समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 07 अक्टूबर 2025 मंगलवार

////////////////////////
0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को 12 अक्टूबर को पोलियो की दवा पिलाए
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 6 अक्टूबर 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागृह में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भावांतर भुगतान योजना, पल्स पोलियो अभियान, सीएम हेल्पलाइन, खाद की उपलब्धता सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत सभी पात्र किसानों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए। पंजीयन केंद्र हमेशा सक्रिय रहें और पोर्टल में तकनीकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। मंडी स्तर पर समिति बनाकर उनकी बैठकें नियमित रूप से आयोजित करें। मंडियों में हेल्प डेस्क स्थापित करें तथा योजना संबंधी चेक लिस्ट चस्पा करें। साथ ही, मंडियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँ।
पल्स पोलियो अभियान के संबंध में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिले के 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को 12 अक्टूबर 2025 को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर ले जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाए। यदि कोई बच्चा 12 अक्टूबर को दवा नहीं पी पाता है, तो 13 एवं 14 अक्टूबर को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा दी जाए। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित की जाए और ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाए। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को पोलियो के खतरे से बचाने हेतु अभियान में सक्रिय भागीदारी प्रदान करें।
==============
किसान श्री हितेश पाटीदार को मिली 31 हजार की राहत
सरकार के सहयोग से फिर जगी उम्मीदों की फसल
मंदसौर 6 अक्टूबर 25/ मंदसौर जिले की दलौदा तहसील के ग्राम रिछा लाल मुंहा के मेहनती किसान श्री हितेश पाटीदार की सोयाबीन की फसल इस वर्ष पीला मोज़ेक रोग से बुरी तरह प्रभावित हुई थी। खेतों में हरी-भरी लहलहाती फसल अचानक पीली पड़ने लगी, जिससे उपज पर गहरा असर पड़ा। लगातार मेहनत और पूंजी लगाने के बावजूद फसल खराब हो जाने से श्री पाटीदार काफी चिंतित थे।
लेकिन किसान हितैषी राज्य सरकार ने उनकी चिंता को समझा। खेतों में सर्वे करवाकर 31 हजार रुपए की मुआवजा राशि हितेश पाटीदार को प्रदान की गई। यह राशि उनके लिए न केवल आर्थिक सहारा बनी, बल्कि एक नई उम्मीद का संचार भी किया।
श्री हितेश पाटीदार ने कहा, की सोयाबीन की फसल पीला मोजक रोग से खराब हो गई थी। हम बहुत परेशान थे, लेकिन सरकार ने हमारी चिंता की, सर्वे कराया और मुआवजा राशि दी। इसके लिए मैं मध्य प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हृदय से धन्यवाद करता हूं। सरकार ने किसानों के दर्द को सच में समझा है। ============
ग्राम खजुरी रुंडा में दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान अंतर्गत हुआ चौपाल का आयोजन
मंदसौर 6 अक्टूबर 25/ ग्राम खजुरी रुंडा में श्री चंदरसिंह सिसोदिया, विधायक गरोठ-भानपुरा ने पहुँचकर दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान में सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय पशुपालकों से संवाद कर उनके अनुभव सुने और उन्हें बेहतर पशुपालन व किसान कल्याण के उपायों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया।
विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि किसानों व पशुपालकों के साथ सीधे संपर्क स्थापित करना और उनकी समस्याओं को समझना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा लागू योजनाओं का लाभ सभी किसानों तक पहुँचाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर कृषि विभाग एवं स्थानीय प्रतिनिधियों की टीम भी उपस्थित रही और पशुपालकों को आवश्यक जानकारी एवं सहायता प्रदान की गई।
=============
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अंतिम चयन सूची का प्रकाशन किया गया
मंदसौर 6 अक्टूबर 25/ महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बी. एल. विश्नोई ने जानकारी दी कि जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के चयन हेतु पूर्व में प्रकाशित सूची के आधार पर प्राप्त आपत्तियों का निराकरण जिला स्तरीय आपत्ति निराकरण समिति द्वारा किया गया है। समिति के निर्णयानुसार अब अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्राप्त आपत्तियों की विधिवत जांच एवं परीक्षण के उपरांत पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से अंतिम निर्णय लिए गए हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि अंतिम प्रकाशित सूची का अवलोकन कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय, अनुविभागीय राजस्व कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं परियोजना कार्यालय में किया जा सकता है।
============
जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 8 अक्टूबर को
मंदसौर 6 अक्टूबर 25/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में 8 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1:00 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष मे आयोजित होगी।
============
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में कम्प्यूटर अकाउन्टिंग, इलेक्ट्रिशन और मोबाईल रिपेयरींग का निःशुल्क प्रशिक्षण
मंदसौर 6 अक्टूबर 25/ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर द्वारा पुरुषों हेतु निः शुल्क 38 दिवसीय कम्प्यूटर अकाउन्टिंग 30 दिवसीय इलेक्ट्रिशन (घरेलू विद्युत उपकरण सुधारना) 30 दिवसीय मोबाईल रिपेयरींग के प्रशिक्षण की ट्रेनिंग 08 अक्टुबर 2025 से प्रारंभ कर दि जाएगी। इच्छुक प्रत्याशी रजिस्ट्रेशन के लिएलिए अपने साथ दो फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, अंतिम मार्कशीट और बैंक खाते की डिटेल फोटो प्रति लेकर रजिस्ट्रेशन करवा लेवे। 18 से 50 वर्ष वाले प्रत्याशी ही इसमें रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
रजिस्ट्रेशन के लिए सर्किट हाउस के पहले नई आबादी पुलिस थाने के पास ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी) मोबाईल नंबर 6269058449 7999852839, 9111858590, 8435806297 पर कार्यालीन समय प्रातः 10 से 06 बजे तक संपर्क करें।
=============
भारतीय डाक विभाग की अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 14 दिसम्बर तक
मंदसौर 6 अक्टूबर 25/ डाकघर अधीक्षक द्वारा बताया गया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा “अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान” वर्ष 2025-26 के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 8 दिसम्बर 2025 तक किया जा रहा है | इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय “मेरे आदर्श का पत्र: Letter to my Role Model“ निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए रखी गई है, जिसमे अठारह वर्ष तक तथा अठारह वर्ष के अधिक की दो श्रेणियां रखी गई है। इन दो श्रेणियों में अंतर्देशीय पत्र (अधिकतम 500 शब्दों में ) एवं लिफाफा (अधिकतम 1000 शब्दों में) की दो उपश्रेणियां रखी गई है। हस्त लिखित पत्र हिंदी / अंग्रेजी में अधीक्षक डाकघर, मंदसौर संभाग, मंदसौर-458001 के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा हाथों-हाथ भेजा जा सकता है। पत्र में प्रतिभागी को उम्र के सम्बन्ध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा कि 1 सितम्बर 2025 को मेरी आयु 18 वर्ष से कम/अधिक है। मध्यप्रदेश परिमंडल से प्रत्येक उपश्रेणी के सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमश: रू. 25000/-, रु. 10000/- एवं रु. 5000/- से पुरुस्कृत किया जायेगा एवं चयनित पत्रों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जाएगा। महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक उपश्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमश : रू 50,000/-, रु 25000/- एवं रु 10000/-से सम्मानित किया जायेगा। पत्र पोस्ट करने की अंतिम तारीख 14 दिसम्बर 2025 रखी गयी है। इसके बाद पोस्ट किये गये पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। परिमंडल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का परिणाम 23 जनवरी 2025 तक घोषित किया जावेगा। परिमंडल प्रमुख श्री विनीत माथुर ,मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश परिमंडल,भोपाल ने मध्यप्रदेश के सभी नागरिको से “अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान” से जुड़ने की अपील की है।