मंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ जनसंवाद कार्यक्रम में अतिक्रमण, ओवर लोडिंग वाहनों पर कार्रवाई कि आदि की मांग, प्रशासन ने दिया कार्रवाई का भरोसा

//////////////////////

स्वच्छता सर्वेक्षण में सराहनीय कार्य पर भोपाल में सीतामऊ नपं अध्यक्ष का होगा सम्मान, उपस्थितजनों ने दी बधाई 

आगामी त्यौहारों में शांति व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई

सीतामऊ। पुलिस थाना क्षेत्र नगर सहित ग्रामीण अंचल के जन संवाद कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला के अतिथि में एवं तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा की अध्यक्षता में थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति द्वारा आयोजित की गई।

बैठक में लंबे समय से चली आ रही सार्वजनिक समस्याओं तथा वर्तमान में समस्याओं के समाधान और सुझाव को लेकर चर्चा की गई। जिसमें बस स्टैंड पर अतिक्रमण के साथ टू व्हीलर वाहन के साथ-साथ फोर व्हीलर वाहन भी खड़े कहीं पर भी खड़े कर देने से जगह की कमी के साथ-साथ दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता हैं ऐसी स्थिति नगर के महाराणा प्रताप लदुना चौराहे व लदुना, मंदसौर सुवासरा मार्ग पर भी वाहनों के खड़े करने कि समुचित व्यवस्था नहीं होने के साथ अतिक्रमण से अव्यवस्था देखने को मिलती हैं। इससे न केवल दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है बल्कि आवागमन भी बाधित रहता है। लदुना चौराहे पर सांकेतिक बोर्ड पर बेनर होर्डिंग लगाए जाने से अनजान लोगों राह भटक रहे हैं सांकेतिक बोर्ड पर होर्डिंग बैनर लगाने पर रोक लगायी जाए।साथ ही बिना नंबर के वाहनों या वाहनों पर लाइट न होने या कमजोर लाइट की वजह से वहां नहीं दिखाने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है इसको लेकर वाहनों पर रेडियम लगाए जाने तथा इसके साथ ही सुखले भूस्से के ओवरलोडिंग वाहन के दिन में सुबह 6:00 से रात की 10:00 तक आम जनों का आवागमन होता है इस दौरान वाहनों की संख्या अधिक होने और और लोडिंग वाहनों से निकलने में बहुत परेशानी होने के कारण प्रतिबंधित किए जाने की भी चर्चा की गई। जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र से आए सरपंच जनप्रतिनिधि गणमान्य जनों से भी चर्चा की गई जिसमें सार्वजनिक स्थानों जैसे स्कूल शमशान भूमि आदि पर अतिक्रमण हटाए जाने और उनके संरक्षण को लेकर चर्चा की गई इस अवसर पर तहसीलदार श्री वर्मा एवं थाना प्रभारी से प्रजापति ने सभी जनहित के कार्यों पर प्रशासन द्वारा प्रभावी रूप से सहयोग कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि, रमजान ,गुड़ी पड़वा, रामनवमी, ईद, इत्यादि धुम धाम से मनाए जाने के साथ ही लोकसभा निर्वाचन आहट के मध्य नजर लगाए जाने वाले प्रतिबंधात्मक आदेशों के पालन करने की समझाइए दी गई।

जनसंवाद बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला ने कहा कि सीतामऊ नगर परिषद 234 में नंबर से 33 वें नंबर पर स्वच्छता सर्वेक्षण में स्थान प्राप्त किया है जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 05 मार्च को नगर परिषद सीतामऊ को सम्मानित किया जाएगा। इस पर सभी उपस्थित जनों ने अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों को बधाई।

श्री शुक्ला ने कहा कि बस स्टैंड क्षेत्र में बढ़ रहे अतिक्रमण से निपटने के लिए सभी हाथ ठेला स्ट्रीट वेंडर व्यवसायियों आदि को सुव्यवस्थित करने के साथ ही आधार कार्ड के आधार पर एक व्यवसाय एक स्थान के रूप में पंजीयन कर व्यापार करने का स्टेट वेंडर कार्ड नगर परिषद द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे फालतू ठेला गाड़ियों को हटाने के साथ ही स्टेट वेंडर को अपना व्यवसाय अपने स्थान पर करने का स्थान उपलब्ध रहेगा। अध्यक्ष श्री शुक्ला ने तहसीलदार से एमपीआरडीसी के माध्यम से चौराहा पर सीतामऊ के पर्यटन एवं दार्शनिक स्थल तथा सड़क मार्ग कि जानकारी का एल डी बोर्ड लगवाने और मंदसौर सीतामऊ हाईवे सड़क पर स्कूल शासकीय विभाग आदि होने पर स्पीड ब्रेकर लगाने कि मांग कि।

विद्युत वितरण कंपनी के इंजीनियर श्री अमित शर्मा ने पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी देते हुए कहा कि यह बहुत ही बढ़िया योजना है इसमें सरकार द्वारा सोलर पैनल 1 किलोवाट बिजली का लगवाने पर 30 हजार रुपए तथा 2 किलोवाट पर 60 हजार रुपए और 3 किलोवाट या इससे अधिक पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है इसमें एक और बहुत बढ़िया फायदा यह है कि ट्रांसफर मीटर मिलेगा जिस दिन में आपकी सोर ऊर्जा से बिजली उपयोग होगी शेष बचत बिजली विधुत विभाग को सेव रहेगा यह बिजली रात्रि में उपयोग कि जा सकेगा। सरप्लस बिजली को कंपनी द्वारा पैसे दिए जाएंगे जो उपभोक्ता के बिजली बिल शुन्य के साथ आय का साधन भी बनेगा।

बैठक में आर आई श्री राजाराम पाण्डेय,भाजपा कांग्रेस नेता, पत्रकार, सरपंच जनप्रतिनिधि गण व्यापारी ,मुस्लिम समाज सदर एवं समाजसेवी पुलिस स्टाफ सहित आदि बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}