वायडी.नगर पुलिस नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब व आरोपी को किया गिरफ्तार

मंदसौर – पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं अति. पुलिस अधीक्षकश्री गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा श्री संदीप सिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के नेतृत्व मे नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब व आरोपी को किया गिरफ्तार ।
21.08.2023 को सूचनाकर्ता आशीया बी पिता शकुर हुसैन सुसाडिया उम्र 34 वर्ष निवासी हाजी कालोनी मंदसौर द्वारा अपनी बहन की नाबालिग बालिका के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी रिपोर्ट पर से थाना वायडी.नगर मंदसौर पर अपराध क्रमांक 408/2023 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना श्री सतनाम सिह नगर पुलिस अधीक्षक मन्दसौर व थाना वायडी नगर की टीम द्वारा सायबर सेल से तकनिकी विश्लेशण लेकर अपने मुखबीर एवं व्यवसायिक कोशलता का उपयोग कर नाबालिग बालिका की हर संभावित स्थानो संदेही जावेद के परिवारजनो मे समय समय पर तलाश की गई। दिनांक 28.02.24 को मुखबिर सुचना व टावर लोकेशन के आधार पर सुचना मिलने पर तत्काल मय फोर्स के टीम बताये गये स्थान पर रवाना की गई जहा से नाबालिग बालिका (उम्र 15 वर्ष 07 माह) को दस्तयाब किया व आरोपी जावेद पिता बाबुखां मेवाती उम्र 20 वर्ष निवासी जयपुरा थाना नईआबादी मन्दसौर को गिरफ्तार किया गया । आरोपी जावेद ने नाबालिक बालिका को अपने साथ भगा कर ले गया तथा कई दिनो तक पत्नि बनाकर रखा और उसके साथ कई बार बालात्कार (संभोग) किया जिससे आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुध्द धारा 376,376(2)एन ,5एल /6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया बाद आऱोपी को माननीय न्यायालय मन्दसौर मे पेश किया गया है ।
गिरफ्तार शुदा आरोपी – जावेद उर्फ डोन पिता बाबु खां मेव उम्र 20 वर्ष निवासी जयपुरा थाना नई आबादी मन्दसौर (म.प्र.)
सराहनिय कार्यः- श्री सतनाम सिह नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर , निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया, निरीक्षके रानी बेग पुलिस लाईन मन्दसौर, सउनि सतीश हरित , प्रआर. 494 दिनेश धाकड, म.प्रआर. 269 उमा कुंवर, प्रआर. 476 मुकेश दिया , प्रआर. 28 कौशल प्रताप सिह, प्रआर. 73 पुष्पेन्द्र सिह नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मन्दौसर , आर. 807 कन्हैयालाल मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।