अपराधमंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ पुलिस ने एक्सप्रेस वें से दो पीकप दो ट्रक से वध हेतु ले जा रहे गौवंश को जप्त कर आरोपीयों को किया गिरफ्तार

 

सीतामऊ। सीतामऊ थाना पुलिस द्वारा दिल्ली बाम्बे एक्सप्रेस वे पर वाहन चैकिंग के दौरान चार प्रथक प्रथक वाहनो से अवैध रुप से गोवध हेतू परिवहन कर ले जा रहे गोवंश को आरोपीयों के कब्जे से जप्त किया गया । 17 अप्रैल बुधवार को मुखबीर सूचना के आधार पर उनि सतेन्द्र सैनी , उनि मांगीलाल चौहान प्रआर 241 प्रेमनारायण , प्रआर 421 योगेश यादव के द्वारा हमराह टीम की मदद से थाना सीतामऊ क्षेत्र मे सेदरामाता ग्राम के निकट स्थित दिल्ली बाम्बे एक्सप्रेस वें टोल नाके से दो पीकअप एमपी 45 जी 1157 , एमपी 45जी1687, आयशर वाहन क्रमांक एमपी 13जीए 2521व ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 09 एचजी 4723 से अवैध रुप से वध हेतु परिवहन किये जा रहे 35 केड़ो गौ वंश को आरोपी अकबर पिता गफुर खाँन उम्र 28 साल निवासी शामगढ़ थाना शामगढ़, मुन्ना पिता वारू भील उम्र 23 साल निवासी देधला थाना कल्याणपुरा झाबुआ, विनोद पिता अनसिंह सिंगाड़ उम्र 23 साल निवासी झावलिया थाना रायपुरीया जिला झाबुआ , मुन्नालाल पिता सुखलाल गवली उम्र 55 साल निवासी थांदला जिला झाबुआ के कब्जे से जप्त किये गये । वापसी पर आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा 4,6,9 म.प्र. गोवंश वध प्रतिषेध अधि. 11 डी पशु क्रुरता अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । सभी गोवंश के लिये चारे पानी की व्यवस्था करवा कर गोशाला मे सकुशल छुड़वाया गया ।उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी सीतामऊ उनि सतेन्द्र सैनी चौकी प्रभारी साताखेड़ी , उनि मांगीलाल चौहान प्रआर 241 प्रेमनारायण , प्रआर 421 योगेश यादव , आऱक्षक 868 नीतेश पँवार , सैनिक 1204 नरेन्द्र सिंह . सैनिक 1001 कृष्णपाल सिंह की विशेष भूमिका रही ।

वही आम जनता एवं सोशल मिडिया पर वायल वीडियो के अनुसार एक्सप्रेस -वे पर सेंदरा गांव के यहा बड़ी संख्या में गोवंश से भरी गाड़िया ग्रामीणों ने पकड़कर सीतामऊ पुलिस के हवाले की है जानकारी है की सभी गाड़िया सुवासरा पशु मेले से भरकर जा रही थी जिनके पास मेले की अनुमति है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}