग्रेडिंग में नीमच जिला प्रदेश के टाप थ्री जिलों में शामिल
नीमच 22 अप्रेल 2024, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित समस्त योजनाओं की ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया गया है। माह फरवरी 2024 की ग्रेडिंग म.प्र.शासनपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा 22 अप्रेल 2024 को जारी ग्रेडिंग में नीमचजिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा है। कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीगुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में नीमच जिला विगत दो वर्षो से टॉप में बना हुआ है। ग्रेडिंग सिस्टमके तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित समस्त योजनाओं की जिलेवारएवं संभागवार प्रगति का आंकलन किया जाता है, इसमें निरंतर शासन की योजनाओं कीलक्ष्यपूर्ति समय सीमा में किए जाने, तथा विभिन्न मापदण्डों के आधार पर प्रत्येक जिले कोअंक देकर रैकिंग का निर्धारण किया जाता है। अंको के आधार पर ओवरऑल जिले की ग्रेडिंगA+, 05 में से 4.38 औसत अंक प्राप्त कर, प्रदेश में नीमच जिला तृतीय रहा है। यह उक्तजानकारी एसीईओ जिला पंचायत नीमच श्री अरविंद डामोर द्वारा दी गई।
======================
छात्रों ने मतदाता जागरूकता चौपाल पर दिलाई मतदान की शपथ
नीमच 22 अप्रेल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान में जन
अभियान परिषद मनासा के समाज कार्य पाठ्यक्रम के छात्र गिरधारी लाल धनगर,कृष्ण धनगर
और ईश्वर बागवान ने सोमवार को ग्राम दूधलाई के कालेश्वर महादेव मंदिर पर ग्रामीणों की
मतदाता जागरूकता चौपाल पर शतप्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई।
-00-
नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने न्यायिक अधिकारीगणों के साथ बैठक सम्पन्न
नीमच 22 अप्रेल 2024, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक
सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार नीमच जिले में 11 मई, 2024 को नेशनल लोक
अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में लंबित
समस्त श्रेणी के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। जिस हेतु सोमवार 22
अप्रैल, 2024 को दोपहर 2 बजे से माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री सुशांत
हुद्दार एवं सचिव जिला प्राधिकरण श्रीमती नजमा बेगम द्वारा जिले के समस्त न्यायाधीशगणों
के साथ ऑफलाईन एवं ऑनलाईन मध्यम से बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिले के समस्त न्यायालयों द्वारा उक्त नेशनल लोक अदालत में निराकरण हेतु
विभिन्न प्रकृति के लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण रखे गये। इस संबंध में प्रधान जिला
न्यायाधीश द्वारा न्यायाधीशगणों से चर्चा में बताया कि लंबित प्रकरणों में समझौते की
सम्भावना को देखते हुये पक्षकारों को सूचना पत्र जारी किये जावे। समझौता योग्य प्रकरणों में
पेशी पर आने वाले पक्षकारों को लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण से होने वाले
लाभ के बारे में अवगत कराये। संबंधित प्रकरणों में यदि आवश्यक होतो तो प्रीसिटिंग बैठकों का
आयोजन करें। पक्षकारों के हितों को प्राथमिकता दें।
बैठक में जिला एवं तहसील मुख्यालय से समस्त न्यायाधीशगणों ने सहभागिता की।
उल्लेखनीय है कि 11 मई 2024 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला
मुख्यालय नीमव सहित तहसील मुख्यालयों मनासा, जावद एवं रामपुरा में भी किया जा रहा है।
-00-