स्वीप प्लान के अंर्तगत आईटीआई कॉलेज गरोठ में बनाया गया सेल्फी प्वाइंट

गरोठ-लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदाता जागरूकता अभियान अंर्तगत आई टी आई कॉलेज गरोठ में सेल्फी पॉइंट बनाया गया है | जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप यादव की प्रेरणा व सहायक रिटर्निंग अधिकारी गरोठ सी.एस.सोलंकी के मार्गदर्शन में स्वीप प्लान के अंर्तगत आई टी आई कॉलेज गरोठ में प्रशिक्षणार्थियों एवं मतदाताओं की जागरूकता हेतु आकर्षक सेल्फी पॉइंट बनाया गया है ।
कॉलेज प्राचार्य दीपक मुजावदिया ने जानकारी देते हुवे बताया कि यह सेल्फी पॉइंट प्रशिक्षणार्थियों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। मोबाइल के आने के बाद विशेषतः युवा वर्ग में सेल्फी का आकर्षण बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है । लोकतंत्र का सफलता में मतदान महत्वपूर्ण कारक है । संस्था में सेल्फी पॉइंट एवं पेम्पलेट चस्पा के माध्यम से जनमानस को मतदान के लिए प्रेरित करने का संस्था परिवार का प्रयास है ।
संस्था के छात्र मंगल सिंह ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं वरन कर्तव्य भी है। हमें मतदान जरूर करना चाहिए और अन्य लोगों को भी प्रेरणा देनी चाहिए छात्र सुनील अनुसार मतदान के महत्व को आम जनता तक पहुंचाने का भरसक प्रयास करेंगे ।