अपराधझाबुआमध्यप्रदेश

झाबुआ मोबाइल पर कॉल कर फिरौती की राशि की मांग की जाकर ब्लैकमेल करने का मामला

संजय व्यास

झाबुआ- पूर्व विधायक की पत्नी को ब्लैकमेल कर 200000 की फिरौती मांगने का मामला सामने आने पर पुलिस एवं युति के परिवार के लोगों द्वारा आरोपियों को बुलाए गए मौके से पकड़ा गया मामला इस प्रकार है की पूर्व विधायक की पत्नी को अपने निजी मोबाइल नंबर पर कॉल आया जिसमें उक्त नंबर से कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम सौरभ सोनी एडवोकेट बोल रहा हूं एवं पूर्व विधायक की पत्नी को धमकी देकर कहा की आपके द्वारा खयडू बड़ी निवासी कुलदीप पिता भवर सिंह से अभद्रता की गई है आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी मध्य प्रदेश शासन पहले से ही पटवारीयो पर तहसीलदार खिलाफ है और बहुत सख्त है सीएम साहब भी पटवारी को किसी भी कीमत पर नहीं बक्श रहे हैं ऐसा कह कर पूर्व विधायक की पत्नी को धमकाया गया पूर्व विधायक की पत्नी को बार-बार फोन लगाकर₹200000 की फिरौती लेकर राजगढ़ आने को कहा गया वह आधार कार्ड आईडी कार्ड लेकर आने को भी कह रहा था तब जाकर महिला को एहसास हुआ कि यह झाबुआ निवासी एडवोकेट नहीं है बल्कि कोई और है जो मुझे ब्लैकमेल करना चाहता है तब संबंधित व्यक्ति की वास्तविकता जानने के लिए मोबाइल रिकॉर्डिंग की गई एवं पूर्व विधायक की पत्नी द्वारा उसे कहा गया कि मेरे व्यक्तिगत गाड़ी से राजगढ़ आउंगी तो उसके द्वारा कहा गया कि आप बस से आना मैं खुद भी बस से जा रहा हूं सरदारपुर कोर्ट में मेरा एक प्रकरण निपटाना है तो आप राजगढ़ आ जाना मैं वहीं से आपको रिसीव कर लूंगा क्योंकि आजकल एक्सीडेंट बहुत हो रहे हैं तो किसी गाड़ी से नहीं आना बस से आना फिर दोबारा मुझे मेरे पर्सनल मोबाइल पर कॉल आया राजगढ़ जो की धार जिले में आता है वहां पर पहुंच कर मुझे ₹200000 दे देना। पूर्व विधायक की पत्नी यहां पर पहले से ही पुलिस को सूचना दे दी थी और अपने साथ दो पुलिस झाबुआ कोतवाली से अपने साथ लेकर आरोपियों के बुलाए गए ठिकाने पर जाकर आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ कर झाबुआ थाना लाया गया है उक्त आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया।

सरहनी कार्य में अर्जुन आरक्षक बेच नo 42 एवं सुरेश बामनिया बेच नo 299 की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}