मल्हारगढ़मंदसौर जिला
मतदाता जन जागरूकता रैली निकाली गई

मल्हारगढ़। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर नगर में मतदाता जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को तहसीलदार ब्रजेश मालवीय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में सीएम राइज के विधार्थी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , विद्यार्थियों ने चौराहो नुक्कड़ नाटक मतदान करने का संदेश दिया वही मतदान को लेकर शपथ दिलाई गई व लोगो से संकल्प पत्र भराये गए । रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टेंड पहुँची यहां रैली का समापन हुआ।रैली में सीएमओ राजेश गुप्ता, परियोजना अधिकारी सन्तोष शर्मा,बीआरसी शिशिर विजयवर्गीय, नितिन शर्मा,कन्या उमावि के सदाशिव पंड्या व नप कर्मचारी, आंगनवाड़ी कर्मचारी व शिक्षकगण मौजूद थे।