मंदसौरमध्यप्रदेश

भगवान महावीर स्वामी ने समाज को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया है

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर सांसद गुप्ता ने मंदसौर, नीमच, जावरा चल समारोह की सहभागिता समाजजनों को दी बधाई
सांसद सुधीर गुप्ता ने कुकडेश्वर मंडलम में किया जनसंपर्क, सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा मोदी जी के नेतृत्व में दस वर्षो में संसदीय क्षेत्र में हर क्षेत्र में विकास के कई किर्तिमान स्थापित किए
मंदसौर। भगवान महावीर स्वामी ने समाज को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया है। उन्होने पुरे विश्व में अहिंसा परमो धर्म का संदेश दिया है। भगवान महावीर का आत्म धर्म जगत की प्रत्येक आत्मा के लिए समान था। उनका कहना था कि हम दुसरों के प्रति भी वहीं व्यवहार व विचार रखे जो हमें अपने स्वयं को पसंद हो।यही उनका जियो और जिनेदो का सि़़द्धांत है। यह बात सांसद सुधीर गुप्ता ने भगवान महावीर जयंती पर आयोजित चल समारोह के दौरान कही।सांसद सुधीर गुप्ता ने महावीर जयंती के अवसर पर मंदसौर सकल जैन समाज द्वारा आयोजित चल समारोह के साथ नीमच और जावरा में आयोजित समारोह में सहभागिता कर समाजजनों को बधाई दी। नीमच में जैन संत के प्रवचन श्रवण कर लाभ लिया।
रविवार को सांसद सुधीर गुप्ता ने कुकडेश्वर मंडल के कडीखुर्द, फुलपुरा, कुण्डालिया, हतुनिया, बरलई, नलवा, तलाउ, खेजडी, महेश पुरिया, भाटखेडी खुर्द, हनुमंतिया, फोफलिया, हामाखेडी, ननोर और रतनपुरा में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा मंदसौर नीमच संसदीय ़क्षेत्रा में दस वर्षो में विकास के कई किर्तिमान स्थापित किए है। रेलवे में नीमच बडी सादडी दोहरीकरण, विघुतीकरण, ओवर ब्रिज,अंडर ब्रिज, मेडिकल काॅलेज,सिंचाई परियोजना, प्रधानमंत्री सडक योजना,उज्जवला योजना, शिक्षा के क्षेत्र में केन्द्रिय विघालय का निर्माण, नीमच मनासा मार्ग का निर्माण,नीमच व जीरण में सीएम राईज स्कूल छा़त्रावास भवन निर्माण जैसे कई कार्य इन दस वर्षो में किए है। आगे और भी मोदी जी के नेतृत्व में विकास की नई इबादत लिखी जाएगी।
मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में सांसद सुधीर गुप्ता जी ने संसदीय क्षेत्र में कई विकास कार्य किए है। 78 करोड की लागत से नीमच-मनासा मार्ग का निर्माण, भादवा माता-जवासा बोरदिया कला-झार्डा मार्ग के साथ अन्य क्षेत्रों में कई काम हुए है। इस बार फिर सांसद सुधीर गुप्ता को विजय बनाना है। भाजपा जिलाध्क्ष पवन पाटीदार ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में मेडिकल काॅलेज के साथ नर्सिंग काॅलेज, रेलवे का दोहरीकरण,नीमच सिंगोली गार्ग के उन्नयन के साथ हर क्षेत्र में सांसद सुधीर गुप्ता ने मोदी जी के नेतृत्व में कार्य किया है। इस दौरान विधानसभा प्रभारी हेमंत हरित, मंडल अध्यक्ष मदन रावत, कार्यक्रम प्रभारी वीरेन्द्र पाटीदार, आशीष सारडा, विजय शर्मा,उज्जवल पटवा, नरेन्द्र मालवीय मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}