मंदसौरमध्यप्रदेशराजनीति
कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जंर कृषि मंडी पहुंचे, किसानो एवं व्यापारियो से की मुलाकात

मंदसौर। लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने सोमवार को पिपलिया में कृषि उपज मंडी पहुंच किसानो एवं कृषि उपज से जुडे व्यापारिक बंधुओ से चर्चा की। इस दौरान उनके साथ विधानभा प्रत्याशी रहे श्री परशुराम सिसोदिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, वरिष्ठ नेता श्री मोहनलाल गुप्ता, श्री विजेश मालेचा, कांग्रेस नेता श्री तुलसीराम पाटीदार, श्री बाबु खां, श्री मुकेश निडर सहित अनेक कांग्रेस नेतागण साथ थे।
श्री गुर्जर ने पिपलिया कृषि उपज मंडी में अपनी उपज बेचने आये किसानो से चर्चा करते हुये कहा कि लगातार किसानो की उपज की लागत बढी है लेकिन उस लागत की तुलना में किसानो की उपज का दाम नही मिलता है। मंदसौर संसदीय क्षेत्र का किसान परिश्रमी एवं उन्नतशील है। सरकार सिर्फ एमएसपी पर बात करती है लेकिन उसे ठोस आधार नही देती है। अगर हमारी केन्द्र में सरकार आती है तो हम किसानो को कानूनी रूप से एमएसपी का अधिकार दिलवायेगे। उन्होनें किसानो स्मरण कराते हुये कहा कि हमने पहले भी 72 हजार करोड के कर्ज माफ किये है और पुनः किसानो को कर्ज के बोझ से बाहर निकालेगे।
अनेक व्यापारिक बंधुओ के प्रतिष्ठान पर पहुंचे
पिपलिया कृषि उपज मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर का अनेक व्यापारिक प्रतिष्ठानो पर स्वागत किया गया। इस दौरान व्यापारिक वर्ग के प्रतिनिधियो से चर्चा के दौरान उन्होेनें कहा कि वर्तमान में सरकार की नितिया सिर्फ उन लोगो के लिये बेहतर है जो उन्हें बडा चंदा देते है, बाकी छोटे स्तर पर व्यापारी वर्ग दबाव एवं भय के माहौल मे व्यापार करता है। किसान और व्यापारी एक दुसरे के पुरक है, अगर आप सभी का आर्शिवाद मिलता है तो हम आने वाले समय में व्यापारियो को भय मुक्त व्यापार करने का वातावरण उपलब्ध करायेगे।
श्री गुर्जर ने पिपलिया कृषि उपज मंडी में अपनी उपज बेचने आये किसानो से चर्चा करते हुये कहा कि लगातार किसानो की उपज की लागत बढी है लेकिन उस लागत की तुलना में किसानो की उपज का दाम नही मिलता है। मंदसौर संसदीय क्षेत्र का किसान परिश्रमी एवं उन्नतशील है। सरकार सिर्फ एमएसपी पर बात करती है लेकिन उसे ठोस आधार नही देती है। अगर हमारी केन्द्र में सरकार आती है तो हम किसानो को कानूनी रूप से एमएसपी का अधिकार दिलवायेगे। उन्होनें किसानो स्मरण कराते हुये कहा कि हमने पहले भी 72 हजार करोड के कर्ज माफ किये है और पुनः किसानो को कर्ज के बोझ से बाहर निकालेगे।
अनेक व्यापारिक बंधुओ के प्रतिष्ठान पर पहुंचे
पिपलिया कृषि उपज मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर का अनेक व्यापारिक प्रतिष्ठानो पर स्वागत किया गया। इस दौरान व्यापारिक वर्ग के प्रतिनिधियो से चर्चा के दौरान उन्होेनें कहा कि वर्तमान में सरकार की नितिया सिर्फ उन लोगो के लिये बेहतर है जो उन्हें बडा चंदा देते है, बाकी छोटे स्तर पर व्यापारी वर्ग दबाव एवं भय के माहौल मे व्यापार करता है। किसान और व्यापारी एक दुसरे के पुरक है, अगर आप सभी का आर्शिवाद मिलता है तो हम आने वाले समय में व्यापारियो को भय मुक्त व्यापार करने का वातावरण उपलब्ध करायेगे।