भारत विकास परिषद गरोठ व रक्तदाता समूह के सयुक्त तत्वाधान मे रक्त दान शिविर

गरोठ — भारत विकास परिषद गरोठ व रक्तदाता समूह के सयुक्त तत्वाधान मे इंदिरा गाँधी जिला चिकित्सालय् के सहयोग से रक्त दान शिविर् शा चिकित्सालय् गरोठ मे सम्पन्न हुवा।
जिसमें 41 यूनिट रक्तदान हुवा।
शिविर का शुभारंभ विशेष अतिथि के रुप मे डॉ राकेश पाटीदार डॉ दशरथ सिंह राठौड़ डॉ संजय पजाबी भारत विकास परिषद के प्रन्तिय् प्रमुख नरेंद्र चौधरी, भारत विकास अध्यक्ष राधेश्याम सेठिया सचिव् हेमंत पाटीदार कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा , राजेश चौधरी, रक्तदाता समूह के मिथुन धनोतिया इंदिरा गांधी जिला हॉस्पिटल मंदसौर लैब टेक्नीशियन राजेंद्र सिंह कि उपस्थिति मेंभारत माता वह विवेकानंद जी के चित्र पर माल्याअर्पण व दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ हुआ।
सचिव हेमंत पाटीदार ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
इस अवसर पर राजेश चौधरी द्वारा देश् हमे देता सब कुच हम भी तो कुछ देना सीखे गीत के माध्यम से सेवा का संदेश दिया।इस अवसर पर भारत विकास परिषद के, चन्द्रेश गुप्त्ता, मुकेश धनोतिया, सत्यनारायण घड़िया , राजेश मांदलिया, महेश मांदलिया दीपक सेठिया, कैलाश चौधरी, , महेश मांदलिया, कैलाश घड़ियां ,अनिल व्यास , सोहन सोनी, अनिल संघवी ,रक्तदाता समूह से गोलू दानगढ़, राहुल सालवी, रवि मीणा दीपक दरबार रोहन काला शा हॉसपिटल् से सतीश शर्मा , मनोज शर्मा विमल मीणा , मुकेश गहलोत आदि उपस्थित हुवे।
शिविर में महेश मान्दलिया ने 57 वी बार रक्तदान किया, सतीश करमाकर ने 27 वी बार रक्तदान गया।, सर्वेश भाई ने 20 वी बार रक्तदान किया पंकज फरक्या ने भी कई बार हेमंत पाटीदार ने 5 वी बार रक्त दान किया प्रेम प्रकाश, अर्पित श्रीवास्तव, बलराम भगत, अग्रिम कुमावत, मध्य प्रदेश पुलिस पंकज जी, अमन जी, नंदकिशोर मीणा, नमित चौधरी, राकेश , अर्जुन सिंह, अर्पित , बलराम भगत, चमक पाटीदार, रविंद्र मालवीय, मनोज धनोतिया, राहुल प्रजापति, नंदनी पोरवाल, सुनील पाटीदार, पंकज फरक्या, पंकज कुमावत, शाहरुख इकबाल हुसैन, सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, वतन पाटीदार, राहुल सिसोदिया, जगदीश, निलेश धनोतिया, मयंक तिवारी, सर्वेश रसाल, महेश, सतीश करमरकर, जानकी लाल पाटीदार, राहुल पाटीदार, नवीन सोलंकी आदि द्वारा रक्त दान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सचिव हेमंत पाटीदार द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन राधेश्याम सेठिया द्वारा माना गया।