गरोठमंदसौर जिला
नवरात्रि के पावन अवसर पर नागदेव मन्दिर दुर्गावास पर लगीं रहीं भक्तों की भीड़

गरोठ – ढ़ाबला मोहन से कुछ हि दुरी पर स्थित चमत्कारिक स्थान नागदेव मन्दिर दुर्गावास पर प्रतिवर्ष नवरात्री मे चैत्र सुदी विजया दसमी पर मैला लगता हे जिसमे दुर-दराज से भक्त गण यहा नाग देवता के दर्शन करने आते हे। एसी मान्यता है कि यहा पर जहरिलें जानवर जैसे सांप वगैरा आदि के काटने पर उन्हे यहा पर लाते हे ,तो जहर तत्काल हि उतर जाता है। दुर्गावास से पैदल पैदल चलकर ढ़ोल धमाकों के साथ बाबजी का आगमन ढ़ाबला मोहन मे सरोवर के किनारे हुआ। जहा पर पुरी विधी विधान से पुजा अर्चना एवं आरती की गयी , इसके पश्चात बाबजी के द्वारा वेन कहे गये जिसमे छ:महिने आगे की पुरी बात कहि गयी। सुबह से हि भक्तो की भीड़ देखने को मिली, सैंकड़ो भक्तों ने किए नाग देवता के दर्शन एवं महा प्रसादी का लाभ लिया