मंदसौरमध्यप्रदेश
सांस्कृतिक धरोहर दर्शन यात्रा के 80 सदस्यीय दल ने भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किये

रोटरी विश्व का सबसे बड़ा संगठन
सांस्कृतिक धरोहरों व विरासतों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का लक्ष्य भी हमें रखना होगा- मण्डलाध्यक्ष श्रीमती रितु ग्रोवर
सांस्कृतिक धरोहरों व विरासतों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का लक्ष्य भी हमें रखना होगा- मण्डलाध्यक्ष श्रीमती रितु ग्रोवर
मन्दसौर। रोटरी मण्डल 3040 की सांस्कृतिक धरोहर दर्शन यात्रा ने भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किये। 80 सदस्यीय दल को संबोधित करते हुए रोटरी मण्डलाध्यक्ष श्रीमती रितु ग्रोवर ने कहा कि अनेकता में एकता ही हमारी सांस्कृतिक विरासत है इसे हमें सहेजना भी होगा। आपने बताया कि रोटरी विश्व का सबसे बड़ा संगठन है जो औरों की बेहतरी के लिये कार्य कर रहा है। आपने बताया कि मण्डल के 112 क्लबों में रोटरी क्लब मंदसौर सदस्यता की दृष्टि से चौथे पायदान पर है। मंदसौर क्लब श्रेष्ठ कार्य कर रहा है। भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर मन में शांति महसूस होती है। रोटरी मण्डल 3040 द्वारा इंदौर से नाथद्वारा दर्शन हेतु यात्रा का उद्देश्य शांति व भाईचारा को प्रोत्साहन देना है।
मंदसौर क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला आयकर अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि दीन दुखियों की सेवा में जो आनंद है वही जीवन की वास्तविक कमाई है। आपने कहा कि सभी को अपने नित्य रूटीन में सेहत का ध्यान रखना चाहिये तथा जरूरतमंद की जितनी हो सके मदद करना चाहिये।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए रोटरी अध्यक्ष पवन पोरवाल ने कहा कि यह यात्रा रोटरी मण्डल की इंटर डिस्ट्रिक्ट यात्रा है। तथा सभी रोटरी साथी इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित है। आपने कहा कि रोटरी क्लब मंदसौर सेवा के कई प्रकल्प कर रहा है। क्लब सीईओ रो. दिनेश जैन ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटे. मनोज चाण्डक ने कहा कि भगवान पशुपतिनाथ का मंदिर बहुत ही भव्य है और नेपाल से अधिक सुंदर है।
इस अवसर पर रोटरी मण्डल कार्यपालक सचिव दिप्ती कोठारी, अर्चना चांडक, एजी सुधीर लोढ़ा, एजी शरद गांधी, आगामी अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन, सचिव अनिल चौधरी, क्लब ट्रेनर प्रवीण उकावत, पूर्व अध्यक्ष कारूलाल सोनी, नरेन्द्र मेहता, राधेश्याम झंवर, राजेश सिंघवी, दिनेश रांका, बाबूलाल जैन, संजय गोठी, पिंकेश चेलावत, सौरभ तोमर, रितेश भगत, विवेक जैन, विवेक पोरवाल, पवन जैन (एच.एम.), रमेश पारिख, मनीष गर्ग, ओ.पी. गौड़, अजय नागोरी, शशिकांत जोशी, प्रेमेन्द्र चौरड़िया, सरोज पोरवाल, सोनू चौधरी, मीना पोरवाल, लीला सोनी, अमित छाबड़ा आदि उपस्थित थे।
रोटरी प्रार्थना का वाचन प्रवीण उकावत ने किया। रोटरी के जनक पाल हैरिस की जन्म जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण दिनेश रांका, सुधीर लोढ़ा, संजय गोठी आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन शरद गांधी ने किया। अंत में आभार सचिव अनिल चौधरी ने माना।
मंदसौर क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला आयकर अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि दीन दुखियों की सेवा में जो आनंद है वही जीवन की वास्तविक कमाई है। आपने कहा कि सभी को अपने नित्य रूटीन में सेहत का ध्यान रखना चाहिये तथा जरूरतमंद की जितनी हो सके मदद करना चाहिये।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए रोटरी अध्यक्ष पवन पोरवाल ने कहा कि यह यात्रा रोटरी मण्डल की इंटर डिस्ट्रिक्ट यात्रा है। तथा सभी रोटरी साथी इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित है। आपने कहा कि रोटरी क्लब मंदसौर सेवा के कई प्रकल्प कर रहा है। क्लब सीईओ रो. दिनेश जैन ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटे. मनोज चाण्डक ने कहा कि भगवान पशुपतिनाथ का मंदिर बहुत ही भव्य है और नेपाल से अधिक सुंदर है।
इस अवसर पर रोटरी मण्डल कार्यपालक सचिव दिप्ती कोठारी, अर्चना चांडक, एजी सुधीर लोढ़ा, एजी शरद गांधी, आगामी अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन, सचिव अनिल चौधरी, क्लब ट्रेनर प्रवीण उकावत, पूर्व अध्यक्ष कारूलाल सोनी, नरेन्द्र मेहता, राधेश्याम झंवर, राजेश सिंघवी, दिनेश रांका, बाबूलाल जैन, संजय गोठी, पिंकेश चेलावत, सौरभ तोमर, रितेश भगत, विवेक जैन, विवेक पोरवाल, पवन जैन (एच.एम.), रमेश पारिख, मनीष गर्ग, ओ.पी. गौड़, अजय नागोरी, शशिकांत जोशी, प्रेमेन्द्र चौरड़िया, सरोज पोरवाल, सोनू चौधरी, मीना पोरवाल, लीला सोनी, अमित छाबड़ा आदि उपस्थित थे।
रोटरी प्रार्थना का वाचन प्रवीण उकावत ने किया। रोटरी के जनक पाल हैरिस की जन्म जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण दिनेश रांका, सुधीर लोढ़ा, संजय गोठी आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन शरद गांधी ने किया। अंत में आभार सचिव अनिल चौधरी ने माना।