मनासा विधानसभा सहित नीमच जिले के साथ सौतेला व्यवहार हुआ- श्री दिलीपसिंह गुर्जर

कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मनासा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रो का किया सघन जनसंपर्क
मंदसौर। लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने शुक्रवार को मनासा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रो का सघन जनसंपर्क किया। कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मनासा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रो रूपावास, लोडकिया, नलखेडा, ढाकनी, अचलपुरा, अरनिया माली, लुमडी, जालीनेर, खेतपालिया, अल्हेड, पिपलिया रावजी, बालांगज, भाटखेडी, पडदा, रावतपुरा, नवलपुरा, खेडली, कंजार्डा, बरखेडा, चैकडी, बख्तूनी, धाकडखेडी आदी ग्रामो में जनसंपर्क करते हुये आमजन से आर्शिवाद लिया। इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री अनिल चैरसिया, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्री सीपी पालिवाल, वरिष्ठ नेता श्री मंगेश सिंघई, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री सुरेश धनगर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्री श्याम सोनी, श्री मंगल पाटीदार, वरिष्ठ नेता श्री कैलाश राठौर, जिला कांग्रेस महामंत्री श्री मनोहर सोनी, लोकसभा मिडीया प्रभारी एवं प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उनके साथ थे।
श्री गुर्जर ने ग्राम नलखेडा में चैपाल बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस का हाथ गरिबो के साथ रहा है। डाॅ मनमोहनसिंहजी की सरकार के समय मनरेगा योजना ने ग्रामीण क्षेत्रो के विकास में अहम योगदान दिया है। श्री गुर्जर ने कहा कि अगर राहुलजी गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार केन्द्र में बनती है तो परिवार की वरिष्ठ महिला को एक लाख रूपया महिला देगे, परिवार की अन्य महिलाओ को साढे आठ हजार रूपया प्रतिमाह मिलेगा। उन्होनें सांसद सुधीर गुप्ता पर आरोप लगाते हुये कहा कि उन्होने पिछले दस सालो में ग्रामीण क्षेत्रो की कोई सुध नही ली। नीमच जिले के साथ ही मनासा विधानसभा के साथ सांसद महोदय ने सौतेला व्यवहार किया है। अगर आपका आर्शिवाद मुझे मिलता है तो मै सीपीएस पध्दति को समाप्त करवारूंगा। किसानो को नये दस आरी के अफीम पट्टे दिलवाये जायेगे। आप सभी के सुख दुख में परिवार के सदस्य के रूप में सदैव साथ खडा रहूंगा
एनडीपीसी एक्ट की खामियो के कारण अनेक निर्दोष जेला में, सुधार के लिये कोशिश होगी
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की नितियो में खामियो का परिणाम संसदीय क्षेत्र के नागरिक भोग रहे है। अनेक निर्दोष किसान और युवा बिना ठोस कारणो के जेलो में बंद है। उन्होने धारा 8/29 की धारा में सुधार का भरोसा दिलाते हुये कहा कि अगर आपका आर्शिवाद मुझे मिला तो केन्द्र और प्रदेश सरकार पर दबाव बनाकर इस धारा में सुधार करवारूंगा जिससे निर्दोष नागरिको का जीवन बर्बाद नही हो।
इस दौरान चैपाल बैठको को नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री अनिल चैरसिया, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा, वरिष्ठ नेता श्री मंगेश सिंघई, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री सुरेश धनगर, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सीपी पालिवाल, जिला कांग्रेस महामंत्री श्री मनोहर सोनी, श्री कैलाश राठौर आदी ने भी संबोधित किया।
मनासा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रो में आगमन पर कांग्रेसजनो एवं ग्रामीणो द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर का आत्मीय भाव से स्वागत किया। आगमन पर विभिन्न स्थानो पर उनका साफा बांधकर एवं श्रीफल भेंटकर अपना समर्थन व्यक्त किया। पुरे दौरे के दौरान विभिन्न स्थानो पर विवाह समारोह के दौरान भी उन्होनें वर वधुओ को आर्शिवाद देते हुये कांग्रेस द्वारा जारी न्याय पत्र की उल्लेखनीय योजनाओ से अवगत कराया।
20 अप्रेल को कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर जावद विधानसभा क्षेत्र में
मंदसौर/नीमच। लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर 20 अप्रेल शनिवार को नीमच जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र का सघन जनसंपर्क करेगे। इस दौरान उनके साथ जावद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे श्री समंदर पटेल सहित क्षेत्र के ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षगण सहि वरिष्ठ नेतागण उनके साथ रहेगे।
लोकसभा मिडीया प्रभारी एवं प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी, नीमच जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री भगत वर्मा ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर सुबह 9 बजे उमर, 9.30 बजे जेतलिया, 10 बजे अथवा, 10.30 बजे ताल, 11 बजे परलई, 11.30 बजे कोज्या, दोपहर 12 बजे कछाला, 12.30 बजे सिंगोली, 1.30 बजे फुसरिया, 2 बजे बडी, 2.30 बजे धनगांव, 3 बजे थडोद, 3.30 बजे झांतला, 4 बजे कदवासा, 4.30 बजे धारडी, 5 बजे महपुरा पूरण, 5.30 बजे बिलखण्डा, 6 बजे कंुवर की खेडी, 6.30 बजे ढाबला कला, 7 बजे कांकरिया तलाई, 7.30 बजे मानपुरा, रात्री 8 बजे बोरदिया में जनसंपर्क करेगे।
अतः समस्त मोर्चा, विभागो, प्रकोष्ठो के पदाधिकारियो, मंडलम, सेक्टर के पदाधिकारियो के साथ ही आम कांग्रेसजनो से सादर अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में जावद क्षेत्र में आगमन पर श्री गुर्जर का आत्मीय भाव से अभिनंदन करे।