मंदसौरमध्यप्रदेशराजनीति

यह लोकसभा चुनाव लोकतंत्र की रक्षा का चुनाव है,भाजपा राज में व्यापारी, युवा,किसान, महिलाएं बहुत दुखी है – दिलीपसिंह गुर्जर

मन्दसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी  मन्दसौर का कार्यकर्ता मिलन समारोह संपन्न

मन्दसौर – लोकसभा चुनाव को लेकर  मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का कार्यकर्ता मिलन समारोह अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर की अगुवाई में संपन्न हुआ l  चिलचिलाती धूप के बीच शुरू हुए यह कार्यकर्ता सम्मेलन देर शाम तक चलता रहा ,जिसमें कई नेताओं कार्यकर्ताओ पार्टी के पदाधिकारी ने सहभागिता की  l  वही इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया  l  कार्यकर्ताओं ने  भी इस अवसर पर अपने सुझाव रखें । शहर ब्लॉक कांग्रेस के 11 मंडलम अध्यक्षगण, सेक्टर अध्यक्षगण,बी एल ओ,जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारीगण,पार्षद, पूर्व पार्षद गण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए ।
इस अवसर पर मंदसौर नीमच जावरा लोकसभा उम्मीदवार श्री दिलीप गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की सभी कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों का पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करें । देश में लगातार लोकतंत्र पर हमला हो रहा है यह चुनाव लोकतंत्र की रक्षा करने वाला चुनाव है । कार्यकर्ता पार्टी का घोषणा पत्र घर-घर पहुंचावे । उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में व्यापारी वर्ग, युवा वर्ग ,किसान वर्ग, महिलाएं बहुत प्रताड़ित हुई है । सभी कार्यकर्ता एवं पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी से कार्य करें  l मैं आपके बीच का ही हूं मैं आपके हर सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा l
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि जनता महंगाई से बहुत त्रस्त है , युवा बेरोजगार है  फसलों के भाव कम मिलने से किसान हताश है l इन  भाजपा के लोगों का एक ही काम झूठ बोलना,व भ्रम फैलाना है  l  पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी को घर-घर जाकर कांग्रेस कै घोषणा पत्र में  की गई जनहितेषी योजनाओं के बारे में बताएं l  आप ही कार्यकर्ताओं के बल पर मैं विधायक बना हूं और आप ही के बल पर सांसद भी जीतेगा तब हम दोनों एक और एक 11 बनकर जनता की अच्छे से सेवा कर पाएंगे और कार्यकर्ताओं का पूरे संसदीय क्षेत्र में मान सम्मान बहुत मजबूत होगा l
इस अवसर पर पूर्व मंत्री व लोकसभा प्रभारी श्री नरेंद्र नाहटा ने कहा कि हमें अपने वोटर पर ध्यान देने की आवश्यकता है, देश में प्रजातंत्र बचाना है l कार्यकर्ता अपने फील्ड में जीतने के उद्देश्य से कार्य करें l

पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते  हुए कहा कि वर्तमान वातावरण में कार्यकर्ता उत्साह से इस चुनाव में कार्य करें । संकल्प लेकर अपने उम्मीदवार को जितावे,केंद्र सरकार की नाकामियां जनता तक पहुंचाएं ।

कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई l
कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारती, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह गुर्जर, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख,जिला कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा, रविंद्र सिंह राका ,तरुण खींची, मोहम्मद खलील शेख, नोदराम गुर्जर, अजय लोढ़ा, कमलेश सोनी, सुरेश भाटी, राजेश फरक्या, अनीश खान, हेमंत शर्मा मुस्तफा कपाड़िया,  राजेश मंडवारिया , रमेश चंद्र सेठिया,  सुनील बसेरा ,सुनील शर्मा ,सतीश पाटील मुर्तजा घड़ियाली,  माजिद चौधरी, विश्वास दुबे डीगपाल सिंह भाटी, गोपाल सिंह गुर्जर,  सुभाष जैन , कैलाश मनवानी,  अनूप जोशी गोविंद सुरा, मंदसौर शहर ब्लॉक  कार्यवाहक अध्यक्ष अंबालाल हिंगोरिया, महिला नेत्रियों में श्रीमती अंजू तिवारी, बबीता सिंह तोमर, रफत पयामी, रूपल संचेती ,इस्टा भाचावत, अनीता भदोरिया, वर्षा सांखला आदि कई नेताओं संगठन के पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं  ने भी इस अवसर पर विचार रखें  l  इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होने वालों में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष यूनुस मेव,व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निर्विक रातडिया ,अजा विभाग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संदीप आईटी सेल अध्यक्ष योगेंद्र गौड़,मंडलम अध्यक्षगण में सर्वश्री रमेश बृजवानी राजनारायण लाड़, पंकज जोशी, दशरथ सिंह राठौड़, शुभम कुमावत, नितेश सती दासानी, विश्वनाथ सोनी वकार खान  महिला नेत्रियों में कुसुम विश्वकर्मा, सोनिया जैन, कुमकुम जैन,रीना बसेर साथ ही इस अवसर पर वरिष्ठ नेता विक्रम विद्यार्थी, अजय सिखवाल, राजेंद्र सेठिया, सुनील गुप्ता, शैलेंद्र गोस्वामी, अमीन खान,अभिषेक जैन, रमेश कामराज, मजहर खान, अकरम खान,सादिक गोरी, दीपक बसेर,  दिनेश यादव सागर अंसारी, साबिर हुसैन, कमल दरखूनिया, विपिन चपडोत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए ।
कार्यक्रम का संचालन मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने किया एवं आभार शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सलीम खान ने माना l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}