सिर्फ 8 घंटे में कर दी 4 ट्रॉली कचरे की सफाई

//////////////
गरोठ। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई गरोठ के गोदग्राम साठखेड़ा में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवकों ने वाद्य यंत्रों के साथ एनएसएस गीत गाते हुए प्रभात फेरी निकाली। उसके पश्चात वह्द स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए परियोजना कार्य के दौरान ग्राम स्वच्छता में बस स्टैंड साठखेड़ा, शासकीय स्कूल मार्ग, राम मंदिर गली, खेड़ापति बालाजी मंदिर के समीप के क्षेत्र में सफाई की। ग्राम स्वच्छता अभियान के दौरान 1 दिन में स्वयंसेवको ने 4 क्विंटल से अधिक कचरे को एकत्र किया एवं ग्रामीणों के घर-घर जाकर स्वच्छता बनाए रखने की विनती की एवं अपनी गली, मोहल्ले एवं आस-पास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी एबी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला कार्य किया। साठखेड़ा गांव के बीचों बीच खाली पड़ी जमीन पर बरसों से प्लास्टिक की थैलियांँ, कांच की शीशियाँ, लकड़ी, पत्थर, सुइयांँ गंदगी एवं ढेर सारा कचरा जमा हुआ था, जिसे स्वयंसेवकों ने खोद-खोद कर निकाल डाला और देखते ही देखते पूरी कचरे वाली जमीन को साफ और समतल जमीन में बदल दिया जिसे देखकर गांव के सभी लोगों ने दांतों तले उंगलियांँ दबा ली एवं सभी स्वयंसेवकों की भूरि -भूरि प्रशंसा की। लोगों ने वादा किया कि दोबारा वे इस तरह से खुले में कचरा नहीं फेंकेंगे। साफ सफाई के इस वृहद अभियान में कुछ लोगों ने जागरूकता दिखाई, तो कुछ लोग उदासीन दिखाई दिए, लेकिन फिर भी स्वयंसेवकों के जोश में कोई कमी नहीं आई और वे अपना काम पूरा कर ही अपने कैंप में लौटे।