मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर प्रांगण पर चूल का आयोजन हुआ संपन्न, धड़कते अंगारों पर आस्था वह विश्वास पड़ा भारी!

शामगढ़-नगर की आराध्य देवी नगर की धराणी राजराजेश्वरी मां महिषासुर मर्दिनी देवी के प्रांगण में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के नवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना व हवन कर आज चुल का शाम 6:00आयोजन किया गया सर्वप्रथम मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर के पुजारी बगदि राम जी पांडा चूल पर से निकले उसके पश्चात नगर के सैकड़ो युवा पुरुष बच्चे धधकते अंगारों पर माता की जय करो के साथ निकले
ऐसी मान्यता है कि जो भी स्त्री पुरुष बच्चे किसी भी कामना को लेकर इन धड़कते अंगारों पर से निकलते हैं तो माता उनकी सभी बुरादे पूरी करती है
धधकते अंगारों पर आस्था और विश्वास बड़ा भारी
आपको बता दे की महिषासुर मर्दिनी माता का यह मंदिर अति प्राचीन व चमत्कारी स्थान है यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दर्शनों को आते हैं और अपनी मनचाहे बड़ा पाते हैं
चुल कार्यक्रम के पश्चात
शाम 7:00 से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें नगर व आसपास के कई गांव से महिला पुरुष बच्चे भंडारे में हजारों की संख्या में पहुंचकर पहुंचकर प्रसाद पावन किया भंडारा देर रात तक जारी रहा