समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 21 अप्रैल 2024 रविवार

————-
नपा के द्वारा बड़े नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ, प्रोकलेन व जेसीबी से की जा रही नालों की सफाई
====================
मोटरसायकिल चोरी करने वाले आरोपी को 06-06 माह के कारावास से दंडित किया
मंदसौर। माननीय न्यायालय श्रीमान काशीष माटा न्यायिक मजिस्टेªट महोदय मंदसौर }ारा आरोपी लाला उर्फ पंकज पिता बद्रीलाल डाबी, उम्र 28 वर्ष ,वं राजू उर्फ राजेश पिता कारूलाल मालवीय दोनों निवासीÛ.ा Û्राम बिल्लौद, जिला मंदसौर को 06-06 माह के कठोर कारावास से द.िडत किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा }ारा ?ाटना के संबंध में बताया कि दिनांक 21-07-2018 को फरियादी पान स्टील फैक्ट्री में सुपर वाईजर की पोस्ट पर पदस्थ था दिनांक 21-07-2018 को रा=ि में 08ः00 बजे अपने भाई सुनील की मोटरसायकिल बजाज प्लसर काले रंÛ की Ûेट के बाहर खड़ी करी थी रा=ि के 11ः00 बजे वापस मैन Ûेट के पास आकर देखा तो मेरी प्लसर Ûाड़ी नहीं थी, कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी मोटरसायकिल चुरा कर ले Ûया था। पुलिस }ारा धारा 379 भादवि के तहत् अपराध पंजीब} कर विवेचना में लिया Ûया। विवेचना के दौरान आरोपीÛ.ा लाला उर्फ पंकज पिता बद्रीलाल डाबी ,वं राजू उर्फ राजेश पिता कारूलाल मालवीय से मोटरसाकिल प्लसर जप्त की थी तथा उन्हें Ûिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया Ûया था तथा अपराध का अनुसंधानर्पू.ा कर अभियोÛ प= माननीय न्यायालय के सम{ा प्रस्तुत किया था। विचार के दौरान प्रकर.ा में न्यायालय के सम{ा अभियोजन अधिकारी }ारा रखे Ûये तथ्यो व तर्को से सहमत होकर सा{य के आधार पर माननीय न्यायालय }ारा आरोपीÛ.ा को दोषसि) किया। प्रकर.ा में अभियोजन का सफल संचालन सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री बलराम सौलंकी }ारा किया Ûया।
====================
मतदान का अधिकार सभी को बराबर मिला, उसका उपयोग जरूर करें : कलेक्टर
कलेक्टर ने ग्राम मुल्तानपुरा में चुनावी चौपाल आयोजित कर मतदाता को जागरूक किया
मंदसौर 20 अप्रैल 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं सीईओ जिला पंचायत कुमार
सत्यम ने ग्राम पंचायत मुल्तानपुर में चुनावी चौपाल आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए
जागरूक किया।
चुनावी चौपाल के दौरान स्वीप की तरह-तरह की गतिविधियां आयोजित की गई। साथ ही
छोटे-छोटे नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से, रोचक कहानियां बता कर मतदाता को जागरूक किया गया।
चुनावी चौपाल के दौरान मतदाताओं की सहभागिता हेतु चुनावी पाठशाला के माध्यम से उन्हें चुनाव
संबंधी आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया व उसके उपरांत *चुनावी क्विज* का आयोजन किया
गया और सही उत्तर देने वाले मतदाताओं को कलेक्टर द्वारा पेन देकर पुरुस्कृत किया गया।
कलेक्टर ने सभी जागरूक मतदाताओं से कहा कि 13 मई मतदान दिवस के दिन मतदान करें
और लोकतंत्र को मजबूत करें।
मतदाताओं को मतदान केंद्र पर सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही ऐसे बुजुर्ग
एवं दिव्यांग मतदाता जो मतदान केंद्र पर आकर मतदान नहीं कर सकते हैं। ऐसे मतदाता अपने घर पर
बैठे-बैठे आयोग द्वारा होम वोटिंगकी सुविधा दी गई है।
इसके लिए बीएलओ से संपर्क भी कर सकते हैं। सभी जागरूक मतदाताओं को किसी भी
प्रलोभन में न आकर, अपने विवेक से मतदान करना है और भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाना
है। 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं का, दिव्यांग मतदाताओं का कलेक्टर ने पुष्प
हारो से स्वागत किया। कलेक्टर ने अंत में सभी मतदाताओं से 13 मई के दिन मतदान करने के लिए
शपथ भी दिलाई।
=============
स्वीप गतिविधि अंतर्गत वुमन वोटर रन रैली का हुआ आयोजन
मंदसौर 20 अप्रैल 24/ स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री
कुमार सत्यम के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत वुमन
वोटर रैली का आयोजन किया गया है। स्वीप सहायक नोडल अधिकारी श्री पीसी चौहान द्वारा वुमन वोटर
रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली प्रात: 8 बजे महारानी लक्ष्मीबाई चौराहा संजीत
नाका मंदसौर से चौधरी कॉलोनी, कम्बल केंद्र होते हुए संजय गांधी उद्यान मंदसौर में रैली का समापन हुआ।
रैली समापन के दौरान उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मतदान की शपथ दिलाई गई।''हम, भारत के
नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक
परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण
रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए
बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। रैली के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री
लोकेश कुमार डाबी, जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र सिंह देवड़ा, स्कूल की छात्राऍं एवं आंगनवाड़ी
सहायिका उपस्थित थी।
==============
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 20 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
===============
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं का घर-घर जाकर किया जा रहा सम्मान
मंदसौर 20 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां
के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्ग
मतदाताओं का घर-घर जाकर सम्मान किया जा रहा है एवं उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा
है। उन्हें मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। उनको बताया जा रहा है कि वह बिना लाईन
में लगे मतदान कर सकते है उन्हे लाईन में लगने की आवश्यकता नहीं है। मतदान के माध्यम से जितनी
अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोकतंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो
सकेगा। मतदाता जागरूकता गतिविधियों अन्तर्गत जिले के ग्रामो में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ
दिलाई गई। सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में
अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को
बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म
व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग
करेगें ”।
=================
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जगह-जगह मतदाता जागरूकता के नारे लिखे गये
मंदसौर 20 अप्रैल 24/ स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के
निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री कुमार सत्यम के मार्गदर्शन में जिले में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के
लिए जगह जगह दिवार पर नारे लिखे जा रहे है, एवं मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
साथ ही गावं वालों को मतदान के बारे में जानकारी भी दी ज रही है। मतदाताओं को मतदान की शपथ
दिलाई गयी। शपथ लेते हुए सभी ने कहा कि, मैं भारत की/का नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते
हुए यह शपथ लेती/लेता हूं कि मैं, अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखूंगी/रखूंगा
तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग,
जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन
2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगी/करूंगा। शपथ की साथ ही ऐसे युवा मतदाता जिनकी उम्र 18
वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है। ऐसे युवा मतदाता से अपील की गई कि
वह फार्म 6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए।
==============
नामांकन के तीसरे दिन दो अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन प्राप्त हुए
मंदसौर 20 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मंदसौर
संसदीय क्षेत्र 23 के लिए नाम निर्देशन पत्र 25 अप्रैल 2024 तक निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। नामांकन
के तीसरे दिन 2 अभ्यथर्यिों ने तीन नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। जिसमें श्री सुधीर गुप्ता द्वारा 2 एवं श्री
सईद अहमद द्वारा 1 नाम निर्देशन प्रस्तुत किया गया।
नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। 26 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा
की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 13
मई को होगा। मतदान की मतगणना 4 जून को होगी।
================
लोकसभा निर्वाचन के लिये प्रस्तावित मदानकर्मियों का प्रशिक्षण 24 व 25 अप्रैल को
मंदसौर 20 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया
गया मंदसौर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लोकसभा निर्वाचन के मतदान के लिये प्रस्तावित मतदान कर्मियों (
मतदान अधिकारी क्रं 2 एवं क्रं 3) ईवीएम उन्मुखीकरण एवं ईडीसी के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया
गया है। प्रशिक्षण 24 एवं 25 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण 24 अप्रैल को
शासकीय महाविद्यालय मंदसौर, कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह, सीएम राइज विद्यालय भानपुरा, शासकीय
महाविद्यालय गरोठ, शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ, 25 अप्रैल को शासकीय महाविद्यालय मंदसौर,
कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह एवं शासकीय महाविद्याल गरोठ में आयोजित किया जाएगा।
================
बिना प्रमाणीकरण के विज्ञापन पर दंड
मंदसौर 20 अप्रैल 24/प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राजनीतिक विज्ञापनों को बिना प्रमाणीकरण के
प्रकाशित नहीं कर सकती है। केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 के अंतर्गत अधिनियम के प्रावधान
किसी भी केबल ऑपरेटर द्वारा उल्लंघन किए जाने पर अधिनियम की धारा 12 के प्रावधानों के उल्लंघन के
मामले में उपकरण जप्त करने के लिए प्रदान करती है इसी प्रकार अधिनियम की धारा 13 उपकरण जप्त और
सजा का प्रावधान है।
====================
इसीआई से अधिकृत पत्रकार गण पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए फॉर्म 12D भरकर जमा करवाए
फार्म 12D जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त कर, 22 अप्रैल तक जनसंपर्क कार्यालय मंदसौर में जमा करें
मंदसौर 20 अप्रैल 24/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविंद्र परमार द्वारा बताया गया कि, भारत
निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान दिवस के कवरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकार को पोस्टल बैलेट से वोट डालने
की सुविधा प्रदान की गई है। आयोग ने पत्रकारों के कार्य को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में स्थान देकर यह
सुविधा प्रदान की है। पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए 22 अप्रैल तक फॉर्म 12D भरकर जमा करवाए।
फार्म 12D जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त कर, 22 अप्रैल तक जनसंपर्क कार्यालय मंदसौर में जमा करें। 22 अप्रैल
के पश्चात फॉर्म 12D जमा नहीं कर सकेंगे और पोस्टल बैलेट की सुविधा नहीं मिलेगी। यह सुविधा केवल उन
पत्रकारों को मिलेगी, जिन्हें निर्वाचन कार्य के कवरेज हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र जारी
किया गया हो। चुनाव कार्य के कवरेज में संलग्न पत्रकार को अपना प्राधिकार पत्र लगाकर पोस्टल बैलेट से
मतदान करने के लिये आवेदन करना होगा। तय प्रक्रिया का पालन करने एवं प्राधिकार पत्र संलग्न करने पर
संबंधित निर्वाचन अधिकारी प्राधिकृत पत्रकार को पोस्टल बैलेट जारी कर उनसे मतदान करायेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक स्वास्थ्य, गृह (अग्निशमन सेवाएं), ऊर्जा विभाग
के अमले सहित निर्वाचन कार्य में मतदान दिवस के कवरेज में संलग्न भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी
प्राधिकार पत्रधारी पत्रकारों को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में अधिसूचित किया है। इसका आशय यह है कि सेवा
में रत रहने की वजह से कोई भी मतदान करने से वंचित न रहे। आयोग की मंशा के अनुरूप अधिसूचित
सेवाओं के व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे।
====================
अभ्यर्थी की अनुमति के बिना प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकेगा
मंदसौर 20 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन
सुनिश्चित कराने तथा निर्वाचन व्यय पर नियंत्रण हेतु विभिन्न स्तर पर कार्यवाहियां जारी है। कोई भी व्यक्ति,
संस्था द्वारा किसी अभ्यर्थी की बगैर अनुमति के उसके संबंध में प्रचार-प्रसार नहीं कर सकता है। प्रिंट मीडिया
में विज्ञापन (विज्ञापन हेतु अभ्यर्थी की अनुमति है तो निर्वाचन व्यय में जोड़ा जाएगा यदि सहमति नहीं है तो
171 H (आईपीसी) के तहत प्रकाशक के विरुद्ध अभियोजन किया जा सकता है) भारतीय दंड संहिता की
धारा 171 H के अनुसार चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की अनुमति के बिना विज्ञापनो पर किया जाने वाले व्यय
निषेध है।
================
बंसल ने दो दिवंगतों का एक साथ किया विधि – विधान से अंतिम संस्कार
रतन बाई सोनी के परिजनों ने किया अंतिम संस्कार से मना
शेरावाली सहित एक निर्धन युवक को मुखाग्नि बंसल ने दी
मन्दसौर। समाजसेवी, पार्षद सुनील बंसल द्वारा दो दिवंगतों का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया जिसमे एक वृद्ध महिला और एक निर्धन युवक था।
प्राप्त जानकारी अनुसार समाजसेवी सुनील बंसल के द्वारा दो जनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया जिसमे जनकुपुरा निवासी 55 वर्षीय वृद्ध महिला रतनबाई सोनी उर्फ (शेरावाली) और अलावदा खेड़ी निवासी अंबालाल सूर्यवंशी का आज अंतिम संस्कार एक साथ विधि विधान से किया।
=================
पेड न्यूज मामले का निर्णय
मंदसौर 20 अप्रैल 24/ इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया पेड न्यूज के मामले का निर्णय के लिए दो
संस्थाओं को पहुंचाती है। प्रेस से जुड़े हुए मामलों को (पीसीआई) प्रेस काउंसिल आफ इंडिया को भेजती है।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए मामलों को (एनबीएसए) नेशनल ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी को भेजती
है।
==================
महावीर जयंती पर नगरीय क्षेत्र में मांस की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध
मंदसौर 20 अप्रैल 24/ प्रदेश में 21 अप्रैल, 2024 रविवार महावीर जयंती के मौके पर नगरीय
क्षेत्र में संचालित मांस की दुकानें और पशुवध गृह बंद रहेंगे। इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास
विभाग ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये हैं।
====================
लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायत एवं जानकारी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
मंदसौर 20 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायतों के लिए कार्यालय कलेक्टर
भवन जिला मंदसौर के कक्ष क्रमांक 113 में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का
स्थानीय न . 07422- 235440, 235425 है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय हेल्पलाइन न. 1950 पर भी
संपर्क कर निर्वाचन संबंधी जानकारी ले सकते है, एवं शिकायत भी कर सकते है।
================
नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न
मंदसौर 20 अप्रैल 24/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
मंदसौर श्रीमती रेणुका कंचन की अध्यक्षता में 11 मई 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत
के सफल क्रियान्वयन के संबंध में एडीआर भवन मंदसौर में बैठक आयोजित हुई । नेशनल लोक अदालत की
सफलता सभी के सामूहिक प्रयास से ही संभव है, साथ ही उन्होंने यह भी व्यक्त किया कि धारा 138 चेक
बाउंस, दुर्घटना बीमा क्लेम मामले, माफीनामे योग्य आपराधिक प्रकरण, बिजली से संबंधित लंबित मामले
एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर उनमें अधिक से अधिक राजीनामे कराकर लोक अदालत
के सफल आयोजन हेतु समस्त आवश्यक प्रयास किए जाए । अधिवक्ता गण के द्वारा रखे गए मुद्दों को भी
संज्ञान में लेते हुए उनके त्वरित निराकरण के आदेश भी प्रसारित किए। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश
(एट्रोसिटी)/ नोडल अधिकारी नेशनल लोक अदालत श्री अजय कुमार सिंह, अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री
रघुवीर सिंह पंवार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सिद्धार्थ तिवारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित
थे।
====================
बड़े बालाजी को गुड़, चना, चिरांेजी दाने की 11 किलो की विशेष माला पहनाई
उज्जैन के कथा वाचक हरिओम उपाध्याय के मुखारविंद से प्रातः 11 बजे शुरू हुआ संगीतमय सुंदरकांड सायंकाल तक चलता रहा। भगवान राम व हनुमान के भजनों पर भक्त भक्ति में खूब झूमे। इस आयोजन के दौरान जो भी भक्त मंदिर आया वह सुंदरकांड की चौपाइयों में रम गया। भगवान बालाजी के अनुपम श्रृंगार के दर्शनार्थ भी दिन भर भक्तों की भीड़ उमड़ी। सायंकाल सुंदरकांड के पश्चात् महाआरती हुई व प्रसादी वितरण किया गया।
इस दौरान मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, सदस्यगण विनय दुबेला, विनोद रूनवाल (ज्योतिष सलाहकार), नरेश चंदवानी, दिनेश जोशी, चौथमल शर्मा, विष्णु शर्मा, जितेन्द्र व्यास, राजाराम तंवर, अनिल सुराह, हेमन्त सुराह, महेंद्रसिंह सिसोदिया, अनूप माहेश्वरी, मुकेश कुमावत, कपिल सौलंकी, सज्जनलाल खमेसरा, शिवशंकर सोलंकी, रवि ग्वाला सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित रहे।
23 अप्रैल को 251 दीपक से होगी बालाजी की शाही महाआरती- मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि हनुमान जयंती के दिन 23 अप्रैल मंगलवार को सायं 7 बजे 251 दीपक के साथ बालाजी की शाही महाआरती होगी। इस दौरान मंदसौर के 151 ढोल, कोटा बूंदी की शहनाई, अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की पुष्प वर्षा व रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी एवं ख्यातनाम 501 कलाकारों द्वारा वाद्य यंत्र पर पर अपनी प्रस्तुति भी दी जायेगी। महाआरती पश्चात प्रसाद वितरण होगा।5 मई, रविवार प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक फतेहपुरिया अग्रवाल धर्मशाला बस स्टेण्ड मंदसौर पर विशाल शाही महाभण्डारा होगा व 18 मई, शनिवार को सायं 7 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन बालाजी मंदिर परिसर पुराना बस स्टैंड पर होगा। जिसके सूत्रधार राष्ट्रीय कवि मुन्ना बैटरी होंगे। इस कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवि काव्य पाठ करेंगे। इस दौरान स्व. श्री रामनारायण शर्मा काव्य अलंकरण सम्मान समारोह भी आयोजित होगा।
प्रकरण में आरोपी पंकज बागरी की और से सफल पैरवी अधिवक्ता श्री शैलेन्द्र कुमार जोशी, धर्मेन्द्रसिंह सिसोदिया के द्वारा की गयी।